काम की खबरबिजनेस आइडियासोशल मीडिया

ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं, यहां जानें 10 कारगर तरीके

जब आप गूगल पर किसी कीवर्ड (Keywords) को सर्च करते हैं तो गूगल आपको हजारों बेवसाइट सजेस्ट कर देता है। ये वेबसाइट एक तरह से ब्लॉग ही होते हैं।

Blogging se paise kaise kamaye: आज इंटरनेट की दुनिया लोग किसी भी जानकारी के लिए एक बार गूगल पर अवश्य आते हैं। जब आप गूगल पर किसी कीवर्ड (Keywords) को सर्च करते हैं तो गूगल आपको हजारों बेवसाइट सजेस्ट कर देता है। ये वेबसाइट एक तरह से ब्लॉग ही होते हैं जहां आप जानकारी को प्राप्त करते हैं। 

आज हम आपको द रूरल इंडिया पर ब्लॉग के बारे में विस्तार से बताएंगे। आपको बता दें यह वेबसाइट भी एक तरह का ब्लॉग ही है, जहां ग्रामीण विकास की तमाम जानकारियां पाठकों तक पहुंचाते हैं। 

तो स्वागत है आपका द रूरल इंडिया के ब्लॉग में, यहां हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगिंग क्या है (Blogging kya hai), ब्लॉगिंग कैसे करें (Blogging kaise kare) और ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं (Blogging se paise kaise kamaye)। 

ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की जानकारी
ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की जानकारी

हम आपको इस ब्लॉग में बहुत ही आसान भाषा में बताएंगे, ताकि आप Blogging से घर बैठे पैसे कमा सकें। 

सबसे पहले ब्लॉगिंग क्या है? जान लेते हैं।

ब्लॉगिंग क्या है? (Blogging kya hai)

ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट ही होता है, जहां लोग अपने विचारों को लिखकर शेयर करते हैं। जबकि यूट्यूब पर लोग वीडियो बनाकर अपने विचार या जानकारी शेयर करते हैं। नियमित रूप से ब्लॉग लिखने को ब्लॉगिंग कहा जाता है। 

आसान भाषा में कहें तो 

ब्लॉग से आप अपने विचारों को लाखों लोगों तक पहुँचा सकते हैं। आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते हैं, जैसे- टेक्नोलॉजी, फ़ूड रेसिपी, फिटनेस या जिस भी टॉपिक में आपका इंट्रेस्ट हो। 

ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमें आप लिखकर अपने नॉलेज को लोगों तक पंहुचा सकते हो। 

आप अपने ब्लॉग पर विज्ञान, टेक्नोलॉजी, खेल, फैशन, हेल्थ, ट्रैवेलिंग, और दूसरे टॉपिक्स पर भी लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें

इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर/मोबाइल

ब्लॉगिंग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की जरुरत होती है, ब्लॉग सेटअप करने और आर्टिकल्स को अपलोड करने के लिए। 

विषय या टॉपिक

आपको एक टॉपिक या नीच को चुनना होगा जिसमें आपका इंटरेस्ट है और जिस पर आप लिख सके। 

डोमेन (Domain)

सबसे पहले आपको एक डोमेन खरीदना होगा जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होगा। जैसे- www.theruralindia.in 

होस्टिंग (Hosting)

आपके ब्लॉग को ऑनलाइन दिखाने के लिए होस्टिंग की जरुरत होगी, जो एक वेबसाइट को इंटरनेट पर रखती है।

थीम (Theme)

एक अच्छी थीम को चुनना बहुत जरुरी है, क्योंकि थीम आपके ब्लॉग को अच्छा दिखाने में मदद करती है। 

SEO की जानकारी

SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) के बारे में जानकारी होना जरुरी है, क्योंकि यह आपके ब्लॉग को गूगल जैसे सर्च इंजन में दिखाने में मदद करता है।

