काम की खबरकृषि मशीनरी

Sonalika di 745 iii sikander: सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर की कीमत और फीचर्स

आज हम सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी की 745 डीआई III सिकंदर मॉडल की कीमत और इसके मुख्य फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। 

Sonalika di 745 iii sikander: भारत में सोनालिका ट्रैक्टर का नाम अग्रणी ट्रैकरों में है। सोनालिका ट्रैक्टर की स्थापना 1969 ई. में हुई थी। यह भारत का स्वदेशी ट्रैक्टर है।

आज सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री केवल भारत ही नहीं अपितु विश्वभर के सैकड़ों देशों में होती है। इसके शक्तिशाली इंजन और परफॉर्मेंस के कारण किसान इसे ज्यादा पसंदीदा ट्रैक्टर है। 

आज हम सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी की 745 डीआई III सिकंदर मॉडल की कीमत और इसके मुख्य फीचर्स (Sonalika di 745 iii sikander price and features) के बारे में बता रहे हैं। 

यह ट्रैक्टर हल, कल्टीवेटर, रोटावेटर, वेटलैंड कल्टीवेशन, बुआई, थ्रेशर, आलू प्लांटर, ढुलाई, मल्चर, स्ट्रॉ रीपर, सुपर सीडर जैसे विभिन्न कृषि यंत्रों को बखूबी संचालित करता है। 

तो आइए, सबसे पहले सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर ट्रैक्टर पर एक नज़र डाल लेते हैं। 

सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर ट्रैक्टर पर एक नज़र

मॉडल 

745 डीआई III सिकंदर

एचपी श्रेणी

50 हार्सपावर

सिलेंडरों की संख्या

3

रेटेड आरपीएम 

1900

भार उठाने की क्षमता

2000 किलोग्राम

कल्च टाइप

सिंगल/डुअल

सोनालिका डीआई 745 III

6.95 – 7.32 लाख* रुपये

सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर 50 एचपी का ट्रैक्टर है। यह 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर को कई उपकरणों के साथ जोड़कर चलाया जा सकता है। किसान इसे इसके आकर्षक लुक और डिजाइन के लिए पसंद करते हैं।

इंजन

इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर और 50 एचपी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 1900 आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में वेट टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन की सेहत को अच्छा रखता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ 40.8 एचपी है। ब्रेक और

स्टीयरिंग

इस ट्रैक्टर में आयल इम्मरसेड ब्रेक/ड्राई डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें मैकेनिकल/पावर टाइप का स्टीयरिंग का विकल्प दिया गया है।

टैंक और गियर

इस ट्रैक्टर में 55 लीटर क्षमता का बड़ा ईंधन टैंक आता है। इसमें सिंगल स्पीड टाइप का पीटीओ भी दिया है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

हाइड्रोलिक्स

इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है।

पहिये और टायर

यह 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इसमें प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायरों का साइज 6.0 x 16 / 6.5 x 16 / 7.5 x 16 और पीछे के टायर 14.9 x 28 / 13.6 x 28 साइज में हैं।

सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर की कीमत

यह ट्रैक्टर बाजार में 6.95 से 7.32 लाख* रुपए के दाम में उपलब्ध है। सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर की यह कीमत राज्यों के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है। अतः आप अपने क्षेत्र में इसकी कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर्स से संपर्क करें।

ये तो थी, सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर की कीमत और मुख्य फीचर्स (Sonalika di 745 iii sikander price and features) की जानकारी। ऐसे ही ट्रैक्टर या कृषि मशीनरी संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button