रजाई गद्दे का बिजनेस | Foam Mattress Manufacturing Business in Hindi
आप भी अगर किसी काम की तलाश में है तो रजाई और गद्दे बनाने का बिजनेस (Foam Mattress Manufacturing Business) बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Mattress Manufacturing Business: शायद ही कोई ऐसे लोग होंगे। जो रजाई और गद्दे के इस्तेमाल से अवगत नहीं होंगे। आजकल रजाई-गद्दे का इस्तेमाल घर में करने के साथ-साथ लोगों को दहेज में भी खूब मिल रहा है। आप लोग देखते होंगे कि लोग यदि बेड देते हैं तो उसके साथ रजाई गद्दा और तकिया भी जरूर देते हैं। चाहे वह गद्दा रुई का हो या फोम का।
रजाई गद्दे बनाने का बिजनेस (Foam Mattress Manufacturing Business) काफी मुनाफा देने वाला बिजनेस विकल्प है। क्योंकि यह बिजनेस हमेशा ही चलता रहता है। आप भी अगर किसी काम की तलाश में है तो रजाई और गद्दे बनाने का बिजनेस बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।
आज The Rural India के इस ब्लॉग में जानें- रजाई गद्दा के बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी (Foam Mattress Manufacturing Business in Hindi)
- रजाई गद्दा के बिजनेस में स्कोप
- रजाई गद्दा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- रजाई गद्दा बनाने के लिए जरूरी चीजें
- दुकान का नाम रखें
- काम के लिए कितने लोगों को रखें
- गद्दा रजाई की मार्केटिंग कैसे करें
- गद्दा रजाई के बिजनेस में लागत
- इस बिजनेस में होने वाला मुनाफा
रजाई गद्दे के बिजनेस में स्कोप
रजाई गद्दा बनाने के बिजनेस में अगर हम स्कोप की बात करें तो इसमें स्कोप मात्र आपको तलाशने की देर है। इस बिजनेस में कई सारे स्कोप है। जैसे- आप खुद का गद्दा रजाई बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको गद्दा सिलना आता हो तो आप किसी गद्दा रजाई की दुकान पर सिलाई का काम कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप रूई के विक्रेता है या फॉर्म के विक्रेता है तो भी आप गद्दा रजाई के बिजनेस में जुड़ सकते हैं। इस तरह से यह बिजनेस लोगों को रोजगार देने का भी काफी बढ़िया विकल्प है।
गद्दा रजाई बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अच्छी तरह से सोच समझ लेना चाहिए कि आपको कहां पर यह बिजनेस शुरू करना है किस पैमाने में शुरू करना है। ताकि आगे चलकर आपको कोई नुकसान ना हो। सबसे पहले आपको गद्दा रजाई के बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करना होगा। उसके बाद आपको गद्दा बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज रूई या फॉर्म की जरूरत होगी। तो उसके लिए किसी रुई विक्रेता या किसी किसान (जो रूई की खेती करते हों) से संपर्क करना होगा। जिससे आपको किफायती दामों में रुई या फॉर्म मिल जाए। इसके बाद आपको सिलाई के लिए भी किसी गद्दा सिलने वाले दर्जी से संपर्क करना होगा।
अगर आपको सिलाई आती है तो आप खुद भी कर सकते हैं। यह सारे इंतजाम करने के बाद ही आपको या बिजनेस शुरू करना चाहिए।
गद्दा रजाई बनाने में जरूरी चीजें
- रूई
- फॉर्म
- वेस्ट कॉटन
- कपड़ा
- गद्दा का कवर
- तकिया के लिए कपड़ा
- तकिया के कवर
- धागा
- अन्य टेलरिंग समान
रजाई गद्दा की दुकान के लिए जगह का चुनाव
गद्दा रजाई बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए अगर जगह की बात करें तो इसमें आपको बड़े जगह की आवश्यकता होगी। यह छोटी जगह में होने वाला बिजनेस नहीं है। क्योंकि इसमें कई तरह के कामों को एक साथ करना होता है।
