काम की खबरकृषि
Kechua Khad Banane ki Vidhi: केंचुआ खाद बनाने की विधि और प्रयोग
केंचुआ खाद एक तरह की जैविक खाद होती है, जो केंचुओं से बनाई जाती है। इस खाद को वर्मी कंपोस्ट खाद भी कहते हैं।
Kechua Khad Banane ki Vidhi: केंचुआ खाद एक तरह की जैविक खाद होती है, जो केंचुओं से बनाई जाती है। इस खाद को वर्मी कंपोस्ट खाद भी कहते हैं। इस खाद में सभी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा होते हैं, जो पौधों के लिए जरूरी हैं। केंचुआ खाद के उपयोग से पौधों में रोग एवं कीटों का प्रकोप कम हो जाता है।
तो आइए द रूरल इंडिया के इस लेख में जानते हैं, केंचुआ खाद बनाने की विधि (Kechua Khad Banane ki Vidhi) और इसके प्रयोग की मात्रा
केंचुआ खाद कैसे बनाएं (how to make earthworm compost)
- सबसे पहले जगह का चुनाव करें और वहां प्लास्टिक बैग या तिरपाल बिछा दें।
- अब 2 से 3 फुट की चौड़ाई और 1 फुट की ऊंचाई का गड्डा बना दें।
- इसके बाद इसमें पौधों के सूखे पत्ते डाल दें।
- इसमें नीम के पत्ते का उपयोग जरूर करें।
- फिर 5 से 7 दिन पुराने या 20 से 30 दिन पुराने गोबर की परत चढ़ा दें।
- इस तरह केंचुआ बेड पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
- अब करीबन 1 वर्ग मीटर में 250 केंचुए डाल दें।
- अब समय-समय पर नमी बनाए रखें। इसके लिए समय पर पानी का डालते रहें।
- जब बेड 75 से 80 दिन का हो जाए तो इसमें पानी डालना बंद कर दें।
- खाद लगभग 80 से 90 दिन में तैयार हो जाएगी।
केंचुआ खाद के प्रयोग की मात्रा
- घास के लॉन में 30 किलोग्राम प्रति 10 वर्ग फीट के अनुसार डालें, इसे साल में दो बार डाल सकते हैं।
- गेहूं और धान में 20 क्विंटल प्रति एकड़ केंचुआ खाद डाल सकते हैं, इसका उपयोग अंतिम जुताई के समय करें।
- आलू में 50 क्विंटल प्रति एकड़ डाल सकते हैं, इसे मिट्टी चढ़ाते समय डालें जिससे अच्छी पैदावार मिले।
- फलदार वृक्षों में 1-10 किलोग्राम प्रति पौधा डालें।
- दलहनी फसलों में 15-20 क्विंटल प्रति एकड़ डाल सकते हैं। इसे बुवाई से पहले इस्तेमाल करें।
- सब्जियों में 40-50 क्विंटल प्रति एकड़ डाल सकते हैं, उपयोग बुआई से पहले और मिट्टी चढ़ाते समय करें।
- तिलहनी फसलों में 30-35 क्विंटल प्रति एकड़, बुवाई से पहले उपयोग करें।
- फल लगे गमलों में 100-200 ग्राम प्रति पौधा डालें, पौधों की उम्र के मुताबिक इस्तेमाल करें।
ये तो थी, केंचुआ खाद बनाने की जानकारी (Kechua Khad Banane ki Vidhi)। ऐसे ही खेती की उन्नत जानकारी के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।