काम की खबरग्रामीण विकासबिजनेस आइडिया

झाड़ू बनाने का बिजनेस | Broom making business in hindi

आप भी कुछ अगर करने की सोच रहे हैं तो झाड़ू बनाने का बिजनेस (jhadu ka business) जरूर करके लाखों की कमाई कर सकते हैं।

jhadu ka business: झाड़ू बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? यहां जानें लागत, मुनाफा और मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी

Broom making business in hindi: हमारे देश में झाड़ू का अपना अलग ही महत्व है। किसी के घर में कुछ हो ना हो लेकिन एक झाड़ू तो जरूर रहता है। घर की साफ-सफाई के लिए सबसे जरूरी चीज है- झाड़ू (broom)। 

झाड़ू (broom) हमारी जिंदगी में इस तरह से शामिल हो गया है कि बिना झाड़ू के घर में रहना मुश्किल है। आप चाहे तो घर में पोछा रोज ना लगाए तो चल जाएगा लेकिन झाड़ू तो दिन में दो बार लगता ही होगा। 

इसके अलावा धार्मिक मान्यता है कि झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है। झाड़ू हमारे जीवन में इतना महत्वपूर्ण है कि झाड़ू को लोग पैर से लगाना भी अच्छा नहीं मानते हैं। जिसमें खुद ही लक्ष्मी बसती हों तो वह बिजनेस कैसे ना आपको मुनाफा दिलाए। 

आप भी कुछ अगर करने की सोच रहे हैं तो झाड़ू बनाने का बिजनेस (jhadu ka business) जरूर करके लाखों की कमाई कर सकते हैं।

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- झाड़ू बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (jhadu ka business kaise kare)

इस ब्लॉग में आप जानेंगे

  • झाड़ू के बिजनेस में स्कोप
  • झाड़ू का बिजनेस कैसे शुरू करें
  • झाड़ू बनाने के लिए जरूरी मशीन
  • झाड़ू बनाने की मशीन कहां से खरीदें
  • झाड़ू बनाने के लिए लगने वाले सामान
  • झाड़ू बनाने की विधि
  • झाड़ू की मांग
  • झाड़ू के बिजनेस में रजिस्ट्रेशन
  • झाड़ू के बिजनेस में लागत
  • झाड़ू के बिजनेस में मुनाफा

झाड़ू के बिजनेस में स्कोप (Scope in broom business)

अगर आप गांव में भी झाड़ू का बिजनेस (jhadu ka business) करते हैं तो यह बहुत अच्छा चल सकता है। आपको इसमें बहुत पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी। ना ही किसी प्रशिक्षण की जरूरत पड़ेगी। आप चाहे तो अपने घर से झाड़ू बनाकर खुद ही बेच सकते हैं।

इसके अलावा अगर अपने बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं तो आप बहुत ज्यादा झाड़ू बनाकर कहीं रख सकते हैं। झाड़ू बेचने वाले छोटे व्यापारियों को बेच सकते हैं। ऐसे में आप झाड़ू के होलसेलर भी बन सकते हैं।

झाड़ू बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (jhadu ka business kaise kare)

झाड़ू बनाने का बिजनेस (Broom making business in hindi) शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और ना ही आपको इसके लिए किसी खास जगह की जरूरत होगी। आप चाहे तो अपने घर से इस काम की शुरुआत कर सकते हैं।

गांव हो या शहर यह बिजनेस कहीं भी किया जा सकता है। कम पूंजी और कम जगह में होने वाले बिजनेस में से झाड़ू बनाने का बिजनेस (jhadu ka business) एक अच्छा विकल्प है।

झाड़ू बनाने के लिए जरूरी मशीन

वैसे तो झाड़ू आप कुछ कारीगर लगाकर घर में या खुद से भी बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको कम समय में ज्यादा झाड़ू बनाना है तो इसके लिए आपको ब्रूम मेकिंग मशीन खरीदनी होगी।

झाड़ू बनाने की मशीन कहां से खरीदें

झाड़ू बनाने की मशीन आप चाहे तो आप अपने आसपास के मशीन की दुकान से खरीद सकते हैं  इसके अलावा आप किसी मशीन की ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं या इंडिया मार्ट वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