राइटिंग स्किल

अच्छी राइटिंग आपके रीडर्स को समझने और पड़ने में मदद करेगी। और आपके ब्लॉग को बनाए रखने में भी मदद करेगी। 

कंसिस्टेंसी

ब्लॉगिंग में कंसिस्टेंसी बहुत इम्पोर्टेन्ट है, अगर आप कंसिस्टेंसी अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को पब्लिश करेंगे तो यह आपके ब्लॉग को ग्रोव होने और पैसे कमाने में भी मदद करेगी। 

मार्केटिंग

आपको ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए मार्केटिंग स्किल भी जरुरी है, ताकि आपका ब्लॉग ज्यादा लोगों के पास पहुँचे।

धैर्य

सफलता तक पहुँचने में समय लगता है, इसलिए पेशेंस रखना जरूरी है। यदि आपके पास इन चीजों का ज्ञान है तो आप ब्लॉग से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

आइए अब जानते हैं, Blogging से पैसे कैसे कमाए (Blogging se paise kaise kamaye)

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का तरीका (Blogging se paise kaise kamaye)

जब आपका ब्लॉग तैयार हो जाता है और नियमित रूप से पोस्ट लिखने लगते हैं तो आपके ब्लॉग पर लोग पढ़ने आने लगते हैं। इससे आपकी ब्लॉग की पहुंच लाखों लोगों तक पहुंचती है। अतः आप इन लोगों तक अपनी विज्ञापन या कुछ प्रोडक्ट खरीदने के लिए बैनर ऐड भी दिखा सकते हैं। 

जैसे कि आपने देखा होगा, अखबार में कई तरह की विज्ञापन निकलता है और अखबार के मालिकों को इन विज्ञापनों से अच्छी कमाई हो जाती है। इसी तरह आप भी ब्लॉग के माध्यम से लोगों को विज्ञापन दिखा सकते हैं। 

यहां हम आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के 10 तरीके बता रहे हैं, तो आइए जानें। 

  1. गूगल एडसेंस (Google Adsense)
  2. अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  3. स्पोंसरड पोस्ट (Sponsored Post)
  4. कोर्स बेचना (Course Selling)
  5. डिजिटल प्रोडक्ट बेचना (Digital Product Selling)
  6. ब्लॉग बेचना (Blog Selling)
  7. फ्रीलांसिंग करके (Freelancing)
  8. बैकलिंक्स देकर (Giving Backlinks)
  9. गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाए (Earn money from guest post)
  10. बैनर ऐड (Banner Ads)

1. गूगल एडसेंस (Google Adsense)

गूगल एडसेंस Bloggers को विज्ञापन के बदले पैसा देता है। यह पैसा आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक पर विज्ञापनों पर क्लिक के हिसाब से निर्धारित होता है। 

आप Google Adsense का यूज करके अपने ब्लॉग पर विज्ञापन (Ads) दिखा सकते हैं। जब लोग आपके ब्लॉग पर आते हैं और ऐड पर क्लिक करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं। यह एक आसान तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का, लेकिन आपको ब्लॉग पर अच्छी तरह से पोस्ट लिखने होंगे। 

2. ऐफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

आप जानना चाहते हो की Affiliate Marketing करके Blogging se paise kaise kamaye तो दोस्तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है। 

ब्लॉगिंग करने वाले लोग बिना ज्यादा मुश्किलों के अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले, आपको किसी ऑनलाइन कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। जिसमें आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगा। इस लिंक को अपने ब्लॉग के आर्टिकल में दे करके आप प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट कर सकते हैं।

अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उससे कुछ कमीशन मिलता है। इसलिए, एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है।

3. स्पॉन्सर्ड पोस्ट (Sponsored Post)

स्पॉन्सरशिप से ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है। जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है, तो कंपनियां और प्रोमोटर्स आपके साथ काम करने के लिए तैयार रहते हैं। 

