काम की खबरबिजनेस आइडियाविविध

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं? | meesho se paise kaise kamay

आजकल मीशो ऐप (meesho app) खूब चर्चा में है। यहां आपको ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज के अलावा ऑनलाइन भी काम करने का मौका मिलता है।

meesho app se paise kaise kamaye: अगर आप किसी ऐसे काम की तलाश कर रहे हैं। आपको जरूरी नहीं कि बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़े। इसके लिए आजकल मीशो ऐप (meesho app) खूब चर्चा में है।

यहां आपको ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज के अलावा ऑनलाइन भी काम करने का मौका मिलता है। जिसके लिए आपको एक भी रुपए की लागत नहीं लगानी पड़ेगी। घर बैठे आप मीशो ऐप (Meesho App) पर जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- मीशो ऐप क्या है? और मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए? (meesho app se paise kaise kamaye)

आप इस ब्लॉग में जानेंगे-

मीशो की स्थापना

मीशो क्या है

मीशो पर सामान की क्वालिटी कैसी होती है

सेलर अकाउंट कैसे बनाएं

कैटलॉग सोशल मीडिया पर कैसे शेयर करें

आर्डर कैसे लें

मीशो पर कौन-कौन से सामान मिलते हैं

सामान वापस करने की सुविधा उपलब्ध है या नहीं

किसी तरह का लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन

प्रोडक्ट कैसे डिलीवर होता है 

मीशो एप पर काम करने के लिए लागत

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

मीशो ऐप की विशेषता

मीशो ऐप की स्थापना

मीशो ऐप की स्थापना विदित और संजय बरनवाल ने 2015 में की थी। यह दोनों ही  आईआईटी दिल्ली के अलुमिनी हैं।

मीशो ऐप क्या है (meesho app kya hai)

मीशो एक ऑनलाइन रीसेल प्लेटफार्म है। यह ई-कॉमर्स बिजनेस का हिस्सा है। जैसे- फ्लिपकार्ट ऐमेज़ॉन आदि। यह एक ऑनलाइन स्टोर की तरह काम करता है। आप इसपर बिना इन्वेस्टमेंट के बिजनेस करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

मीशो एप पर सामान की क्वालिटी कैसी होती है

वैसे तो कभी-कभी ऑनलाइन सामानों में कुछ गड़बड़ी निकल जाती है। लेकिन मीशो पर ज्यादातर सामान अच्छे ही होते हैं। इसलिए आप प्रोडक्ट लेने से पहले किसी भी प्रोडक्ट की रिव्यू देख लें। जिससे आपको पता चल जाएगा कि समान कैसा है।

क्या मीशो एप सुरक्षित है?

जी हां! अगर हम मीशो ऐप की सुरक्षा की बात करें तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है। आपने कई बार सुना होगा कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के नाम पर फ्रॉड हो गया है। लेकिन आपने कभी यह नहीं सुना होगा कि नहीं मीशो ऐप के नाम पर फ्रॉड किया गया है। इस तरह से मीशो ऐप काफी विश्वासनीय है। 

मीशो पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं (How to Earn Money From Meesho App in Hindi)

सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें इसके बाद सर्च बार में टाइप करें मीशो

  1. मीशो ऐप को इंस्टॉल कर लें।
  2. ऐप को ओपन करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें
  3. मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई करें।
  4. इसके बाद अपने पसंदीदा भाषा चुन लें।
  5. इसके बाद ऐप में अपने पर्सनल डिटेल डालें।
  6. इसके बाद आप मीशो ऐप पर लॉगिन हो जाएंगे। अब आपको अकाउंट पर क्लिक करना है।
  7. एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद कुछ डिटेल पूछे जाएंगे उसे भरें
  9. जैसे- आपका नाम, आपकी दुकान का नाम अगर अब घर से सामान डिलीवर करना चाहते हैं तो खुद भी कोई नाम रख लें ऐड्रेस पिन कोड आदि।
  10. उसके बाद अपनी सारी डिटेल सेव कर दे।
  11. इसके बाद बैंक डिटेल पर क्लिक करें और अपने बैंक से जुड़ी कुछ जानकारियां ध्यान से भरें।

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए?(meesho se paise kaise kamaye)

अब जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं। सर्च बार में उसी को टाइप करें । जैसे ही आप सर्च करेंगे, वैसे सभी आइटम आपको डिस्प्ले होने लगेंगे। व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करने का ऑप्शन भी आ जाएगा। उस पर क्लिक कर आप शेयर कर सकते हैं।

