नकली खाद की पहचान कैसे करें? | how to identify original fertilizer in hindi
आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में जानें- नकली उर्वरक की पहचान कैसे करें? (how to identify original fertilizer in hindi)
नकली खाद की पहचान (identification of real and fake manure): इनदिनों मार्केट में नकली उर्वरकों बिक्री खूब हो रही है। किसानों को सही उर्वरकों का पहचान कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कभी अच्छे ब्रांड के डूप्लिकेट नाम तो कभी पूरी तरह से नकली उर्वरक (fertilizer) मार्केट में उपलब्ध हो जाते है। पूरा दाम देने के बाद भी किसानों को सही उर्वरक नहीं मिल पाता है। ऐसे में उर्वरक का शुद्धता का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में जानें- नकली खाद की पहचान कैसे करें? (how to identify original fertilizer in hindi)
यूरिया की पहचान कैसे करें, जानें
- यूरिया के दाने सफेद चमकदार, एक समान गोल होते हैं।
- दाने गर्म तवे पर पिघल जाते हैं।
- आंच तेज करने पर अवशेष नहीं बचता है।
- पानी में आसानी से घुल जाता है।
- घोल छूने पर ठंडा लगता है।
डीएपी (DAP) की पहचान कैसे करें, जानें
- DAP के दाने मजबूत, दानेदार, भूरे, काले बादमी रंग के होते हैं।
- डीएपी नाखूनों से तोड़ने पर आसानी से नहीं टूटते हैं।
- तवे पर धीमी आंच पर गर्म करने पर दाने फूल जाते हैं.
- चूना मिलाकर मलने पर तीक्ष्ण गंध निकलती है।
सुपर फास्फेट की पहचान कैसे करें, जानें
- सुपर फास्फेट के दाने मजबूत, भूरे, दानेदार, काले बादमी रंग के होते हैं।
- इसे तोड़ने पर आसानी से नहीं टूटते हैं।
- सुपर फास्फेट चूर्ण के रूप में आता है।
पोटाश खाद की पहचान कैसे करें, जानें
- पोटाश खाद सफेद कणाकार, पिसे नमक/लाल मिर्च जैसा होता है।
- कणों को नम करने पर आपस में चिपकते नहीं है।
- पानी में घोलने पर लाल भाग ऊपर तैरता है।
जिंक सल्फेट की पहचान कैसे करें, जानें
- जिंक सल्फेट को घोल मिलाने पर थक्केदार अवक्षेप बनता है।
- इसमें गाढ़ा कास्टिक घोल मिलाने पर अवक्षेप पूरी तरह घुल जाता है।
- जिंक सल्फेट के घोल में कास्टिक घोल मिलाने पर सफेद, मटमैला अवक्षेप बनता है।
इस तरह किसान भाइयों! नकली रासायनिक खाद की पहचान कर आप अपनी फसल और पैसे को बचा सकते हैं।
ये तो थी, खाद की असली और नकली की पहचान (Identification of real and fake of fertilizer or manure) की संपूर्ण जानकारी।
यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।