जैसे रुई को धुनने का काम, गद्दा भरने का काम, गद्दा सिलने का काम अगर आपका घर कहीं सड़क पर है और आपके घर पर जगह है तो आप यह काम कर सकते हैं। नहीं तो आप गद्दा बनाने का काम घर पर करें। और दुकान पर सिर्फ गद्दे बेचने के लिए रखें। ऐसे में आप कम जगह में भी काम चला सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे दुकान ऐसे ही जगह पर रखें जहां पर लोगों का आना जाना हो ताकि आपकी दुकान ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर में आए।
दुकान का नाम क्या रखें
आप यह काम दुकान गांव में कर रहे हैं तो आपको दुकान के नाम रखने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप यह काम कहीं शहरी क्षेत्र में या फिर मार्केट में कर रहे हैं तो आपको नाम रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि मार्केट में लोग आपके दुकान के ही नाम से आपके पास जा सकेंगे। साथ ही दुकान का नाम ऐसा रखे कि ग्राहक को पता चल जाए कि यह रजाई गद्दा बनाने की दुकान है।
गद्दा और रजाई का बिजनेस में कितने लोगों को रखें
गद्दा और रजाई का बिजनेस (Mattress Manufacturing Business) आप छोटे पैमाने पर करें या बड़े पैमाने पर आपको कुछ लोगों को तो रखना ही पड़ेगा। यह बिजनेस अकेले करने के बस की बात नहीं है। क्योंकि इसमें कई सारे काम करने होते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 2 से 4 लोगों को रखना चाहिए। और ध्यान रहे ऐसे ही लोगों को रखें जो मेहनती हो। क्योंकि इस काम में काफी मेहनत करने की जरूरत होती है। अगर आपने मेहनत नहीं किया तो आपको घाटा भी हो सकता है।
गद्दा रजाई की मार्केटिंग कैसे करें
रजाई गद्दा की जरूरत तो वैसे सभी घरों में होती है। अगर आप अच्छा काम करते हैं तो आपको मार्केटिंग के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। आपके आसपास के लोग तो आपके नाम से जान सकते हैं। लेकिन बाकी लोग आपको आपके काम से ही जानेंगे। इसलिए अपने दुकान के उद्घाटन के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाएं।
इसके अलावा एक बार कोई अगर आपके पास गद्दा रजाई बनवाने आए तो उसे विजिटिंग कार्ड दे दें। ताकि वह अन्य लोगों को भी बता सके और खुद भी दुबारा आए।
गद्दा रजाई बनाने की बिजनेस में लागत
गद्दा रजाई के बिजनेस (Foam Mattress Manufacturing Business) में आपको लागत बहुत ज्यादा नहीं लगानी पड़ेगी लेकिन ऐसा बिजनेस भी नहीं है कि बहुत कम लागत में हो जाए। इसके लिए आपको कम से कम 50,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक पूंजी इकट्ठा कर लेनी चाहिए।
इसके बाद आप चाहे तो यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आपको इसमें कुछ चीजें स्टॉक में रखने होंगे। इसके लिए भी पैसे की जरूरत होती है। तो शुरुआत में आप लगभग एक लाख तक रुपए से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
गद्दा रजाई के बिजनेस में कितना हो सकता है फायदा
रजाई गद्दा बनाने का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है। इसका अंदाजा पैसे लगा सकते हैं कि गद्दा रजाई का इस्तेमाल लगभग हर घर में और हर जगह होने लगा है चाहे वह गांव हो या शहर।
इसके अलावा टेंट हाउस में भी गद्दा और रजाई की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। तो अगर आप गद्दा रजाई का बिजनेस (Foam Mattress Manufacturing Business) करते हैं तो आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
👉 बिजनेस संबंधित अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।