गांव में करें ये 10 व्यवसाय, होगा बेहतर मुनाफा | business ideas for village
शहर की तुलना में गांव में रोजगार के साधन कम ही होते हैं। परन्तु कुछ ऐसे बिजनेस भी होते हैं जिसे आप गांव में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Top 10 business ideas in village: शहर की तुलना में गांव में रोजगार के साधन कम ही होते हैं। परन्तु कुछ ऐसे बिजनेस भी होते हैं जिसे आप गांव में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इन बिजनेस में बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे की जरूरत नहीं होती है। साथ ही कम पैसों में इन व्यवसाय को आसानी से कर सकते हैं।
तो आइए, गांव में चलने वाले 10 बिजनेस आइडिया (10 Village Business Ideas in Hindi) के बारे में जानते हैं।
business ideas for village
1. अनाज की खरीद-बिक्री का व्यवसाय
गांव में अनाज की खरीद-बिक्री का व्यवसाय बहुत ही ट्रेंडिंग बिजनेस है। क्योंकि फसल कटते ही लोग अपने फसल की खरीद-बिक्री बढ़ जाती है। बड़े किसान तो अपने फसल को मंडियों में ले जाते हैं लेकिन छोटे किसान अपने गांव में बेच देते हैं।
ऐसे में यदि आपके पास कुछ पैसों हो तो यह बिजनेस कर सकते हैं और बड़ी मंडियों में अनाज को बेचकर कुछ मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप सरकार के मानदंडों के अनुरुप अनाज का भंडारण करके ऑफ सीजन में बढ़िया मुनाफा ले सकते हैं।
2. खाद और बीज की दुकान
भारत गांवों का देश है और यहां इन गांवों में कृषि एक प्रमुख व्यवसाय है। खेती-किसानी करने वाले लोगों को खाद और बीज की बेहद जरूरत होती है।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए की जरूरत होगी। इस बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग से खाद बेचने के लिए लाइसेंस लेना होगा। खाद और बीज की दुकान से किसानों की खेती-बारी में मदद के साथ-साथ अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
3. नाई की दुकान
बहुत ही कम लागत में यदि आपको किसी बिजनेस की शुरुआत करनी है तो नाई की दुकान सबसे अच्छा विकल्प है। यह बिजनेस कम लागत में अच्छी आमदनी देती है।
नाई की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे बाल काटने की कला को सीखना होगा। साथ ही बेसिक पार्लर की जानकारी होनी चाहिए। यदि आप किसी रोजगार की तलाश में हैं तो नाई की दुकान खोलने के लिए एक बार जरूर सोच सकते हैं।
4. कपड़े की दुकान
जीवन में कपड़ा लोगों की बेसिक जरूरत होती है। हर किसी को तन ढकने के लिए कपड़े की आवश्यकता होती है। आजकल तो ट्रेंडिंग कपड़ों की भारी डिमांड है। इस व्यवसाय में आपको 2-4 लाख रुपए की लागत की जरुरत पड़ेगी।
यदि आप सस्ते और होलसेल में कपड़ा मंगाना चाहते हैं तो सूरत, कोलकाता, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के मिल मालिकों से संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके पास गांव में दुकान नहीं है तो शुरुआत में फेरी लगाकर कपड़े का सेल कर सकते हैं।
5. किराना की दुकान
रोजमर्रा की जरूरतों का सामान लोग किराना की दुकान से ही खरीदते हैं। गांव में किराना की दुकान बहुत ही कम होते हैं ऐसे में आप किराना की दुकान खोल सकते हैं।
गांव में किराना की दुकान एक जनरल स्टोर की तरह होता है जहां लोग शहर न जाकर गांव में ही खरीद लेना चाहते हैं। जनरल स्टोर में आप हर तरह की सामान रखना होता है जो गांव के लोगों की जरूरतों को पूरा कर सके।
6. नाश्ता और चाय की दुकान
गांव में चाय और नाश्ता की दुकान बहुत ही कम होता है। यदि आपका घर थोड़ी बस्ती में है तो इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। गांव में नाश्ता और चाय की दुकान पर कम ही लागत आती है क्योंकि चाय के लिए दूध और मिठाइयां पकाने के लिए लकड़ियां आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।
यदि आपको खाना पकाना अच्छे से आता है तो यह व्यवसाय आपके लिए सोने पे सुहागा साबित होगा। इस बिजनेस में आप गांव में ही रहकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।
7. आटा चक्की का बिजनेस
गांव में अनाज बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है। गांव के लोग अपने अनाज को पीसाने के लिए आटा चक्की की मशीन के पास ही जाते हैं। यदि आपके गांव या आसपास अभी तक आटा चक्की की मशीन नहीं है तो आप इस बिजनेस को तत्काल शुरू कर दें।
इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है केवल आपको पिसाई मशीन की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।
8. तेल पेराई का बिजनेस
आटा चक्की बिजनेस की ही तरह तेल पेराई का बिजनेस गांव में खूब चलता है। इस बिजनेस को आप आटा चक्की की मशीन के साथ ही शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आप सरसों, तिल, सूरजमुखी आदि तिलहनों की पेराई और पैकिंग करके बेच सकते हैं। इससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा।
9. डेयरी व्यवसाय
यदि आप पशुपालन में रूचि रखते हैं तो आप गाय-भैंस का पालन करके दूध उत्पादन कर सकते हैं। दूध उत्पादन करने आप डेयरी प्रोडक्ट जैसे- घी, पनीर, छाछ, मक्खन, दही आदि की बिक्री कर सकते हैं। यदि आपके गांव में डेयरी है तो आप वहां दूध डायरेक्ट बेच सकते हैं।
डेयरी व्यवसाय को करने के लिए 2-3 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही पशुओं के चारे पर आपको प्रति माह 20 हजार से लेकर 20 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकता है। शुरुआती दौर में आप 10-12 पशुओं से ही डेयरी व्यवसाय की शुरुआत करें। इसके बाद आप इसे बढ़ा सकते हैं।
10. पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल मांसाहारी की लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मुर्गे के मांस में प्रोटीन और वसा की मात्रा पर्याप्त होती है। इसीलिए डॉक्टर भी मांस खाने की सलाह देते हैं। यदि आपका गांव शहर के नजदीक है तो यह बिजनेस आपको अधिक मुनाफा दिला सकती है।
पोल्ट्री फार्म को आप अपने बंजर जमीन पर भी खोल सकते हैं। इस बिजनेस को छोटे स्तर पर करने के लिए आपको लगभग 2 से 3 लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती है। पोल्ट्री बिजनेस में आप अंडों और चूजों का भी उत्पादन कर सकते हैं, इससे आमदनी में काफी बढ़ोतरी होगी।
ये तो थी, गांव में चलने वाले प्रमुख 10 व्यवसाय (Top 10 business ideas in village) की बात। ऐसे ही बिजनेस आइडिया (business ideas for village) के लिए हमारा यह वेबसाइट द रूरल इंडिया विजिट करते रहें।