काम की खबरकृषि मशीनरीविविध

हैप्पी सीडर मशीन की कीमत और विशेताएं | happy seeder machine ki kimat

हैप्पी सीडर मशीन (happy seeder machine) बहुत ही उपयोगी कृषि उपकरण (agricultural equipment) है।

happy seeder machine ki kimat: फसल कटाई के बाद किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या पराली की होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए हैप्पी सीडर मशीन (happy seeder machine) बहुत ही उपयोगी कृषि उपकरण (agricultural equipment) है। यह मशीन धान की कटाई के बाद खेत से बिना पराली हटाए गेंहू की सीधी बुआई करने का काम करता है। 

तो आइए, इस ब्लॉग में हैप्पी सीडर मशीन की कीमत (happy seeder machine ki kimat) और विशेषताओं को जानते हैं। 

हैप्पी सीडर मशीन की विशेषताएं (Features of Happy Seeder Machine)

  • हैप्पी सीडर मशीन खेत में पराली निकाले बिना ही फसलों की सीधी बुआई कर सकता है। 
  • इस यंत्र की मदद से किसानों की खेती की तैयारी की लागत एकदम नहीं के बराबर होती है। 
  • वहीं खेत में पड़ी पराली आगे चलकर खाद बन जाती है। 
  • इस यंत्र में आगे की ओर रोटावेटर यूनिट लगी होती है, जो मिट्टी की एक समान पंक्ति में जुताई करती है। 
  • इसमें पीछे की ओर जीरो ट्रेलर लगा होता है, जो फसलों की बुआई का काम करता है। 
  • यह मशीन कार्य शक्ति के हिसाब से 35 से 65 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर से चलाई जा सकती है। 
  • इसमें बुआई के समय फसलों की दूरी और गहराई भी सुनिश्चित की जा सकती है। 

हैप्पी सीडर के लाभ (Benefits of the Happy Seeder)

  • इससे फसलों की बुआई और पराली प्रबंधन दोनों एक साथ हो जाता है। बुआई और बिजाई की लागत आधी से भी कम होती है। 
  • खेत में पड़ी पराली एक समय के बाद अपने आप खाद बन जाती है। 
  • इस विधि से पानी की बचत होती है। 
  • इस विधि से खेत में खरपतवार भी कम होते हैं। 

हैप्पी सीडर मशीन की कीमत (happy seeder machine ki kimat)

हैप्पी सीडर मशीन बाजार में यह अलग-अलग और अलग साइज़ की मिलती है। जिससे इसके दाम भी अलग होती है। आपको बता दें, ट्रैक्टर से चलने वाली एक सामान्य हैप्पी सीडर की कीमत 60 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक है। 

ये तो थी हैप्पी सीडर मशीन की कीमत (happy seeder machine ki kimat) और इसकी विशेषताएं। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।

Related Articles

Back to top button