कृषिकृषि मशीनरी

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स | Sonalika DI 750 III Tractor

आज हम आपको अग्रणी ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर के बारे में बताने रहे हैं। यह ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय और दमदार ट्रैक्टर है।

Sonalika DI 750 III Tractor : यहां जानें, सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स

Sonalika DI 750 III Tractor price: किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुपयोगी कृषि यंत्र है। आधुनिक युग में ट्रैक्टर के बिना खेती असंभव सा लगता है। ट्रैक्टर दमदार और किफायती हो तो इससे किसानों की आय बढ़ती है। आज हम आपको भारत में अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) के बारे में बताने रहे हैं। यह ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय और दमदार ट्रैक्टर है।

इन्हीं ट्रैक्टरों में सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर (sonalika di 750 iii) एक बेहतरीन ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर जुताई, कटाई, पुडलिंग, कटाई और ढुलाई के लिए सबसे अधिक उपयुक्त माना जाता है। 

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की कीमत (sonalika 750 iii price) और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर पर एक नजर

कंपनी ब्रांड

सोनालिका ट्रैक्टर

मॉडल

सोनालिका डीआई 750 III

सिलेंडर संख्या

4

इंजन हॉर्स पावर

55 HP 

गियर

8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स

ब्रेक

तेल में डूबे हुए ब्रेक

वारंटी

2000 घंटे या 2 साल 

sonalika 750 iii price

6.10 लाख से 6.40 लाख * रूपए तक 

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की इंजन क्षमता

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर (Sonalika DI 750 III Tractor) 3707 CC का इंजन और 4 सिलेंडर के साथ आता है। साथ ही इस ट्रैक्टर की 55 HP क्षमता दी गई है। इसके अलावा इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड और एयर फिल्टर के लिए आयल बाथ टाइप विद प्री-क्लीनर दिए गए है। सोनालिका का यह ट्रैक्टर 43.58 PTO HP के साथ आपको दिया जाता है। 

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की खास फीचर्स

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर (Sonalika DI 750 III Tractor) खेतों के हर एक काम को पूरा करने के लिए ही बनाया गया है। इस ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल क्लच दिए गए है, जो खेतों में सुचारू रूप से काम करते है। साथ ही इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर और 12V 36AH बैटरी की क्षमता दी गई है। 

आपको बता दें कि सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड(Sonalika DI 750 III Tractor Maximum Speed) 34 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा है और पीछे की तरफ 14 से 54 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सोनालिका का यह ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए ड्राई डिस्क ब्रेक और मैनुअल व पावर स्टीयरिंग दोनों विकल्प के साथ आपको दिया जाता है। किसान अपनी जरूरत के अनुसार इसका उपयोग कर सकते है। सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर (Sonalika DI 750 III Tractor) में 540 RPM और 55 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता दी गई है। 

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर का कुल वजन (Sonalika DI 750 III Tractor Net Weight) 2395 किलोग्राम है और सामान उठाने की अधिकतम क्षमता 2000 किलोग्राम तक है। इस ट्रैक्टर में 2WD व्हील ड्राइव दिए गए है, जिससे यह किसी भी तरह की मिट्टी में आसानी से चल सके। 

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में अन्य उपकरण

कंपनी सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर (sonalika 750 iii)  के साथ किसान की सुविधा के लिए कुछ अन्य सामान भी देती है, जिससे इस ट्रैक्टर को चलाना बेहद आसान हो जाएं। जैसे टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रा बार और इसके अलावा इस ट्रैक्टर में उच्च टार्क बैकअप, उच्च ईंधन दक्षता आदि की सुविधाएं भी दी गई है।  

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर पर वारंटी

कंपनी अपने हर एक ग्राहकों को सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर (Sonalika DI 750 III Tractor) पर 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी देती है। 

सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की कीमत

वैसे तो सोनालिका के हर एक ट्रैक्टर की कीमत किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती होती है। बाजार में सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की कीमत (sonalika 750 iii price) 6.10 लाख से शुरू होकर 6.40 लाख* रुपए तक उपलब्ध है।

किसान भाइयों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ)

प्रश्न- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर कितने HP का ट्रैक्टर है? 

उत्तर- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर 55 HP का ट्रैक्टर है। 

प्रश्न- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर  में डीजल टैंक की क्षमता क्या है ?

उत्तर- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में 55 लीटर की डीजल टैंक की क्षमता है। 

प्रश्न- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर की कीमत (sonalika 750 4×4 price) 6.10 लाख से 6.40 लाख * तक है। 

प्रश्न- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में कितने गियर दिए गए है?

उत्तर- सोनालिका डीआई 750 III ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है। 

Related Articles

Back to top button