काम की खबरताजा खबरेंबिजनेस आइडिया

मैरिज हॉल का बिजनेस कैसे करें? | Banquet Hall Business in Hindi

यदि आप भी किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो मैरिज हॉल का बिजनेस (marriage hall business) आपके लिए एक अच्छे रोजगार का साधन बन सकता है।

मैरिज हॉल का बिजनेस कैसे करें? | Banquet Hall Business in Hindi |

marriage hall business in hindi: आजकल सभी लोग देख रहे होंगे कि ज्यादातर मांगलिक कार्यक्रम कहीं होटल या बैंक्विट बुक करके ही मनाया जाता है। गांव में तो कम लेकिन शहरों में मैरिज हाल और बैंक्विट (Banquet Hall) का चलन बढ़ रहा है।

घर में ज्यादा जगह नहीं होती तो लोग मैरिज हॉल में शादी-विवाह का आयोजन करते हैं। इसके अलावा जन्मदिवस, सगाई समारोह, सालगिरह समारोह आदि भी मैरिज हॉल में किया जाता है। 

यदि आप भी किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो मैरिज हॉल का बिजनेस (marriage hall business ideas in hindi) आपके लिए एक अच्छे रोजगार का साधन बन सकता है।

मैरिज हॉल के बिजनेस करके आप आराम से 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। शादी के सीजन में आपकी आमदनी इससे भी अधिक हो सकती है। 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- मैरिज हॉल का बिजनेस कैसे करें? (marriage hall business in hindi)

आप इस ब्लॉग में जानेंगे- 

  • मैरिज हॉल बिजनेस कैसे शुरू करें
  • मैरिज हाल के लिए जगह का चुनाव
  • मैरिज हॉल का नाम  कैसा रखें
  • इंटीरियर कैसा रखें
  • मैरिज हॉल के लिए जरूरी सामान
  • कैसे लोगों को काम के लिए रखें
  • मैरिज हॉल का विज्ञापन
  • वेडिंग प्लानर बिजनेस को कैसे बढ़ाए
  • मैरिज हॉल के बिजनेस में लागत
  • वेडिंग प्लानर या मैरिज हॉल के बिजनेस में मुनाफा

मैरिज हाल का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start marriage hall business)

मैरिज हाल या वेडिंग प्लानर का बिजनेस बहुत कम पैसे में होने वाला बिजनेस नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छे खासे धन जुटाने की आवश्यकता पड़ेगी।

आप यह बिजनेस शुरू करने से पहले योजना बना ले कि आपको कैसा मैरिज हॉल बनवाना है। उसमें कौन-कौन सी सुविधाएं रखनी है और कैसा डिजाइन बनवाना है। उस हिसाब से अपनी लागत इकट्ठा करें। उसके बाद ही इस बिजनेस में हाथ लगाने की कोशिश करें।

मैरिज हॉल के लिए जगह का चुनाव (Selection of venue for marriage hall)

यह बिजनेस गांव या गली में ज्यादा चलने वाला बिजनेस नहीं है। इसके लिए आपको अच्छे खासे खुली जगह की जरूरत पड़ेगी। जो मार्केट में उपलब्ध हो। जहां पर लोग आपको आसानी से संपर्क कर सकें। जहां पर 500 से 1000 लोगों के रहने की व्यवस्था हो सके। तो इसके लिए आप ही अच्छे जगह पर मैरिज हॉल बनवाने के लिए जगह का चुनाव करें। जहां पर पार्किंग की भी अच्छी खासी जगह हो। ध्यान रहे कि आप जहां पर मैरिज हॉल बनवा रहे हैं वहां पर पानी और बिजली की कोई कमी ना हो।

मैरिज हॉल का कैसा नाम रखें (how to name marriage hall)

मैरिज हॉल के लिए जगह के चुनाव के बाद एक अच्छा सा नाम भी रखें। ध्यान रहे कि नाम ज्यादा बढ़ा ना हो और ज्यादा कठिन भी ना हो। नाम ऐसा ही रखे जो लोगों को आसानी से याद हो जाए। और नाम थोड़ा यूनिक रखें जो लोगों को आकर्षित करने में मदद करें। उसका किसी अन्य भाषा में कोई गलत मतलब ना हो। यह सारी चीजें ध्यान में रखकर ही अपने मैरिज हॉल के नाम का चुनाव करें।

इंटीरियर कैसा रखें 

मैरिज हाल के बिजनेस में आपको इंटीरियर का भी खास ख्याल रखा होगा। क्योंकि यह  बिजनेस एक कमरे या घर में होने वाला बिजनेस नहीं है। जो कि बिना अच्छे इंटीरियर के भी चल सकता है। इस बिजनेस में पहले लोग आपके पास आएंगे तो आपके इंटीरियर पर ही उनका पहला ध्यान जाएगा। कि यह कैसी जगह है कैसे कैसे इंटीरियर है। तो आपको इंटीरियर मेंभी अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

