खाता बुक क्या है? | khatabook kaise use kare
आइए, इस ब्लॉग में जानें- खाता बुक (khatabook app) ऐप क्या है? और इस ऐप को किन-किन बिजनेस में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Khata book app kya hai: आजकल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल या इंटरनेट का इस्तेमाल हर जगह होने लगा है। जैसे- रेस्टोरेंट्स गोलगप्पे की दुकान, कपड़े की दुकान, प्रॉपर्टी डीलिंग तक का काम ऑनलाइन ही किया जा रहा है। आप बिजनेस करके तो अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन बिजनेस संभालना भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।
अगर आप अपने बिजनेस को अच्छे से नहीं संभालेंगे तो बाद में पछताना पड़ सकता है। क्योंकि कई बार ग्राहक उधार लेकर भूल जाते हैं या कुछ दिनों के बाद गोलमोल बातें करके आपको बहकाना चाहते हैं।
ऐसे में बिजनेस के तामझाम को आसान बनाने में खाता बुक ऐप (khata book app) बहुत मददगार है।
तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- खाता बुक ऐप क्या है? और इस ऐप को किन-किन बिजनेस में इस्तेमाल किया जा सकता है (khatabook kaise use kare)।
आप इस ब्लॉग में जानेंगे-
- खाता बुक ऐप क्या है
- खाताबुक किस काम में आता है
- खाता बुक ऐप को कैसे इस्तेमाल करें
- किन-किन बिजनेस में खाताबुक का इस्तेमाल किया जा सकता है
- खाता बुक ऐप इस्तेमाल करने के फायदे
- खाताबुक से पेमेंट कैसे करें
खाता बुक ऐप क्या है? (Khata book app kya hai)
खाता बुक ऐप का डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जो बिजनेस से जुड़े खाता बही से छुटकारा दिलाता है। बड़े व्यवसायियों के कामों को आसान बनाता है। इसी तरह ओके क्रेडिट ऐप भी काम करता है। आप उधार बही खाता बुक जैसे ऐप का इस्तेमाल करके अपने बड़े से बड़े बिजनेस का हिसाब किताब बहुत ही आसानी से संभाल सकते हैं।
खाताबुक ऐप किस काम में आता है
अगर आप एक दुकानदार हैं या कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें उधार का लेनदेन होता हो। तो अगर आपका बिजनेस बड़ा है तो आपका ही लिखकर या अपनी कॉपी या डायरी भूल सकते हैं।
लेकिन आप अपने उधार का लेखा जोखा खाताबुक ऐप (Udhar Bahi Khata) में भी रख सकते हैं। जो कभी आप भूल नहीं सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने ग्राहक को भी दिखा सकते हैं जिससे आप की विश्वसनीयता बनी रहेगी।
खाता बुक ऐप को कैसे इस्तेमाल करें (khatabook kaise use kare)
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर खाताबुक सर्च करें।
- यहां से खाता बुक ऐप को इंस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप को ओपन करें।
- खोलने के बाद अपने मुताबिक भाषा का चुनाव करें।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- उसके बाद ओटीपी वेरीफाई कर लें।
- इसके बाद ग्राहक जोड़े पर क्लिक करें।
- फिर आप जिस ग्राहक का रिकॉर्ड खाताबुक एप में रखना चाहते हैं। उनके नंबर को सेलेक्ट करें और उनका नाम लिखें।
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे पेमेंट और उधार।
- उधार पर क्लिक करके आप उनका खाता में ओके क्रेडिट में रिकॉर्ड कर सकते हैं और हिसाब किताब रख सकते हैं।
किन-किन बिजनेस में खाताबुक का इस्तेमाल किया जा सकता है
- किराना दुकान
- सोने का बिजनेस
- मोबाइल एसेसरीज
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मोबाइल रिचार्ज
- डीटीएच रिचार्ज
- मेडिकल स्टोर
- चाय की दुकान
- जूस,स्नैक्स सेंटर
- कपड़े का बिजनेस
- होलसेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स
- फुटवियर सेलर्स
- कई छोटे-बड़े बिजनेस
खाताबुक का इस्तेमाल कौन कर सकता है
खाता बुक ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप कोई बड़ा बिजनेस ही करें। आप कोई भी बिजनेस कर रहे हैं तो अपनी आसानी के लिए खाताबुक का इस्तेमाल करके अपना हिसाब किताब देख सकते हैं।
खाताबुक इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits of using Khata Book in hindi)
खाता बुक ऐप चलाने में आसान–
अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं। तो बहुत ही आसानी से खाता बुक ऐप चला सकते हैं। इस ऐप को चलाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है। बहुत ही आसानी से आप अपने उधार और पेमेंट के लिस्ट ओके क्रेडिट एप और खाता बुक ऐप में बना सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हिसाब किताब के लिए मोटे मोटे खाता बही की जरूरत नहीं पड़ेगी-
अगर आपको खाता बुक ऐप का इस्तेमाल करना आता है। तो आपको पहले की तरह अपने ग्राहकों का लेखा-जोखा रखने के लिए मोटे-मोटे रजिस्टर और कलम लेकर बैठने की कोई जरूरत नहीं है। चाहे तो आप अपने फोन में ही सारा हिसाब किताब रख सकते हैं और जहां चाहे वहां खुद देख सकते हैं। और अपने ग्राहक को भी दिखा सकते हैं। इस तरह से खाताबुक ऐप एक विश्वसनीय ऐप भी है।
अनेक भाषा का चयन-
खाता बुक ऐप में आप अपने मुताबिक भाषा का चयन करके अपना हिसाब किताब रख सकते हैं। इसमें आपको सभी भाषाओं का विकल्प उपलब्ध होता है।
ग्राहक से दोहरा तगादा भी कर सकते हैं-
अगर कोई ग्राहक आपसे उधार लेकर देने में आनाकानी करता है। तो आपको दौड़ भाग करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। या बार-बार फोन करने के लिए करके परेशान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपका यह काम भी खाताबुक ऐप ही कर देगा। जैसे अगर कोई ग्राहक आप से उधार लेकर कहता है, कि मैं महीने के इस तारीख को पैसा दे दूंगा/ दूंगी तो उस दिन आपको उसे याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खाताबुक एप से ही ग्राहक के पास रिमाइंडर मैसेज चला जाएगा।
खाताबुक में आप अपने ग्राहक का उधार खाता तो रख ही सकते हैं। इसके साथ-साथ आपका भी किसी के पास बाकी हो तो आप उससे पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने खाताबुक एप में अपने किसी बैंक के खाते को लिंक करना होगा। इसके बाद आप जैसे यूपीआई करते हैं उसी तरह से ओके क्रेडिट के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।
ये तो थी, खाता बुक क्या है? यहां जानें खाता बुक की पूरी जानकारी (khatabook kaise use kare) की जानकारी। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।