मीशो ऐप पर आर्डर कैसे लें

अगर किसी ग्राहक में आपके भेजे गए कैटलॉग को पसंद कर आर्डर किया है तो,

  1.  सबसे पहले ग्राहक का एड्रेस पिन कोड लें। 
  2. उसके बाद चेक करने की मशीन मीशो की शिपिंग सर्विस वहां पर उपलब्ध है या नहीं। 
  3. इसके बाद प्रोसिड पर क्लिक करें और प्रोडक्ट को ऐड टू कार्ट  में सेव करें ।
  4. इसके बाद चेक आउट करें उसमें आपको प्रोडक्ट की दाम की पूरी डिटेल मिल जाएगी ऊपर मार्जिन का ऑप्शन आएगा। जिसमें आप जितना मार्जिन चाहते हैं। आप इतना मार्जिन लगाकर प्रोडक्ट भेज सकते हैं।

मीशो पर कौन-कौन से सामान मिलते हैं

मीशो पर आपके ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले सामान उपलब्ध होते हैं। मीशो पर महिला पुरुष और बच्चे सभी के लिए कपड़े उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा खिलौने, जूते, सैंडल और डेकोरेशन के सामान, कॉस्मेटिक बॉक्स, चूड़ी बॉक्स आदि भी उपलब्ध होते हैं।

सामान वापस करने की सुविधा उपलब्ध है या नहीं

जी हां अगर आपके सामान में कोई गड़बड़ी होती है या सामान टूटा फटा निकलता है तो, आप 7 दिन के अंदर अपने सामान को वापस कर दूसरा आर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर करने के बाद आप सामान नहीं लेना चाहते हैं, तो ऑर्डर कैंसिल भी कर सकते हैं।

इस दौरान अगर आपने पेमेंट पहले ही कर दिया है तो आपके दिए गए अकाउंट नंबर में आप की धनराशि वापस कर दी जाएगी।

किसी तरह का लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन

मीशो पर काम करने के लिए या सेलिंग करने के लिए आपको किसी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मात्र आपको मीशो एप इंस्टॉल कर अपना अकाउंट बनाना है। और आप अपना वीडियो शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको किसी तरह का टैक्स भी नहीं भरना पड़ता है। जितना मुनाफा होगा वह आपके पास रहेगा।

प्रोडक्ट डिलीवर कैसे होता है

मीशो ऐप पर आप अपना सेलर अकाउंट बनाकर पैसों पर अपने प्रोडक्ट बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जब आपसे कोई सामान खरीदना चाहेगा। आप उसे अपने अकाउंट से ऑर्डर करेंगे। मीशो कंपनी सामान पैक करके आपके ही नाम से ग्राहक के घर तक पहुंच जाएगा।

मीशो ऐप पर काम करने के लिए लागत

मीशो ऐप के लिए आपको लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ अपने सामान या प्रोडक्ट जो आप सेल करना चाहते हैं। उसे खरीदना है और मीशो पर जाकर आपको अपने प्रोडक्ट बेचना है। इस तरह आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ मीशो ऐप पर सेल कर पैसे कमा सकते हैं।

मीशो एप पर कमाई

अगर आपकी कोई प्रोडक्ट सेल होती है तो आप उस पर जितना मार्जिन चाहते हैं। मार्जिन या कमीशन काटकर आपको भेज दी जाती है। सामान का जितना दाम होता है। वह मीशो को चला जाता है। इस प्रकार अगर आप अपने सामान पर लगभग 30 रुपये का भी मुनाफा चाहते हैं। तो महीने में अगर आप का प्रोडक्ट अच्छा सेल होता है। तो 15 -20 हजार तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

मीशो ऐप की विशेषता

  1.  मीशो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।
  2. मीशो एप रिसेलिंग अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है।
  3. मीशो पर काम करने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस पर किसी भी उम्र के लोग अपना सामान बेच  सकते हैं।
  4. मीशो एप आपके प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक अच्छा रैसलिंग प्लेटफॉर्म है।
  5. मीशो पर काम करने के लिए आपको किसी तरह के प्रोफेशनल ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ती है।
  6. मीशो एप पूरी तरह से सुरक्षित है।
  7. इस पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है।
  8. आपके प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुंचने के तुरंत बाद ही आपका कमीशन आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है।

ये तो थी, मीशो ऐप क्या है? (meesho se paise kaise kamaye) की जानकारी यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।

Related Articles

Back to top button