जिम बिजनेस कैसे शुरू करें | gym business in hindi
जिम (gym) और फिटनेस (fitness) के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता को देखते हुए फिटनेस सेंटर का बिजनेस (gym ka business) काफी ट्रेंड कर रहा है।
gym business plan in hindi: आजकल हर कोई अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हो गया है। लोग खुद को फिट रखने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च कर देते हैं। जिम (gym) और फिटनेस (fitness) के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता को देखते हुए फिटनेस सेंटर का बिजनेस (gym ka business) काफी ट्रेंड कर रहा है।
जिम की खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर वर्किंग महिला या पुरुष ही दिलचस्पी रखते हैं। जैसे- योगा में गृहस्थ महिलाएं भी दिलचस्पी रखती है लेकिन जिम के मामले में आपको गृहस्थ महिलाएं बहुत कम देखने को मिलेंगी। अगर कुछ करने की सोच रहे हैं तो जिम सेंटर खोलकर या जिम ट्रेनर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- जिम या फिटनेस सेंटर का बिजनेस शुरू करें (gym ka business kaise start kare)?
आप इस ब्लॉग में जानेंगे-
- जिम या फिटनेस सेंटर के प्रकार
- कैसे शुरू करें जिम सेंटर
- जिम के लिए रजिस्ट्रेशन
- जगह का चुनाव
- मशीनों की जरूरत
- जिम का इंटीरियर डिजाइन
- जिम का प्रचार प्रसार कैसे करें
- जिम का बिजनेस को कैसे बढ़ाएं
- जिम में आने वाली लागत
- फीस की जानकारी
- जिम से होने वाला मुनाफा
- जिम खोलने के साथ ध्यान रखने वाली बातें
जिम या फिटनेस सेंटर के प्रकार (type of gym or fitness center)
जिम खोलने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि जिम दो प्रकार का होता है।
- पहला- जिसमें वेटलिफ्टिंग की सुविधा होती है। इसमें बॉडी बनाने और वजन कम करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
- दूसरा- फिटनेस सेंटर जिसमें एक्सरसाइज, योगा, वजन घटाने, वजन बढ़ाने आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। आपको बता दें कि वेटलिफ्टिंग वाले जिम की तुलना में यह जिम थोड़ा महंगा होता है।
जिम या फिटनेस सेंटर का बिजनेस शुरू करें (gym ka business kaise start kare)
अगर आप जिम खोलना चाहते हैं तो उससे पहले आपको जिम ट्रेनिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जैसे- आप लोगों को कैसे ट्रेनिंग देंगे। आप चाहे तो किसी और को भी जिम ट्रेनर या कोच के तौर पर रख सकते हैं। ध्यान रहे कि जिम ट्रेनर अनुभवी हो या खुद जिम ट्रेनर बनना चाहते हैं तो पहले कहीं से प्रशिक्षण ले लें।
जिम के लिए रजिस्ट्रेशन (Registeration for Gym)
- जिम के लिए आपको स्मॉल स्केल बिजनेस के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।
- इसके लिए आपको जिला उद्योग विभाग से कुछ फॉर्म भरने होंगे। यह फॉर्म आप ऑनलाइन भी भर सकते हैं।
- इस फॉर्म को जमा करने के बाद आपको जिम खोलने का परमिशन मिल जाएगा।
- पहले आपको इसकी अस्थाई लाइसेंस मिलेगी।
- कुछ दिनों के बाद आपको अपने जिम का स्थाई लाइसेंस भी मिल जाएगा।
जिम के लिए जगह का चुनाव
जिम खोलने के लिए ध्यान रहे कि हमेशा खुले और बड़े जगह का चुनाव करें। जहां खास तौर पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो। यह बिजनेस गांव में करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि गांव में अभी भी ज्यादा लोग जिम जाना पसंद नहीं करते हैं। क्योंकि उन्हें अपने कामों से फुरसत नहीं होता है। लेकिन शहर में जिम के प्रति एक अलग सा क्रेज दिखता है।
