Dream11 se paise withdraw: ड्रीम 11 ऐप से पैसे कैसे निकालें? यहां जानें
इस ब्लॉग में हमको ड्रीम 11 ऐप से पैसे कैसे निकालें? की जानकारी देंगे, जिससे आप ड्रीम 11 से पैसा विथड्रा (dream11 se paise withdraw) कर सकें।
how to withdraw money from dream11: आजकल ड्रीम 11 ऐप बहुत ही लोकप्रिय है। इस ऐप के माध्यम से आप क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी की जानकारियों के साथ ऑनलाइन टीम बनाकर पैसा भी कमा सकते हैं।
आपको बता दें, ड्रीम 11 (dream11) ऐप एक ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग एप्लिकेशन है जो भारत में खेला जाता है।
ड्रीम 11 (dream11) ऐप एक प्लेयर फ्रेंडली ऐप है जिसमें आप क्रिकेट और अन्य मैच खेलकर पैसे जीत सकते हैं। इस ऐप में आप अपने खुद के टीम को बना सकते हैं और अन्य लोगों के साथ मुकाबला कर सकते हैं।
अगर आप भी ड्रीम 11 ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन टीम बनाकर मैच खेल रहे हैं, और आप पैसे कमा चुके हैं तो आपको अपने ड्रीम 11 ऐप से पैसे को विथड्रा (dream11 se paise withdraw) करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।
इस ब्लॉग में हमको ड्रीम 11 ऐप से पैसे कैसे निकालें (how to withdraw money from dream11)? की जानकारी देंगे, जिससे आप ड्रीम 11 से पैसा विथड्रा (dream11 se paise withdraw) कर सकें।
तो आइए जानें- ड्रीम 11 से पैसा विथड्रा कैसे करें (dream11 se paise kaise withdraw karen?)
ड्रीम 11 ऐप से पैसा निकालने का तरीका
ड्रीम 11 (dream11 app) पर जीते हुए धनराशि को आप अपने किसी बैंक एकांउट, पेटीएम, फोनपे या किसी यूपीआई पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बैध बैंक खाता जोकि आधारलिंक से जुड़ा होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास पैन कार्ड (PAN CARD) होना चाहिए। आपको बता दें, ड्रीम 11 ऐप आपको सीधे बैंक एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का आसान ऑप्शन देता है।
ड्रीम 11 से पैसे कैसे निकालें?(dream11 se paise kaise withdraw karen?)
ड्रीम 11 ऐप से जीते हुए पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको अपने ड्रीम 11 अकाउंट में लॉग इन (login) करना होगा।
- अपने अकाउंट में जाकर ‘वित्त’ या ‘वॉलेट’ का विकल्प चुनें।
- अब ‘निकासी’ (Withdraw Now) विकल्प का चयन करें।
- यहां, आपको निकालने के लिए उपलब्ध पैसे की राशि दर्ज करनी होगी।
- अपना बैंक खाता (Bank Account) जोड़ें जिसे आप पैसे निकालना चाहते हैं।
- निकासी अनुरोध सबमिट करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने सभी आवश्यक विवरण जैसे खाता संख्या, नाम आदि सही तरीके से दर्ज किए हैं।
- निकाली गई राशि को आपके बैंक खाते (Bank Account) में कुछ देरों के भीतर जमा किया जाएगा।
ध्यान दें, पैसे निकालने से पहले, ड्रीम 11 ऐप के नियम और शर्तों का पालन करना आवश्यक होता है। अतः बैंक खाते (Bank Account) में राशि जमा करने से पहले ड्रीम11 ऐप (dream11 app) के नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समझें।
आइए, अब ड्रीम 11 से पैसा विथड्रा (dream11 se paise withdraw) कैसे करें, विस्तार से समझें।
स्टेप्स 1- सबसे पहले ड्रीम 11 ऐप को ओपन करें, उसके बाद आप लेफ्ट साइड में ऊपर प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 2- यहां आपके सामने ड्रीम 11 ऐप (dream11 app) का साइडबार (Side bar) ओपन होगा, यहां पर My Balance वाले एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 3- यहां अब आपके सामने आपके बैलेंस का रिकॉर्ड दिखाई देगा। यहाँ जितनी धनराशि आप निकालना चाहते हैं ADD CASH बटन पर क्लिककर WITHDRAW INSTANTLY वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 4- जितनी धनराशि आपने जीती है या निकालना चाहते हैं उतने पैसे Amount में एंटर करें। आपको बता दें, ड्रीम 11 ऐप से आप कम से कम 100 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ रुपए तक निकाल सकते हैं।
स्टेप्स 5- इसके बाद कन्फर्म बटन का ऑप्शन आएगा, यहां आप सही में पैसे निकालना चाहते हैं, या नहीं पूछा जाएगा। अगर आप पैसे निकालना चाहते हैं तो कंफर्म (Confirm) बटन पर क्लिक करें।
कन्फर्म बटन पर क्लिक करते ही कुछ समय के बाद आपके बैंक अकाउंट में ड्रीम 11 (dream11 app) में जीते हुआ पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
तो इस प्रकार आप ड्रीम 11 ऐप (dream11 app) से जीते हुए पैसे आसानी से निकाल सकते हैं।
ये तो थी, ड्रीम 11 से पैसा विथड्रा कैसे करें (dream11 se paise kaise withdraw karen) की जानकारी। ऐसे ही बिजनेस आइडिया और काम की खबर पढ़ने के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।