काम की खबरबिजनेस आइडियाविविध

जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Footwear business in Hindi

अगर आप गांव में फुटवियर बिजनेस का प्लान करना चाहते हैं। तो अपने गांव एक कमरे जितनी बड़ी जगह देखकर चप्पल जूते की दुकान खोल सकते हैं।

Footwear business in Hindi: जूते चप्पल का बिज़नेस कैसे शुरु करें?

Footwear business in Hindi (फुटवियर बिजनेस प्लान):  आजकल फैशन के दौर में अपने कपड़े से मिलते जुलते हैं फुटवेयर लेना महिलाओं को ज्यादा पसंद होता है। पुरुष भी इस मामले में कुछ कम नहीं है। पुरुषों में भी ब्रांडेड फुटवियर लेने का शौक होता हैं।

अगर आप भी किसी काम की तलाश कर रहे हैं तो फुटवियर बिजनेस (Footwear business) आपके लिए एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता है। 

आपको बता दें, जूते चप्पल का बिजनेस बढ़ते फैशन की वजह से काफी ट्रेंड कर रहा है। आपको सड़कों पर या किसी भी मार्केट में जरूर दो-चार जूते चप्पल की दुकान तो दिख ही जाते होंगे। 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें? (how to start footwear business in hindi)

इस ब्लॉग में आप जानेंगे-

  • फुटवियर के बिजनेस में स्कोप
  • फुटवियर बिजनेस कैसे शुरू करें
  • फुटवियर शॉप के लिए जगह का चुनाव
  • फुटवियर बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
  • किस तरह के कलेक्शन रखें
  • किस ब्रांड के कलेक्शन रखें
  • शॉप का नाम कैसा रखें
  • इंटीरियर कैसा रखें
  • मार्केटिंग कैसे करें
  • फुटवियर के बिजनेस में लागत
  • फुटवियर के बिजनेस में मुनाफा

फुटवियर बिजनेस में स्कोप (Scope in Footwear Business)

आजकल कपड़े और फुटवियर की बिक्री इतनी है कि इसमें स्कोप तलाशने की जरूरत नहीं है। अगर आपने यह बिजनेस शुरु कर दिया तो अच्छी कमाई होगी। आप चाहे तो होलसेल जूते-चप्पल खरीद कर भी बेच सकते हैं। इसके अलावा आप खुद ही एक सप्लायर बन सकते हैं।

जैसे- आप थोक में सामान लाकर फूटकर फुटवियर व्यापारियों को बेच सकते हैं। अगर आप यही काम बड़े पैमाने पर करते हैं तो आप इसके खुद ही होलसेलर या डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं।

जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें? (how to start footwear business)

गांव हो या शहर यह बिजनेस आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि हर जगह के लोग चप्पल-जूते का इस्तेमाल करते हैं। गांव में आप चाहे तो छोटे स्तर पर कर सकते हैं। जैसे किसी बड़े दुकान वाले से जो होलसेल के दाम में चप्पल जूते की बिक्री करते हैं।

आप उनसे चप्पल जूता लेकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यही काम आप शहर में करते हैं तो किसी अच्छे सप्लायर से संपर्क कर लें। और उससे थोक में माल लेकर आप अपने दुकान में बेच सकते हैं।

फुटवियर शॉप के लिए जगह का चुनाव

अगर आप गांव में फुटवियर बिजनेस का प्लान करना चाहते हैं। तो अपने गांव के आसपास सड़क पर एक कमरे जितनी बड़ी जगह देख कर चप्पल जूते की दुकान खोल सकते हैं। अपने बढ़ती आमदनी को देखकर अपनी दुकान बड़ी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का दबाव नहीं है। आप अपने मुताबिक यह काम कर सकते हैं।

अगर आप फुटवियर शॉप शहर में खोलना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि किसी भीड़भाड़ वाले मार्केट में ही फुटवियर शॉप खोलें। क्योंकि मार्केट में लोगों का आना-जाना अधिक रहेगा तो ज्यादा लोग आपके कलेक्शन के शोकेस पर ध्यान देंगे। यदि अच्छा कलेक्शन है तो फुटवेयर खरीदने की आपके पास ही आएंगे, जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी।

फुटवेयर बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

यह बिजनेस अगर आप थोड़े बहुत चप्पल खरीद कर अपनी जीविका के लिए करते हैं। तो आपको किसी तरह की रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप खुद की जूते-चप्पल की दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा।

