यूपी में आज का मौसम | up ka mausam
आइए, इस वीडियो में देखें- उत्तर प्रदेश में आज और कल का मौसम कैसा रहेगा? साथ ही जानें, यूपी में अगले 10 दिनों का मौसम का हाल (mausam ka hal)..
up ka mausam kaisa rahega: उत्तर प्रदेश में मानसून अब विदाई की स्थिति में है। हालांकि अभी भी कुछ दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश कई जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी का मौसम (up ka mausam)
पिछले 24 घंटों के दौरान संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मानसून काफी एक्टिव रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी छिटपुट बारिश देखने को मिली।
अगले 24 घंटे के दौरान यूपी का मौसम (up ka mausam)
अगले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, रायबरेली, गोंडा, लखनऊ, प्रतापगढ़, महाराजगंज, आगरा, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम में काफी बदलाव आ सकता है। आगामी 4-5 दिनों तक पूरे राज्य में बादल सक्रिय रहने की संभावना है।
अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य में बिजली कड़कने/गिरने की घटना हो सकती है। अतः तेज बारिश/बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें। खुले या पेड़-पौधों के नीचे आश्रय ना लें।
उत्तर प्रदेश का तापमान (up ka tapman)
अगले 10 दिनों के दौरान यूपी का तापमान (up ka tapman) 38.5 से 22.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि 15 दिनों के बाद राज्य के तापमान में कमी आ सकती है।
ऐसे ही देशभर की ताजा मौसम अपडेट्स के साथ-साथ कृषि संबधित जानकारी के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।