ज्यादा दूध देने वाली भैंस की 5 नस्लें | top 5 buffalo breeds in India
आज के इस लेख में हम आपको अधिक दूध देने वाली भैंस के टॉप 5 नस्लें (top 5 buffalo breeds in India) के बारे में बता रहे हैं।
top 5 buffalo breeds in India: हमारे देश में भैंस पालन का ग्राफ पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण है डेयरी प्रोडक्ट का मांग बढ़ना।
किसानों के लिए भैंस पालन (bhains palan) अधिक आमदनी का साधन बन रहा है। ऐसे में दुधारू नस्लों के भैंस की मांग भी बढ़ रही है। यदि आप डेयरी व्यवसाय में भैंस पालन (buffalo farming) करते हैं, तो किसान भाइयों का अक्सर यही प्रश्न रहता है कि कौन सी भैंस सबसे ज्यादा दूध देती है और किस भैंस का पालन करना उचित रहेगा।
तो आइए, आज के इस लेख में हम आपको अधिक दूध देने वाली भैंस के टॉप 5 नस्लें (top 5 buffalo breeds in India) के बारे में बता रहे हैं, जिनका दूध उत्पादन काफी अच्छा माना जाता है।
1. मुर्रा भैंस (murra bhains)
मुर्रा नस्ल की भैंस (murra nasl ki bhains) भारत में सबसे अधिक पाली जाती है। यह भैंस दूध उत्पादन के मामले में भारत में नंबर एक पर आती है। यह भैंस एक ब्यात में 2000 से 4000 लीटर तक दूध देती है। इससे अधिक उत्पादन के लिए इसकी अच्छी खुराक बेहद जरुरी होता है।
2. जफराबादी भैंस (Jafarabadi buffalo)
डेयरी व्यवसाय के जफराबादी भैंस (Jafarabadi buffalo) देशभर में अधिक पसंद की जाती है। इसका मूल स्थान गुजरात का जाफराबाद है। यह नस्ल एक ब्यात में 2000 से 3000 लीटर तक दूध देती है।
3. मेहसाना भैंस (Mehsana buffalo)
मेहसाना भैंस (Mehsana buffalo) गुजरात के मेहसाणा जिले पाई जाती है। यह भैंस दूध उत्पादन के लिए काफी लोकप्रिय है। इसके पालन गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान में खूब की जाती है। यह नस्ल एक ब्यात में 1200 से 2000 लीटर तक दूध देती है।
4. पंढरपुरी भैंस (Pandharpuri buffalo)
इस नस्ल की भैंस को महाराष्ट्र में पाला जाता है। इस भैंस की सींग काफी लंबी होती है। पंढरपुरी भैंस (Pandharpuri buffalo) एक ब्यात में 1000 से 2000 लीटर तक दूध देती है।
5. सुरती भैंस (Surti buffalo)
सुरती भैंस (Surti buffalo) गुजरात की नस्ल है। यह नस्ल किसानों की सबसे पसंदीदा भैंसों में से एक है। यह नस्ल एक ब्यात में 1400 से 1800 लीटर तक दूध देती है। इस भैंस की नस्ल के दूध में 8 से 12 प्रतिशत तक वसा की मात्रा पाई जाती है।
ये तो थी, अधिक दूध देने वाली भैंस के टॉप 5 नस्लों (top 5 buffalo breeds in India) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।