इस तरह अपनी सुविधा को देखते हुए जहां पर जिम की मशीनों को रखने की जगह हो। पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो। तो आप ऐसे जगह पर जिम को खोल सकते हैं।
जिम के लिए मशीनें (machines for gym)
आपको एक जिम खोलने के लिए लगभग10 से 15 मशीनों को खरीदना पड़ेगा। जो निम्नलिखित है-
- बेंच प्रेस
- ट्रेडमिल
- लेग प्रेस
- लैट पुल डाउन
- बटर फ्लाई
- पैकडैक
- डीप बार
- केबल क्रॉस ओवर
- प्रीचर बेंच
- सिटअप बेंच
- नॉर्मल बेंच
- स्किपिंग रोप
- योगा मैट
- रॉड
- डंबल
- स्टैंड
जिम का इंटीरियर डिजाइन और लुक
अगर आप बड़े पैमाने पर जिम खोल रहे है तो आपको अपना इंटीरियर डिजाइन भी थोड़ा अलग रखना चाहिए। आपको लाइट, म्यूजिक सिस्टम, एसी और इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए कुछ डेकोरेशन के सामान भी लेने पड़ेंगे। आप वॉल पेंटिंग भी कुछ जिम से जुड़ी हुई ही करवाएं। ताकि लोगों को अच्छा लगे और लोग जल्दी आकर्षित हो जाए।
जिम का प्रचार प्रसार कैसे करें
अपने आसपास के इलाकों में होर्डिंग लगवा दें। आप चाहे तो अपने सगे संबंधियों को खुद भी बता सकते हैं। इसके अलावा अपनी सोशल मीडिया पर भी अपने जिम का प्रचार कर सकते हैं। आप चाहे तो अखबारों में भी अपने जिम का विज्ञापन दे सकते हैं। जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके।
जिम का बिजनेस को कैसे बढ़ाएं
अगर आपने जिम खोल लिया है और आपको जिम से कमाई हो रही है। तो आप चाहे तो और भी काम जिम से ही जुड़े हुए कर सकते हैं। जैसे- जिम में इस्तेमाल होने वाले कपड़े, एनर्जी ड्रिंक, मसल्स बॉडीबिल्डिंग ड्रिंक, और जिम में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे-जैसे मुनाफा हो आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
जिम में आने वाली लागत
जिम में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को खरीदने के लिए आपको 1-2 लाख खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा आपको हर महीने 40-50 हजार तक खर्च करना पड़ सकता है। जैसे जगह का किराया, मशीनों पर खर्च, बिजली का बिल, कोच की तनख्वाह और अन्य कर्मचारियों तनख्वाह देने होंगे, अगर आप जिम ट्रेनर खुद ही है तो इसमें से आप कुछ पैसे का बचा सकते हैं।
फीस का निर्धारण ऐसे करें
अगर आप ट्रेनर खुद होंगे तो आपको फीस के बारे में बारे में बखूबी पता होगा। लेकिन अगर आपने जिम ट्रेनिंग के लिए किसी कोच को रखा होगा तो आपको जिम में लगने वाली फीस का ज्यादा ज्ञान नहीं होगा। इसके लिए आप किसी जिम वाले से बात कर सकते हैं या ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। इसलिए जिम खोलने से पहले फीस की भी पूरी जानकारी ले लें।
जिम से होने वाला मुनाफा
आजकल शहरों में हर जगह जिम होता है। तो जिम सेंटर खोलने में भी अब कंपटीशन बढ़ गया है। लेकिन आप अच्छी जगह पर जिम खोलते हैं तो आपकी कमाई जरूर होगी। सकता है शुरुआत में कम होगी लेकिन अगर आप का कोच या ट्रेनर अच्छा है तो लोग आपके पास जरूर आएंगे। मान लीजिए आपके पास अगर 100 लोग भी आते हैं तो आप लगभग अपने पूरे खर्च काटने के बाद 50 से 60 हजार हर महीने मुनाफा कमा सकते हैं।
जिम खोलने के साथ ध्यान रखने वाली बातें
- पहले डेमो क्लास दें।
- जब कोई जिम के प्रशिक्षण लेने जिम में आए तो आप उससे उसके हेल्थ सर्टिफिकेट जरूर मांगे।
- उससे यह जानकारी लेने की कोशिश करें कि उसे कोई गंभीर बीमारी ना हो।
- ताकि अगर जिम करने के दौरान उस व्यक्ति को कोई दिक्कत हो तो वह आप पर कोई दावा ना कर सके।
- जिम में सभी समान अच्छी क्वालिटी के रखें।
- सभी लोगों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें।
- जिम खोलने के शुरुआती दौर में ग्राहक बढ़ाने के लिए कुछ समय तक ऑफर रखें।