काम की खबरबिजनेस आइडिया

ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें? | beauty parlour business kaise kare

आजकल ब्यूटी पार्लर का बिजनेस एक ट्रेंडिंग बिजनेस बन चुका है। आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्यूटी पार्लर एक अच्छा ऑप्शन है।

ladies beauty parlour: ब्यूटी पार्लर… ब्यूटी पार्लर (beauty parlour) का नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे कि या कोई सुंदरता से जुड़ी हुई चीज है।

यह एक ऐसी जगह है जहां खास तौर पर महिलाएं अपने सौंदर्य को और खूबसूरत बनाने आती हैं। यदि आप भी ब्यूटी को लेकर सजग हैं तो आपने भी अपने आसपास ब्यूटी पार्लर की दुकान (beauty parlour near me) जरूर देखा होगा। 

ब्यूटी पार्लर (beauty parlour) को लेडीज सैलून भी कहा जाता है। आज के दौर में ladies beauty parlour एक ट्रेंडिंग बिजनेस बन चुका है। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (beauty parlour business) खोल सकते हैं।

आज इस फैशन के दौर में हर कोई चाहता है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें। लेकिन पुरुष की तुलना में महिलाएं अपने सौंदर्य का खास ख्याल रखती हैं। आप ने भी अगर ब्यूटीशियन कोर्स किया हो तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। और अगर आपने ब्यूटीशियन कोर्स नहीं की है तो ट्रेनिंग लेकर ब्यूटी पार्लर बिजनेस (beauty parlour business) कर सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर कैसे शुरू करें, यहां जानें बिजनेस प्लान की संपूर्ण जानकारी

इस ब्लॉग में आप जानेंगे

  • ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें
  • ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत
  • ब्यूटी पार्लर में स्कोप
  • पहले योजना बना ले
  • पार्लर कहां खोलें
  • पार्लर में इस्तेमाल की जाने वाली जरूरी सामान
  • पार्लर में इस्तेमाल होने वाली चीजें कहां से खरीदें
  • उद्घाटन  की तिथि निश्चित करें
  • विज्ञापन कैसे कराएं
  • ब्यूटी पार्लर में लागत और मुनाफा

ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें (how to open beauty parlor in hindi)

अगर आपने कहीं से ब्यूटीशियन कोर्स कर लिया हो तो आप ब्यूटी पार्लर (beauty parlour) के कुछ जरूरी सामान लाकर खोल सकती हैं। अगर आपने कोई भी ब्यूटीशियन कोर्स नहीं किया है तो पहले किसी पार्लर में या किसी  एकेडमी में प्रशिक्षण लें। उसके बाद ही पार्लर खोलने के बारे में सोचें। क्योंकि अगर आप काम अच्छा करेंगे तो ही आपके पास ग्राहक आएंगे।

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत

आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन तभी करवाना पड़ेगा जब आपके ब्यूटी पार्लर का मुनाफा जीएसटी टर्नओवर तक जाएगा। अगर आप का पार्लर छोटे पैमाने पर है तो आपको किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप चाहे तो किसी प्रोफेसर प्रोफेशनल अकैडमी से प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स कर सर्टिफिकेट ले सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर में स्कोप (Scope in Beauty Parlor)

आप खुद का ब्यूटी पार्लर (beauty parlour business) खोलकर तो पैसे कमा ही सकती हैं। आप चाहे तो ब्यूटी पार्लर में इस्तेमाल होने वाले सामानों को बेच कर भी पैसे कमा सकती हैं। अगर आपको मेहंदी लगाना आता है तो आप किसी शुभ अवसर पर मेहंदी लगाने के कांटेक्ट भी ले सकती हैं। इसमें भी आपकी आमदनी हो जाएगी। आप चाहे तो प्रोफेशनल कोर्स करके ब्यूटी ट्रीटमेंट भी कर सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर कौन खोल सकता है (Who can open a beauty parlor)

आजकल तो शहरों में लेडीज ब्यूटी पार्लर (beauty parlour business) में पुरुष भी काम करते हैं। लेकिन ज्यादातर लेडीज ब्यूटी पार्लर का काम महिलाएं ही करती हैं। यह काम कोई भी महिला कर सकती है। आपको मात्र काम आना चाहिए। ब्यूटी पार्लर के काम के लिए आपको किसी बहुत उच्च स्तर की डिग्री की जरूरत नहीं होती है। अगर आपने ब्यूटीशियन कोर्स किया है तो आप अपने घर पर काम के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर भी खोल कर चला सकती हैं। और अपने घर का खर्चा खुद भी उठा सकती हैं।

पहले योजना बना लें

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले किसी भी बिजनेसमैन या बिजनेस वूमन को पहले सोच लेना चाहिए। क्या कैसे करें?  ताकि अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके। वैसे ही ब्यूटी पार्लर (beauty parlour business) खोलने से पहले भी आपको सोच लेना चाहिए कि आपको पार्लर कहां खोलना है कितने बजट में खोलना है। कितने स्टाफ रखने हैं और कितने जगह में खोलना है। यह पार्लर से जुड़ी सबसे जरूरी चीजें हैं।

ब्यूटी पार्लर कहां खोलें (where to open beauty parlor)