कंपनी आपसे कहती हैं कि आप हमारे प्रोडक्ट के बारे में ब्लॉग पर लिखें और हम आपको पैसे देंगे। आपके ब्लॉग के पॉप्युलर होने पर आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, खासकर जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक होता है। स्पॉन्सरशिप से आपको अच्छी कमाई हो सकती है, और यह आपके ब्लॉग को और भी ग्रोव करने में मदद कर सकता है। 

4. कोर्स बेचकर (Course Selling)

आज के समय में कोर्स बेचकर Blogging करके पैसे कमाना एक बहुत अच्छा तरीका है। कुछ लोग अपने ब्लॉग के से ऑनलाइन कोर्सेस बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। इसके लिए, आपको अपनी स्किल और नॉलेज के हिसाब से कोर्स तैयार करना होगा।

कोर्स बनाने के बाद, आप उन्हें अपने ब्लॉग पर प्रमोट कर सकते हैं। यदि आपके कोर्स में दम है, तो आपके रीडर्स कोर्स को खरीदेंगे और आपकी कमाई बढ़ बढ़ेगी। 

5. डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर (Digital Product Selling)

आज के समय में, आपके पास एक ब्लॉग है तो आप आसानी से डिजिटल प्रोडक्ट्स को अपने रीडर्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। Blogging se paise kaise kamaye का यह एक अच्छा तरीका है अपनी कमाई को बढ़ाने का। 

आप अपने Niche के हिसाब से डिजिटल प्रोडक्ट्स को चुन सकते हैं, जैसे कि सॉफ़्टवेयर, वेब डिज़ाइन, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनिंग, और अन्य डिजिटल प्रोडक्ट्स, और उन्हें अपने ब्लॉग से प्रमोट करें।

आप अपने रीडर्स को उन प्रोडक्ट्स के यूज के बारे में जागरूक करें और उन्हें समझाएं कि कैसे वे उन्हें उनके फायदे के लिए यूज कर सकते हैं। इस तरीके से, आप अपने Blogging करियर को शुरू कर सकते है और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

6. ब्लॉग बेचकर (Blog Selling)

आप Blog को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। और इसे आप फ्लिप्पा जैसे प्लेटफार्म का यूज कर सकते है, जहां आप अपने ब्लॉग को लिस्ट करके उन्हें बेच सकते हैं। ब्लॉग बेचने के लिए आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना आना चाहिए।

अगर आपके पास एडसेंस अप्रूव्ड ब्लॉग्स हैं, तो आप उन ब्लॉग को ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं, क्योंकि बायर्स को ब्लॉग को स्टार्टिंग से शुरू करने में दिक्कत नहीं होती है और वे ब्लॉग से पैसे कमाने लग जाते है। 

इसके अलावा, आपके पास वेबसाइट बनाने और बेचने की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप अच्छी कीमत पर अपने ब्लॉग को बेच सकें।

7. फ्रीलांसिंग करके (Freelancing)

दोस्तो क्या आप जानते है की आप अपनी वेबसाइट से फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग जानना चाहते है की फ्रीलांसिंग करके Blogging kaise kare .आपको बता दे की आप जिस भी Niche पर अपनी वेबसाइट पर काम करते है जैसे, वेब डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग इनकी आप अपने ब्लॉग के माध्यम से सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।

आपको अपनी वेबसाइट पर एक अच्छा पेज क्रिएट करना है, और उस पेज पर हायर मी का ऑप्शन देना है, जिससे लोग आपको उनका काम करवाने या आपसे स्किल को सिखने के लिए कांटेक्ट कर सके। इसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है और एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं।

8. बैकलिंक्स देकर (Sponsored Backlinks)

बैकलिंक्स देकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना एक बहुत फेमस तरीका है। अगर आपके पास एक अच्छा ब्लॉग है, जिस पर अच्छा ट्रैफिक आता है, और आपके ब्लॉग का डोमेन और पेज अथॉरिटी भी अच्छा है, तो आप दूसरी वेबसाइट्स से बैकलिंक्स लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

