कृषि मशीनरी

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | new holland 5620 tx plus price

द रूरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह सीरीज़ में न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की कीमत (new holland 5620 tx plus price) और फीचर्स जानें।

new holland 5620 tx plus price: आज के समय में ट्रैक्टर के बिना खेती करना कितनी मुश्किल हो गया है। अगर आप किसान है और खेती करने के लिए एक मजबूत और बेहतरीन ट्रैक्टर खरीदना चाहते है, तो आपके लिए न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर (new holland 5620 tx plus) अच्छा साबित हो सकता है।

इस ट्रैक्टर में कृषि संबंधी उपकरणों को लगान बेहद आसान होता है और यह उन्हें बहुत ही आसानी से खेतों में खींच सकता है।

तो आइए, द रूरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की कीमत (new holland 5620 tx plus price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर (new holland 5620 tx plus) पर एक नजर

कंपनी ब्रांड

न्यू हॉलैंड 

मॉडल

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस

सिलेंडर संख्या

3

इंजन हॉर्स पावर

65 HP

गियर

12 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स

ब्रेक

तेल में डूबे हुए  ब्रेक

वारंटी

6000 घंटे या 6 साल

new holland 5620 on road price

9.20 लाख से 10.60 लाख* रुपए तक 

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर (न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता) 3 सिलेंडर और 65 HP की क्षमता के साथ आता है। इसमें 2300 CC का इंजन  दिया गया है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में एयर फिल्टर के लिए ड्राई टाइप, ड्यूल एलिमेंट (8 इंच) और कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड दिए गए है। साथ ही इसमें  पीटीओ एचपी 57 दी गई है।

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस  ट्रैक्टर के खास फीचर्स

  • न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच दोनों ऑप्शनल दिए गए है।
  • इस ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स  गियर है।
  • यह ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है।
  • यह ट्रैक्टर शानदर पावर स्टीरयिंग के साथ दिया जाता है।
  • इस ट्रैक्टर में 42 लीटर डीजल टैंक की क्षमता दी गई है।
  • न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर का कुल वजन 2355 किलोग्राम तक है और 200 किलोग्राम तक के सामान को आसानी से उठा सकता है।  
  • यह ट्रैक्टर 4WD व्हील दिए गए है, जिससे की यह खेतों में सही तरीके से कार्य कर सकते।
  • किसानों की सुविधा के लिए इसमें टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर, ड्राबार जैसे सामन भी दिए गए है। साथ ही इसमें कुछ और अन्य उपकरण भी दिए गए है, जिसका उपयोग लोग अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। जैसे कि- मोबाइल चार्जर,वाइडर ऑपरेटर आदि।

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस  ट्रैक्टर की वारंटी

कंपनी के द्वारा तैयार किए गए ट्रैक्टरों पर यह हर एक  ग्रहाक को न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस  ट्रैक्टर(New Holland 5620 TX Plus Tractor) पर कम से कम 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी देती है।

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस  ट्रैक्टर की कीमत (new holland 5620 on road price) 

बाजार में न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर (new holland 5620) किसानों के बजट के अनुसार होते हैं। भारतीय बाजार में  न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत (new holland 5620 on road price) 9.20 लाख से 10.60 लाख* रूपए तक उपलब्ध है।

किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस कितने HP का ट्रैक्टर है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस एक 65 HP का ट्रैक्टर है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की कीमत 9.20 लाख से 10.60 लाख* रुपए तक है।

प्रश्न- न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?

उत्तर- न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर दिए गए है।

Related Articles

Back to top button