गांव हो या शहर हर जगह की महिलाएं पार्लर जाना और खुद को सुंदर बनाना पसंद करती हैं। आप गांव में पार्लर खोलना चाहती हैं तो अपने घर में भी खोल सकती हैं। ऐसे ही पहले छोटे स्तर पर काम करने के बाद आप चाहे तो बड़ा सलून या ब्यूटी पार्लर किसी अच्छी कॉलोनी के आसपास यह मार्केट के आसपास खोल सकती हैं। जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी।

ब्यूटी पार्लर में इस्तेमाल की जाने वाली जरूरी सामान

  1. एक कमरा
  2. शीशा 
  3. कुर्सी 
  4. कैंची
  5. कंघी
  6. धागा
  7.  हेयर ड्रायर
  8.  हेयर स्ट्रेटनर 
  9. हेयर कलर
  10. फेशियल किट

ब्यूटी पार्लर खोलने में लागत (Cost to open a beauty parlor)

अगर आप छोटे स्तर पर अपने घर से यह काम शुरू करना चाहती है तो मात्र 10 से 15000 में काम शुरू कर सकती है। वरना बड़ा पार्लर खोलना चाहती हैं और बड़े स्तर पर काम करना चाहती हैं तो पार्लर में लागत का दायरा सीमित नहीं है। आपको कम से कम 1 से 2लाख इन्वेस्ट करने होंगे। क्योंकि इस दौर में लोगों की जरूरत है बढ़ रही हैं। लोग अच्छे से अच्छा फेशियल मसाज करा कराना चाहते हैं। इसलिए अगर आप बड़े पैमाने पर यह काम करते हैं तो आपको सारे सामान रखती रखने होंगे।

काम करने वाली स्टॉफ का चुनाव कैसे करें

अगर आप अपने घर से यह काम कर रहीं है तो, यह आपके ऊपर निर्भर करता है। अगर आपको लगता है कि आप अपने घर के साथ पार्लर का काम भी संभाल लेंगे तो आप को स्टाफ रखने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपके पार्लर में महिलाएं ग्राहक अधिक आती हैं तो आपको और भी काम करने वालों की जरूरत हो सकती है।

यही बिजनेस अगर आप बड़े स्तर पर कर रही है तो आपको अपने अलावा और भी स्टाफ रखना ही पड़ेगा। लेकिन उनकी नियुक्ति से पहले यह ध्यान रहे की उनके पास इस काम में अनुभव रहना चाहिए। जिससे उनके साथ आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने जहां से ब्यूटीशियन कोर्स किया हो उनका सर्टिफिकेट भी एक बार जांच लेना चाहिए।

ब्यूटी पार्लर में इस्तेमाल होने वाली चीजें कहां से खरीदें

अगर आप इस काम में नए है तो इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजों को खरीदने के लिए पहले किसी पार्लर वाली से संपर्क करें। जानने की कोशिश करें कि वह अपना सामान कहां से मंगवाती हैं। अगर आपको कम सामान खरीदना हो तो आप अपने आसपास मार्केट में किसी होलसेलर से भी पार्लर का सामान खरीद सकती हैं। लेकिन अगर आपको अधिक सामान मंगवाने हो तो आप अन्य राज्य से भी संपर्क करके पार्लर का सामान मंगवा सकती हैं। जहां सस्ता मिलता है, जैसे- कोलकाता उड़ीसा आदि।

उद्घाटन की तिथि निश्चित करें

सब कुछ प्लान होने के 5 से 10 दिन के अंदर अपने पार्लर (beauty parlour) का उद्घाटन करें। उद्घाटन के एक-दो दिन पहले टेंप्लेट बटवा दे जिस से ज्यादा लोगों को आपके पार्लर के बारे में पता चल जाए। आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक पेज पर भी अपने पार्लर के इनॉगरेशन के बारे में पोस्ट डाल सकते हैं। क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं। तो यह जरिया आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है।

विज्ञापन कैसे करें

विज्ञापन आप चाहे तो अखबार में भी दे सकते हैं। अखबार में विज्ञापन तभी दें जब आपका बिजनेस बहुत बड़े पैमाने पर हो। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पेज बना कर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकती हैं। ऐसे में भी ज्यादा लोग आपके पार्लर (beauty parlour business) के बारे में जानेंगे और आपके पास आएंगे।

ब्यूटी पार्लर में मुनाफा (beauty parlor profit)

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (beauty parlour business) एक ऐसा काम है, जिसका मुनाफा आपके काम पर निर्भर करता है। क्योंकि यहां कोई सामान नहीं देखता बल्कि लोग आपके काम को देख कर आते हैं। अगर आपके काम लोगों को पसंद आएंगे तो एक बार आ गए तो दोबारा भी आप ही के पास आएंगे। अगर आपके काम में लोगों को गड़बड़ी नजर आई तो एक बार की बात दोबारा आने की गलती लोग नहीं करेंगे। इसके साथ ही लोगों के प्रति आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए। अगर आप काम अच्छा करती हैं तो महीने में 40 से 50 हजार तक मुनाफा कमा सकती हैं।

आप चाहे तो ब्यूटीशियन कोर्स सीखाकर भी मुनाफा कमा सकती हैं। इसके अलावा स्टेट के नेशनल लेवल पर होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लेकर अपनी एक पहचान बना सकती हैं।

ये तो थी, ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (beauty parlour business) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें। दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।

Related Articles

Back to top button