किस तरह के कलेक्शन रखें

  • जूता 
  • चप्पल
  •  सैंडल 
  • मोजड़ी
  •  बूट 
  • लोफर

किस ब्रांड के फुटवियर रखें

आप चाहे तो लोकल ब्रांड भी रख सकते हैं। यह आप अपने आसपास रहने वाले ग्राहकों को देखकर ही सोचें। क्योंकि अगर आप गांव में बड़े ब्रांड रखेंगे तो उसके बिक्री गांव में ज्यादा नहीं होगी। क्योंकि गांव में लोग बहुत ज्यादा महंगे जूते चप्पल खरीदना पसंद नहीं करते हैं।

हां अगर यह बिजनेस शहर में आप एक ब्रांडेड फुटवियर शॉप के तौर पर करना चाहते हैं। तो कर सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकता है।

फुटवियर शॉप का नाम कैसे रखें

अगर आप कहीं भी मार्केट में फुटवियर शॉप खोल रहे हैं तो ध्यान रहे कि दुकान खोलने से पहले अपने साथ का एक अच्छा सा नाम सोच लें। आप अपने फुटवियर शॉप का नाम  चाहे तो अपने नाम से या  अपने घर के सदस्य के किसी नाम से भी कर रख सकते हैं। फिर दुकान के नाम से ही रजिस्ट्रेशन करवाएं।

दुकान का इंटीरियर कैसा रखें

अगर आपने यह बिजनेस छोटे स्तर पर या कहीं गांव में किया है तो इसके लिए आपको इंटीरियर के लिए पैसा खर्च करने की जरूरत  नहीं है। लेकिन अगर आप यही बिजनेस कहीं मार्केट में कर रहे हैं तो आपको उस तरह का इंटीरियर भी रखना चाहिए। जो आपके ग्राहकों को देखकर अच्छा लगे। लोग आपके इंटीरियर और कलेक्शन को देखकर आकर्षित हो जाए।

दुकान की मार्केटिंग कैसे करें

फुटवेयर की तो मार्केट में भरमार पड़ी है। लेकिन उसी में आपको भी जगह बनाना है तो इसके लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। आप अगर यह बिजनेस छोटे पैमाने पर कर रहे हैं तो थोड़ा ही सामान लाकर बेचे। लेकिन वह थोड़े से ही समान आज के फैशन के मुताबिक रखें।

जो लोगों को जल्दी पसंद आ जाए और जल्दी से बिक जाए। उसके बाद अपने मुनाफे से ही और कलेक्शन बढ़ा दे। अपनी बढ़ती मार्केटिंग को देखते हुए आप स्टॉक में माल भी रख सकते हैं। अगर आपके स्टॉक में समान हो तो आप छोटे व्यापारियों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। खुद से दुकान में भी बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और मीशो ऐप पर अपने शॉप का रजिस्ट्रेशन करवाकर अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं।

फुटवियर बिजनेस में लागत (cost in footwear business)

अगर आप यह बिजनेस छोटे पैमाने पर कर रहे है तो आपको बहुत ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो अपनी जरूरत या अपने ग्राहकों को देखते हुए जितनी बिक्री हो। उस हिसाब से ही सामान लाए और बिकने के बाद अपने मुनाफे के पैसे से और सामान लेकर आए।

अगर आप बड़ी दुकान खोल रहे हैं तो आपको फैशन के मुताबिक सामान लाकर अपने दुकान में भरना पड़ेगा। इसके लिए आपको तीन से चार लाख की लागत लगानी पड़ेगी।

फुटवियर के बिजनेस में मुनाफा (profit in footwear business)

आजकल फैशन के दौर में लोगों का फुटवियर कलेक्शन तो देखते ही होंगे। एक घर में एक लोग के पास लगभग 5-6 जोड़ी फुटवियर कलेक्शन होना तो आम बात है। तो इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फुटवियर का बिजनेस कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह बिजनेस कभी भी घाटे में जाने वाला बिजनेस नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको हमेशा फैशन के मुताबिक अपडेट रहना चाहिए। छोटे स्तर की फुटवियर की बिजनेस से आप आराम से 30 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

ये तो थी, फुटवियर बिजनेस (How to Start Footwear Business) की जानकारी। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।

Related Articles

Back to top button