मोमबत्ती बनाने का बिजनेस [लागत, प्रॉफिट, मशीन] | Candle Making Business in hindi
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है, जिसको करके काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इस बिजनेस को आप कम निवेश में भी कर सकते हैं।
Candle Making Business in hindi: मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा व्यवसाय है, जिसको करके काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरुरत नहीं होती है, क्योंकि मोमबत्ती बनाने के व्यवसाय को करने के लिए आपको कोई महंगी मशीन या महंगा सामान खरीदने की जरुरत नहीं है। यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे आप अपने घर पर भी कर सकते हैं।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस बिजनेस ब्लॉग में मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business in hindi) को विस्तार से जानें।
एक जमाना था जब घरों में बिजली की सुविधा नहीं थी। लोग लाइट के जगह पर मोमबती का उपयोग करते थे, लेकिन धीरे-धीरे समय बदलता गया और अब मोमबती का उपयोग सजावट और पूजा पाठ के लिए होता है। आज के समय में लोग मोमबत्ती का उपयोग त्योहारों में घर को सजाने के लिए करते है। इसके अलावा इसका उपयोग बर्थडे मनाने के लिए भी होता है। बदलते समय के बावजूद बाजार में आज मोमबती की मांग अधिक है।
मोमबत्ती बिजनेस (candle making business) की विशेषताएं
- इसकी शुरूआत आप घर से शुरुआत कर सकते हैं
- इसके लिए निवेश भी बहुत कम लगती है।
- मोमबत्ती की मार्केट में अच्छी मांग है।
- इस बिजनेस में कम लागत में भी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं।
- पूंजी डूबने का खतरा भी न के बराबर रहता है।
छोटे जगह से भी हो सकता है मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business)
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business) एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे करने के लिए आपको किसी बड़ी कंपनी लगाने कि जरुरत नहीं है। आप चाहे तो एक छोटी सी जगह में भी मोमबती का व्यवसाय कर सकते है। मोमबत्ती बनाने के लिए आपको एक मशीन चाहिए, जिसमे सांचे लगे होते है। इनमें आप मोम डालकर मोमबत्ती बनाते हो। मोमबत्ती बनाने का व्यापार आप अपने घर पर भी कर सकते हो, जो कि बहुत ही आसान है, लेकिन अगर आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business) को एक बड़े स्तर पर करना चाहते है, तो आप उसे भी एक छोटी सी जगह से शुरू कर सकते हैं।
मोमबत्ती की मशीन
मोमबत्ती बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी चीज है मोमबती बनाने वाली मशीन, क्योंकि बिना इसके आप मोमबत्ती को कोई आकार नहीं दे सकते हैं। बाजार में कई तरह की मोमबती मशीन मिलती है, जिसमें आप अलग-अलग तरह की मोमबत्ती बना सकते है। बस आपको अलग अलग प्रकार कि मोमबत्ती बनाने के लिए अलग अलग सांचे खरीदने पड़ेगें।
अगर आप मशीन खरीदना चाहते है, तो इसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं। आपको इंटरनेट पर इंडियामार्ट, अमेजन और इसके जैसे कई सारे ऐसे वेबसाइट मिल जायगी, जिन पर आपको मशीन और उनके दाम की भी जानकारी मिल जायगी, साथ ही मशीन बेचने वालो का फोन नंबर भी मिल जाएगा। आप अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से मशीन खरीद सकते है।
मोमबत्ती के निर्माण में लगने वाली कच्ची सामग्री (Raw materials)
मोमबती बनाने के लिए कुछ जरुरी सामग्री है, जो आपको बाजार से खरीदनी पड़ेगी। इसकी मदद से आप मोमबत्ती बना सके। मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मोम, धागे, रंग और ईथर का तेल खरीदना होगा। धागे, रंग और ईथर का तेल आपको बाजार में आसानी से मिल जायगा। अगर आप किसी गांव में रहते हैं, तो आप अपने नजदीकी किसी शहर में जाकर तीनों चीजों को खरीद सकते है।
मोमबत्ती के सांचे का उपयोग जरुरी
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने की कच्चे सामग्री (Raw material) के साथ-साथ मोमबत्ती बनाने का सांचा भी चाहिए, क्योंकि मोमबत्ती के माल को एक मोमबत्ती बनाने का आकार देने के लिए यह बहुत जरुरी है। जो लोग हाथ से मोमबत्ती बनाते हैं, वो लोग मोमबत्ती के सांचे का उपयोग ज्यादा करते हैं, लेकिन जो लोग मोमबत्ती बनाने की मशीन का उपयोग करते है, उन्हें मोमबत्ती बनाने के सांचे की जरुरत नहीं पड़ती, क्योंकि मोमबत्ती बनाने की मशीन में पहले से ही मोमबत्ती बनाने का सांचा लगा होता है।
मोमबत्ती की पैकेजिंगऔर मार्केटिंग
मोमबत्ती बनाने के बाद आपको इसकी पैकेजिंग की जरूरत होगी। इसके लिए आप अच्छे क्वालिटी का पैकेट खरीद सकते हैं। यदि आपकी पैकेजिंग अच्छी होगी तो मार्केट में मोमबत्ती बिकने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। इसकी पैकिंग हाथ से या मोमबत्ती फिलिंग मशीन से दोनों तरह से की जा सकती है।
पैकेजिंग के बाद बात आती है मार्केटिंग की। तो इसके लिए आप शुरूआत में किराना स्टोर, जनरल स्टोरों पर बिक्री कर सकते हैं। बिक्री बढ़ने के बाद आप बड़ी एजेन्सियों को अपना माल बेच सकते हैं। इसके लिए आप खुद की एजेंसी बना सकते हैं।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो इसे जरूर शेयर करें। जिससे दूसरे मित्र भी मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business in hindi) की जानकारी प्राप्त कर सकें।