फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | farmtrac champion price
आइए, इस लेख में फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की कीमत (Farmtrac Champion 42 Tractor Price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
farmtrac champion 42 hp price: दोस्तों, अगर आप एक लंबे समय तक आसानी से खेत में काम करने वाले ट्रैक्टर को खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं, तो फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर (Farmtrac Champion 42 Tractor) को खरीदना आपके लिए उत्तम हो सकता है। यह ट्रैक्टर बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक कृषि संबंधि और उससे जुड़े उपकरण के साथ कार्य कर सकता है।
तो आइए, द रुरल इंडिया के ट्रैक्टर संग्रह (tractor junction) सीरीज़ में फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की कीमत (Farmtrac Champion 42 Tractor Price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर पर एक नजर
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर (Farmtrac Champion 42 Tractor) एक 42 hp का लंबे समय तक चलने वाला ट्रैक्टर है, जिसमें 3 सिलेंडर और इंजन रेटेड RPM 2200 दी गई है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में एयर फिल्टर के लिए 3 स्टेज आयल बाथ टाइप के साथ प्री क्लीनर और कूलिंग के लिए वाटर कूलेंट दिए गए है। साथ ही इसमें पीटीओ HP 35.7 है।
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर के खास फीचर्स
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर (Farmtrac Champion 42 Tractor) में सिंगल क्लच और 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 2.6 से 33.3 किलोमीटर प्रति घंटा है और पीछे की तरफ इसकी अधिकतम स्पीड 3.9 से 14.7 किलोमीटर तक है।
फार्मट्रैक कंपनी (Farmtrac Company) आपको यह ट्रैक्टर मैनुअल और पावर स्टीयरिंग दोनों ऑप्शन के साथ दिया जाता है, जिसे चलाना बेहद आसान होता है। इस ट्रैक्टर में 50 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता और RPM क्षमता 1810 दी गई है, जो इसे बाकी ट्रैक्टरों से अलग बनाती है। फार्मट्रैक 45 स्मार्ट ट्रैक्टर का कुल वजन 1940 किलोग्राम है और अधिकतम भार उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम तक है। इस ट्रैक्टर में 2WD व्हील ड्राइव दिए गए है।
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की वारंटी
कंपनी के द्वारा फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर (Farmtrac Champion 42 Tractor) के मॉडलों पर 5000 घंटे और 5 साल तक की वारंटी के साथ आपने हर एक ग्राहकों को देती है।
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की कीमत (farmtrac champion 42 hp price)
फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर किसान भाइयों के लिए बेहद सस्ते होते हैं। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की कीमत (Farmtrac Champion 42 Tractor Price) लगभग 5.55 लाख से 5.80 लाख* रुपए तक है।
किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- फार्मट्रैक चैंपियन 42 कितने HP का ट्रैक्टर है?
उत्तर- फार्मट्रैक चैंपियन 42 एक 42 HP का ट्रैक्टर है।
प्रश्न- फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता क्या है?
उत्तर- फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर में 50 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है।
प्रश्न- फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
उत्तर – फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की कीमत 5.55 लाख से 5.80 लाख* रुपए तक है।
प्रश्न- फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?
उत्तर- फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।