इसके अलावा आपको मंडप, जयमाला की कुर्सी आदि भी समय-समय पर बदलना होगा। जो ट्रेंड कर रहा हो वही चीजें रखें। ताकि लोग आपके मैरिज हॉल को देखने के बाद कहीं और ना जाए।

मैरिज हॉल के बिजनेस के लिए जरूरी सामान (Items needed for marriage hall business)

  • टेंट हाउस के सामान
  • कैटरिंग के समान
  • मंडप
  • जयमाला व लोगों के बैठने के लिए कुर्सी
  • टेबल

मैरिज हॉल के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति (Appointment of staff for marriage hall)

मैरिज हॉल का बिजनेस अकेले के बस की बात नहीं है। इसके लिए आपको 10 से 12 लोगों को हमेशा ही काम पर  रखा रखना पड़ेगा। जैसे टेंट के काम के लिए कुछ लोग और डेकोरेशन के काम के लिए भी कुछ लोगों को रखना पड़ेगा।

खासतौर पर उन्हीं लोगों को इन कामों में रखें जिन्हें पहले से इन कामों का अनुभव हो। कुछ नए लोगों को भी रख सकते हैं लेकिन सभी नए लोग ही रहेंगे तो उनके साथ आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

मैरिज हॉल का विज्ञापन (Marriage Hall Advertisement)

मैरिज हॉल बिजनेस में विज्ञापन के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि यह बड़ा बिजनेस है और इस बिजनेस में कंपटीशन भी बहुत है। तो अगर आप इस बिजनेस में नए हैं तो आपको विज्ञापन का सहारा तो लेना ही पड़ेगा। जैसे आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके तो इसकी जानकारी दे ही सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपने इलाके में टेंपलेट भी बटवा सकते हैं। इसके अलावा अपने आसपास कभी-कभी न्यूज़पेपर मैं विज्ञापन दे सकते हैं या लोकल चैनल में भी विज्ञापन दे सकते हैं। इससे कम समय में ज्यादातर लोग आपके मैरिज हॉल के बारे में जान पाएंगे। 

वेडिंग प्लानर बिजनेस को कैसे बढ़ाए (how to grow wedding planner business)

आप चाहे तो इस बिजनेस की शुरुआत सिर्फ मैरिज हॉल से कर सकते हैं। अगर आप मैरिज हॉल खुद नहीं चलाना चाहते हैं तो सिर्फ हॉल बनवा कर किराए पर दे सकते हैं। और दूसरे लोगों का काम पर रखकर आप उसका किराया वसूल सकते हैं।

इसके अलावा धीरे-धीरे आप कैटरिंग के लिए भी इंतजाम करना शुरू करें। उसके बाद आप चाहे तो खुद का टेंट का सामान भी रख सकते हैं। इस तरह से आप धीरे-धीरे अपने मैरिज हॉल के बिजनेस को बढ़ाकर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

मैरिज हॉल के बिजनेस में लागत (Marriage Hall Business Cost)

वेडिंग प्लानर्स का बिजनेस कम पैसों में होने वाला बिजनेस नहीं है। इसके लिए आपको लागत लगाने के लिए पहले से ही कमर कस लेनी चाहिए। क्योंकि इसकी शुरुआत करने के लिए ही आपको लगभग 5 से 10 लाख रुपए तक तो रखना ही पड़ेगा। इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार लागत बढ़ा सकते हैं। जितनी अच्छा आप लोगों को सुविधा देंगे उतना आपको भी मुनाफा होगा।

मैरिज हॉल के बिजनेस में मुनाफा (profit in marriage hall business)

आजकल मैरिज हॉल या बैंक्विट (Banquet Hall) में मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन का चलन बढ़ता जा रहा है। चाहे गांव हो या शहर लोग ज्यादातर अपनी शादी विवाह का कार्यक्रम मैरिज हॉल में रखना पसंद कर रहे हैं। इसमें घर में ज्यादा तामझाम नहीं होता है  तो अगर आप भी इस बिजनेस में उतरना चाहते हैं। तो आपको लाखों का मुनाफा आराम से हो सकता है। अगर आपके पास लागत ही कोई कमी नहीं है तो आप बेझिझक इस बिजनेस को आजमा सकते हैं और लाखों मुनाफा कमा सकते हैं।

ये तो थी, मैरिज हॉल का बिजनेस कैसे करें? (Banquet Hall Business in Hindi) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।

Related Articles

Back to top button