कृषिकृषि मशीनरी

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | new holland tractor 3230 nx price

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर बाजार में 5.99 लाख रुपए से 6.45 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी इस पर 6 साल की वारंटी देती है।

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की कीमत, मुख्य विशेषताएं और माइलेज, यहां जानें | new holland tractor 3230 nx price

new holland tractor 3230 nx price: यदि आप किसान हैं और 40 से 50 हार्सपावर की ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो हॉलैंड कंपनी की ट्रैक्टर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स (new holland tractor 3230 nx) 42 एचपी का ट्रैक्टर है, जो किसानों की हर आवश्यकताओं को पूरा करता है।

यह बेहतर माइलेज, उच्च इंजन क्षमता और आकर्षक डिजाइन के प्रसिद्ध है। इसे भारतीय किसानों की आवश्यकता के अनुसार बनाया गया है।

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की कीमत, मुख्य विशेषताएं और माइलेज जानें। 

ट्रांसमिशन की जानकारी

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में फुल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह सिंगल क्लच के साथ आता है। साथ ही इसमें ड्यूल क्लच का विकल्प भी दिया गया है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 34.5 किलोमीटर प्रतिघंटा है, वहीं रिवर्स स्पीड 3.61 – 13.24 किलोमीटर है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

ब्रेक-स्टीयरिंग 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में मैकेनिकल स्टीयरिंग दिया गया है। यह रियल आयल इम्मरसेड ब्रेक के साथ आता है। 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की इंजन 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स में 42 एचपी और 3 सिलेंडर का इंजन दिया गया है। इंजन रेटेड आरपीएम 2000 दी गई है। इसका पीटीओ पॉवर 39 एचपी है। इसकी ईंधन क्षमता 42 लीटर है। 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की टायर 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में आगे के टायर 6.0 x 16 और पिछला 13.6 x 28 साइज में आते हैं। साथ यह 2 डबल्यू डी व्हील ड्राइव के साथ आता है। इसकी कुल लंबाई 3270 एमएम है, वहीं चौड़ाई 1682 एमएम है।

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की हाइड्रोलिक क्षमता

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की हाइड्रलिक लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी (new holland tractor 3230 nx price and warranty) 

न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर भारतीय बाजारों में 5.99 लाख रुपए से 6.45 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी इस पर 6 साल या 6 हजार घंटे की वारंटी देती है।

👉 ट्रैक्टर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।

Related Articles

Back to top button