झाड़ू बनाने में लगने वाले सामान

  • ब्रूम(झाड़ू) हैंडल कैप
  • स्ट्रॉस्पिंग वायर
  • प्लास्टिक और जूट की सुतली या रस्सी
  • नारियल का पत्ता 
  • खजूर का पत्ता
  • डंडा

झाड़ू बनाने की विधि 

झाड़ू को कई तरह से बनाया जाता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं। 

  • सबसे पहले स्ट्रैपिंग वायर में डंडे को बांधकर नारियल के पत्ते या खजूर के पत्ते लगाकर उसे झाड़ू का आकार दें। 
  • इसके बाद अच्छे से सजा कर उसे जमीन में ठोक कर बराबर कर दें। उसके बाद प्लास्टिक या जूट की सुतली से बांध दें।
  •  अगर आपको लंबे वाले झाड़ू बनाना है तो झाड़ू बनाने की विधि यही रहेगी बस आपको लंबा डंडा बांधना पड़ेगा

झाड़ू की मांग

मार्केट में झाड़ू की मांग तो हमेशा ही रहती है। चाहे वह कोई भी मौसम हो या कोई भी महीना। लेकिन ज्यादातर तीन तरह के झाड़ू के मांग हमारे देश में अधिक होती है।

  • पहला सिंक झाड़ू जो हार्ड झाड़ू रहता है।
  • दूसरा फूल झाड़ू जो बहुत ही सॉफ्ट रहता है।

इसे घर झाड़ने के काम में इस्तेमाल किया जाता है। तीसरा लंबे वाले झाड़ू जो मकड़ी के जाला और छत का कचरा साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है।

झाड़ू के बिजनेस में रजिस्ट्रेशन

झाड़ू का बिजनेस (Broom making business) एक लघु उद्योग व्यापार के अंतर्गत आता है। तो अगर आप यह बिजनेस छोटे स्तर पर गांव में कर रहे हैं तो आपको किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना रजिस्ट्रेशन के यह काम कर सकते हैं। लेकिन यही बिजनेस आप बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं, या होलसेलर बनना चाहते हैं तो आपको लघु उद्योग के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इसके साथ ही अपने मुनाफे को देखते हुए जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवा लें।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए भी आपको बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है।आप चाहे तो अपने आसपास के जीएसटी सेवा केंद्र में जाकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

झाड़ू के बिजनेस में लागत

अगर आप गांव में यह बिजनेस (Broom making business) कर रहे हैं तो आपको ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर आपका खुद का नारियल है खजूर का पेड़ है तो उसके पत्ते आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। और आप कुछ सामान खरीद कर यह बिजनेस से शुरू कर सकते हैं।

अगर बड़े पैमाने पर भी करते हैं तो आपको सिर्फ मशीन और सुतली जैसी चीजें खरीदनी पड़ेगी। इसके लिए मशीन के लिए लगभग आपको 20 हजार तक रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा शहर में यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको पत्ते से लेकर सुतली तक खरीदना पड़ेगा। इसके लिए आपको लगभग एक लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी। ज्यादातर झाड़ू बनाने का बिजनेस कम पूंजी वाले बिजनेस की श्रेणी में ही आता है।

झाड़ू के बिजनेस में मुनाफा

झाड़ू का बिजनेस(Broom making business) एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी आपको घाटे में नहीं ले जाएगा और कभी भी यह बिजनेस बंद नहीं होगा। क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें आप जितने दिन भी रखना चाहे उसे आराम से रख सकते हैं। यह सड़ने गलने वाली चीजें नहीं होती है।

इसके अलावा झाड़ू का इस्तेमाल कभी बंद नहीं हो सकता है। तो हमेशा इसकी मांग मार्केट में बनी रहेगी। इसलिए झाड़ू के बिजनेस (jhadu ka business) में आपको मुनाफा ही होगा। यह आपको तय करना है कि आप कितना झाड़ू बनाते हैं और किस पैमाने पर यह बिजनेस कर रहे हैं तो अगर आप बड़े पैमाने पर या बिजनेस कर रहे हैं तो आप महीने में लगभग 20-30 हजार  का मुनाफा तो आराम से कमा सकते हैं।

ये तो थी, झाड़ू बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Broom making business in hindi) की जानकारी। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें।

Related Articles

Back to top button