Agricultural Business: खेती से जुड़े इन 5 व्यवसाय से कमाएं ज्यादा मुनाफा
आइए, इस ब्लॉग में खेती से जुड़े 5 व्यवसाय (5 Agricultural Business Idea In Hindi) को जानें, जिसे करके आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
5 Agricultural Business Idea In Hindi: जानकारी के अभाव में हमारे देश के किसान उन्नत खेती और उससे जुड़े व्यवसाय नहीं कर पाते हैं। जबकि सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाएं हैं। आपको बता दें, कृषि में खेती के अलावा पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन आदि भी से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऐसे में आप गांव में रहते हुए खेती-किसानी के साथ-साथ दूसरे बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में खेती से जुड़े 5 व्यवसाय (5 Agricultural Business Idea In Hindi) को बता रहे हैं जिसे करके आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
1. मुर्गी पालन/पोल्ट्री फार्म का बिजनेस (Poultry Farming Business)
मुर्गी पालन आप अपने खेत या घर पर कुछ जगह में शुरू कर सकते हैं। इसकी शुरुआत कम मुर्गियों से भी कर सकते हैं। सबसे पहले अच्छी नस्ल का चुनाव कर लें। इसके बाद इनके भोजन की व्यवस्था कर लें। इन्हें अनाज और दाने खिला सकते हैं। बाजार में इनके मांस और अंडे की काफी मांग है।
2. जैविक खाद का बिजनेस (organic fertilizer business)
गांव में किसान सबसे ज्यादा खेती का कार्य करते हैं। ऐसे में उन्हें खाद और बीज खरीदने शहर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप खाद और बीज का बिजनेस खोलते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा। आपको बता दें, यह साल भर चलने वाला बिजनेस है। जैविक खाद की मांग आजकल शहरों में बहुत ज्यादा है। शहर के लोग अपने छत्तों और लॉन में जैविक खेती करते हैं, इसके लिए उन्हें जैविक खाद की जरूरत होती है।
3. दूध का बिजनेस/डेयरी
गांव में अधिकांश घरों में गाय या भैंस पालन किया जाता है। ऐसे में आप दूध का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दूध के अलावा दूध से बने उत्पाद जैसे- दही, छाछ, मक्कखन, घी आदि बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। डेयरी खोलने के लिए बैंक लोन और सब्सिडी भी देते हैं।
4. मशरूम का बिजनेस (मशरूम की खेती)
आप गांव में रहकर मशरूम उत्पादन करके इसे शहर में बेच कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह बाजारों में काफी महंगा बिकता है। इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है। इसके लिए 20 से 40 हजार रुपए का खर्च आता है। आप मशरूम का पाउडर बनाकर भी बेच सकते हैं।
5. फलों के जूस का बिजनेस (fruit juice business)
सबसे पहले जगह का चयन कर लें। इस बाद फलों का बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण करवा लें। आप गांव या नजदीकी बाजार से विक्रेता की तरह शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद मशीनरी जैसे रस निकालने वाला यंत्र, पाश्चराइज़र, भरने और सील करने की मशीन, शीतलन मशीन, प्रयोगशाला के उपकरण, खाली बोतलें, पैकेट, लेबल आदि खरीद लें। इसके बाद कच्चे माल की खरीद कर लें। इसकी मार्केटिंग आप जूस बनाने वाली कंपनियों को भी कर सकते हैं।