काम की खबरबिजनेस आइडियाविविध

भारत में सिल्क साड़ी का इतिहास और अग्रणी निर्माता कंपनी

आइए, इस ब्लॉग भारत में सिल्क साड़ी का इतिहास और अग्रणी निर्माता कंपनी (History and Leading Manufacturer of Silk Sarees) को जानते हैं।

Silk Saree Manufacturers in India: भारत में प्राचीन काल से ही रेशमी कपड़ों का भारी डिमांड रहा है। यदि साड़ी की बात हो तो महिलाएं रेशमी साड़ियों (Silk Sarees) को सबसे अधिक पसंद करती हैं। क्योंकि ये साड़ियां देखने में काफी सुंदर और आकर्षक होती हैं। इन साड़ियों को सिल्क साड़ियों के नाम से भी जाना जाता है। इन साड़ियों को रिश्म के कीड़े से निकलने वाले शुद्ध रेशम से बनाई जाती है।

तो आइए, आज द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग भारत में सिल्क साड़ी का इतिहास और अग्रणी निर्माता कंपनी (History and Leading Manufacturer of Silk Sarees in India) को जानते हैं। 

भारत में सिल्क साड़ी का इतिहास (History of Silk Sarees in India)

भारत में साड़ी का इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ा है। हमारे देश में हजारों सालों से साड़ी विभिन्न रूपों में पहनी जाती रही है। लेकिन धीरे-धीरे यह महिलाओं का मुख्य परिधान बन गया। इसके बाद कई तरह साड़ियां चलन में आ गया। 

भारतीय महिलाएं विशेष तौर पर शादी-विवाह, तीज-त्योहार के अवसरों पर सजने के लिए सुंदर साड़ियों का उपयोग करती थी। इनमें सिल्क साड़ियों का विशेष स्थान था। भारत में सिल्क साड़ियों का इतिहास रेशम की कीड़ों से जुड़ा हुआ है। 

आपको बता दें, इतिहास में 1800 ईसा पूर्व रिश्म के कीड़े (black worms) से धागों का निर्माण का उल्लेख मिलता है। इन्हीं रेशमी धागों से सिल्क साड़ियों का निर्माण हुआ। तब से आज तक रेशमी साड़ियों का डिमांड कभी कम नहीं हुआ। 

क्यों ख़ास होती हैं सिल्क साड़ियां (Why are silk sarees special?)

  • सिल्की साड़ियां बारीक बुने हुए रेशम से बनती हैं।
  • ये साड़ियां बढ़िया रेशम और भव्य कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं।
  • इन साड़ियों पर डिज़ाइन वर्क से सजाया जाता है। 
  • इन पर नक्काशी का काम किया जाता है।
  • सिल्क साड़ियां देखने में काफी खूबसूरत होती है।
  • सिल्क से बनी हुई साड़ियां हल्की होने के साथ ही आरामदायक भी होती हैं। 

भारत में सूरत है सिल्क साड़ियों में अग्रणी (Surat is the leader in silk sarees in India)

भारत में सूरत (Surat) सूती और रेशमी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। रेशम की साड़ियां खरीदने के लिए सबसे अच्छा और बड़ा बाज़ार सूरत कपड़ा बाज़ार है। यहां विभिन्न प्रकार की डिजाइनर साड़ियां बनती हैं। अतः इन साड़ियों को खरीदने के लिए सूरत सबसे सस्ती जगह मानी जाती है। 

सूरत में थोक व्यापारी ग्राहकों को उचित और किफायती दाम में साड़ियां मिल जाती हैं। यहां का रघुकुल टेक्सटाइल बाजार (Raghukul Textile Market) सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है। अगर आप कम लागत में सिल्क साड़ियों का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको सूरत एक बार जरूर आना चाहिए। 

सूरत का अजमेरा फैशन है अग्रणी सिल्क साड़ी निर्माता कंपनी

(Ajmera Fashions is the Leading Silk Saree Manufacturer Company of Surat)

सूरत का अजमेरा फैशन (Ajmera Fashion) एक मशहूर साड़ी निर्माता कंपनी है। Ajmera Fashion Private Limited भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ 20 से अधिक देशों में साड़ियां बेचते हैं। अजमेरा फैशन इस उद्योग में अनुभवी है, इसे 1992 में स्थापित किया गया था। यहां प्रतिवर्ष लाखों साड़ियों का उत्पादन होता है। आपको बता दें, अजमेर फैशन रोज़मर्रा के पहनावे, हाई-एंड प्रिंटेड वियर और डिज़ाइनर साड़ियों का उत्पादन करता है।

यदि आप भी अपने गांव या शहर में साड़ियों का बिजनेस करना चाहते हैं तो अजमेरा फैशन के साथ मिलकर बिजनेस करना एक बेहतर ऑप्शन है। यहां से आप सिल्क साड़ियों के साथ अन्य रोज़मर्रा के परिधान मंगवाकर बिजनेस सकते हैं। 

अजमेरा फैशन का संपर्क सूत्र

Call or Whats app – +91 9998874010 / +91 9726853210  

Address– Ajmera Fashion Private limited,

D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002

Email-  ajmerafashion@gmail.com

अजमेरा फैशन के साथ करें बिजनेस और पाएं अधिक प्रॉफिट

सिल्की साड़ियों में प्रॉफिट भी अन्य साड़ियों की तुलना में अधिक होती है। आप साड़ी के बिज़नेस को कई तरीकों से कर सकते हो। आप सीधे अजमेरा फैशन से सारी खरीदकर रिटेल में बेच सकते हो। आप एक दुकान या कोई शोरूम खोल सकते हैं। इससे साड़ी बिजनेस में कम लागत लगती है और प्रॉफिट भी अधिक होती है।  

सूरत से सिल्क साड़ियां कैसे मंगवाएं

आपको बता दें, सूरत से सिल्क साड़ियां लाकर बिजनेस करना काफी आसान है। इसके लिए आप सीधे अजमेरा फैशन के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। अजमेरा फैशन के कस्टमर एग्जीक्यूटिव आप सभी जानकारी देते हैं।

जैसे- कौन सी साड़ियां ट्रैंड में हैं या किस साड़ी में प्रॉफिट ज्यादा है। इसके अलावा साड़ियों की पैकिंग से लेकर होम डिलीवरी तक की जानकारी देंगे। अजमेरा फैशन आपके साड़ी बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद करता है।

Related Articles

Back to top button