कृषि मशीनरी

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | new holland 4710 excel price

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर (new holland Excel 4710 Tractor) एक 47 HP का ट्रैक्टर है। इसमें 3 सिलेंडर और 2700 cc का इंजन दिया गया है।

new holland 4710 excel : न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की कीमत

new holland 4710 excel price: इन दिनों मार्केट में ट्रैक्टर (tractor) की कई कंपनियां है। लेकिन किसानों के लिए अच्छी ट्रैक्टर कौन सी है इसका पता बेहद जरूरी है। इन्हीं में न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर (new holland Excel 4710 Tractor) एक शक्तिशाली श्रेणी का ट्रैक्टर है, जिसमें कृषि के जुड़े सभी कार्यों को कुशलता पूर्वक करने की क्षमता है।

इस ट्रैक्टर को शक्तिशाली कार्य को करने के लिए तैयार किया गया है। क्योंकि यह ट्रैक्टर बेहद मजबूत और टिकाऊ है। न्यू हॉलैंड(new holland) का यह ट्रैक्टर अच्छे माइलेज के लिए भी जाना जाता है।  

तो आइए, द रुरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की कीमत (new holland 4710 excel tractor price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर (new holland 4710 excel)  पर एक नजर

कंपनी ब्रांड

न्यू हॉलैंड

मॉडल

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710

सिलेंडर संख्या

3

इंजन हॉर्स पावर

47 HP

गियर

8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स

ब्रेक

तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक

वारंटी

6000 घंटे या 6 साल

new holland 4710 excel price

6.70 लाख से 7.90 लाख* रुपए तक

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710  ट्रैक्टर की इंजन क्षमता

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर (new holland Excel 4710 Tractor) एक 47 HP का ट्रैक्टर है। इसमें 3 सिलेंडर और 2700 cc का इंजन दिया गया है और साथ ही इसमें इंजन रेटेड RPM क्षमता 2250 दी गई है। इसके अलावा इसमें एयर फिल्टर के लिए आयल बाथ टाइप प्री क्लीनर और  PTO HP 43 दी गई है, जो इसे एक बेहतरीन ट्रैक्टर बनाती है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर के खास फीचर्स

  • न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच दिए गए है।
  • यह ट्रैक्टर आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स  गियर बॉक्स के साथ दिया जाता है।
  • इस ट्रैक्टर में 75AH की बैटरी क्षमता दी गई है।
  • यह ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक के साथ आता है।
  • इसके अलावा इस ट्रैक्टर में पावर और मैनुअल स्टीयरिंग दोनों ऑप्शन दिए गए है, किसान अपनी जरूरत के अनुसार इसका उपयोग कर सकते है।
  • न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की आगे की तरफ अधिकतम स्पीड 33.24 किलोमीटर प्रति घंटा है और पीछे की तरफ इसकी स्पीड 10.88 किलोमीटर तक है।
  • इस ट्रैक्टर में 62 लीटर की डीजल टैंक क्षमता दी गई है।
  • न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर में 540 RPM RPTO GSPTO दी गई है।  
  • न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 का कुल वजन 2040 kg है और भार उठाने की अधिकतम क्षमता 1800 kg तक है।
  • इस ट्रैक्टर की मुख्य खासियत यह है कि यह आपको 2WD/4WD व्हील ड्राइव दोनों के साथ दिया जाता है।
  • किसानों की सुविधा के लिए इस ट्रैक्टर में टूल, टॉप लिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रा बार आदि सामान दिए गए हैं।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की वारंटी

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर (new holland Excel 4710 Tractor) पर कंपनी के द्वारा 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी दी जाती है, जो हर एक आम व्यक्ति के लिए होती है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर (new holland 4710 excel price) की कीमत

न्यू हॉलैंड कंपनी के ट्रैक्टर की कीमत (new holland company tractor price) किसानों के बजट में आसानी से फिट हो जाते है, जो इसके लिए किफायती होते है।

आपको बता दें, न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की कीमत (new holland Excel 4710 Tractor Price) 6.70 लाख से लेकर 7.90 लाख* रुपए तक है।

किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 कितने HP का ट्रैक्टर है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710  एक 47 HP का ट्रैक्टर है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710  ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?

उत्तर-  न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर में 62 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की कीमत 6.70 लाख से 7.90 लाख* रुपए तक है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर  में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।

Related Articles

Back to top button