दूसरे ब्लॉगर्स और कंपनियां आपसे कांटेक्ट करेंगी और आपके ब्लॉग पर अपने लिंक्स को डालने के लिए पैसे देंगी।

आपको ध्यान में रखना होगा कि आप अच्छी वेबसाइट को ही बैकलिंक दें, ताकि आपकी वेबसाइट को नुकसान नहीं पहुंचे और आप और ज्यादा पैसे कमा सकें। 

बैकलिंक्स देने के साथ-साथ आपके रीडर्स को भी यह फायदा होता है क्योंकि वे और जानकारी पढ़ सकते हैं। 

9. गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाए (Earn money from guest post)

गेस्ट पोस्ट करके Blogging se paise kaise kamaye जाते हैं, इसके बारे में हम आपको सरल तरीके से बताएंगे। जब आपके पास एक पॉपुलर और अथॉरिटी वाला ब्लॉग होता है, तो दूसरे ब्लॉगर्स आपसे गेस्ट पोस्ट करने के लिए रिक्वेस्ट करते है।

गेस्ट पोस्ट करने वाले ब्लॉगर्स आपके ब्लॉग पर एक आर्टिकल लिखकर देते हैं और आपको उस आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना होता है, उसके साथ में उनके ब्लॉग का लिंक भी देना होता है। 

इसके बदले में, इसके बदले में आप उनसे पैसे भी चार्ज कर सकते है। जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है, तो आपको और भी ज्यादा गेस्ट पोस्ट (Guest post) करने के लिए ऑफर मिल सकते हैं और आप इससे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

10. बैनर ऐड लगाकर (Banner Ads)

बैनर ऐड से Blogging se paise कमाना सरल और आसान है। इसके लिए पहले तो आपके पास एक अच्छा और आकर्षक ब्लॉग होना चाहिए जिसमें अच्छा ट्रैफ़िक हो। 

जब आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आते हैं, तो कंपनियाँ आपको आपके ब्लॉग पर Ad दिखाने के लिए कांटेक्ट करती हैं।

आप उनके लिए ब्लॉग में किसी जगह पर Ads दिखा सकते हैं, जिससे उनका Advertisement होता है और आपको इसके बदले में पैसे मिलते हैं। 

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को जादा पॉप्युलर बनाने की जरूरत होती है ताकि कंपनियां आपके ब्लॉग के बारे में जानें और ऐड आपके ब्लॉग पर लगवाएं। 

इस तरह आप बैनर ऐड से ब्लॉग्गिंग के जरिए अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

FAQs (Blogging se paise kaise kamaye)

प्रश्न – ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर – आप अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, खेल, हेल्थ या किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर या अपनी क्रीएटीवीटी से पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न – क्या ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए अच्छा टॉपिक चुनना जरूरी है?

उत्तर – हाँ, एक अच्छा और इंट्रेस्टिंग टॉपिक चुनना जरुरी है, जिस पर आपको नॉलेज है और आप लिख सकते है।

प्रश्न – ब्लॉग्गिंग में कितना समय लगता है?

उत्तर – आपके ब्लॉग को ग्रोव होने के लिए महीने से लेकर साल भी लग सकते हैं। यह सब आपकी मेहनत और स्किल पर निर्भर है। 

प्रश्न – ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते सकते हैं?

उत्तर – आप गूगल एडसेंस, स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स या अफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए, ताकि आपके एड्स या अफ़िलिएट लिंक्स पर लोग क्लिक करे। 

प्रश्न – ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

उत्तर- आपको एक डोमेन और होस्टिंग प्लान खरीदना होगा, जिससे आप अपने ब्लॉग इंटरनेट पर दिखा सके। इसके बाद आपको एक अच्छा टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप लिख सकें। 

ये तो थी, ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की जानकारी। ऐसे ही ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के लिए द रूरल इंडिया से जुड़े रहें। 

Related Articles

Back to top button