पेपर बैग बनाने का बिजनेस | Paper Bag making Business in hindi
अगर आप भी स्वरोजगार के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो पेपर बैग बनाने का बिजनेस (Paper Bag making Business) एक अच्छा ऑप्शन है।
Paper bag banane ka business in hindi: हमारे देश में पर्यावरण की सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके फलस्वरुप कागज से बने पेपर बैग और प्लेट की मांग बढ़ गई है। पेपर बैग का इस्तेमाल हमारी सेहत से लेकर पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायक है।
कम लागत में अधिक मुनाफा के कारण पेपर बैग बनाने का बिजनेस (paper bag banane ka business) काफी ट्रेंडिंग है।
अगर आप भी स्वरोजगार के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो पेपर बैग बनाने का बिजनेस (Paper Bag making Business) एक अच्छा ऑप्शन है। इस बिजनेस के लिए आपको किसी स्पेशल डिग्री की जरूरत नहीं है। अगर आप कम पढ़े लिखे तो भी अपने परिवार के खर्चे के लिए पेपर बैग बनाने का बिजनेस कर सकते हैं।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस बिजनेस ब्लॉग में जानें- पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Paper Bag making Business in hindi)
आप इस ब्लॉग में जानेंगे-
- पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेपर बैग बनाने के लिए जगह चुनें
- पेपर बैग बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें
- पेपर बैग बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल
- पेपर बैग बिजनेस के लिए पंजीकरण और लाइसेंस
- पेपर बैग बनाने के लिए श्रमिकों का चुनाव
- पेपर बैग बनाने के बिजनेस में विज्ञापन
- पेपर बैग की मार्केटिंग कैसे करें
- पेपरबैग के व्यवसाय में लागत
- पेपर बैग बिजनेस में मुनाफा
पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (Paper bag banane ka business kaise shuru kare)
आप अगर पेपर बैग बनाने का बिजनेस (Paper bag business) अगर करना चाहते हैं तो आपके पास पेपर बैग बनाने की जानकारी होनी चाहिए। अगर आपने पहले कभी पेपर बैग बनाने वाले उद्योग में काम किया है तो आप बहुत जल्दी ही इस बिजनेस को आगे बढ़ सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस में नए हैं तो कहीं से प्रशिक्षण (training) लेकर ही यह काम शुरू करें।
पेपर बैग बनाने के लिए जगह का चुनाव (location for paper bag business)
गांव हो या शहर आप दोनों ही जगहों पर पेपर बैग बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। पेपर बैग बनाने की व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको अच्छी खासी जगह की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि पेपर बैग बनाने के लिए कई में मशीनों को रखने का स्थान चाहिए होगा। इसके अलावा आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पर पानी और बिजली की उपयुक्त व्यवस्था हो।
पेपर बैग बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें (paper bag making machines)
पेपर बैग बनाने के लिए ज्यादा तो दो तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।
- अर्ध स्वचालित (सेमी ऑटोमेटिक मशीन)- एक अर्ध स्वचालित पेपर मेकिंग मशीन को खरीदने के लिए आपको लगभग 2 से 3 लाख का खर्च करना पड़ेगा। अगर आप अर्ध स्वचालित मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ मजदूरों को भी रखना पड़ेगा। सेमी ऑटोमेटिक पेपर मेकिंग मशीन की क्षमता स्वचालित पेपर मेकिंग मशीन से कम होती है।
- स्वचालित मशीन(Automatic machine) स्वचालित मशीन को खरीदने के लिए आपको लगभग 5 लाख से 8 लाख ₹ तक की जरूरत पड़ेगी। अगर आप स्वचालित मशीन खरीद लेते हैं। तो आपकी मेहनत उतनी ही कम हो जाएगी। एक स्वचालित मशीन की क्षमता 1 घंटे में लगभग 15,000 बैग बनाने की होती है।
पेपर बैग बनाने के लिए अन्य मशीनें
- रोल स्टीलर मशीन
- सुराग फिटिंग मशीन
- स्टीरियो ग्राइंड
- क्रीजिंग मशीनरी
- स्टीरियो प्रेस मशीन
- प्रिंटिंग मशीन
- पंचिंग मशीन
- बैग काटने की मशीन
पेपर बैग बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल (Raw materials for paper bag business)
अगर आपको अच्छे बैग बनाकर पैसा कमाना है तो आपको अच्छी गुणवत्ता और अच्छी क्वालिटी की चीजों का इस्तेमाल करना होगा। पेपर बैग बनाने के लिए निम्नलिखित कच्चे मालों का इस्तेमाल किया जाता है।
- क्राफ्ट पेपर शीट
- ऑफसेट पेपर
- साधारण कागज
- कार्डबोर्ड पेपर
- मुद्रण प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले केमिकल
- टैग
- कागज के फीते
- स्याही
- गोंद
- पेपर रोल चिपकने के लिए (औद्योगिक-ग्रेड)
- पॉलिएस्टर स्टीरियो
- रंग
पेपर बैग बिजनेस के लिए पंजीकरण और लाइसेंस (registration and license)
अगर आप पेपर प्लेट या बैग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको नगरपालिका से लघु स्तरीय उद्योग के अंतर्गत सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद आपको लघु स्तरीय उद्योग का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद आप अपने बढ़ते मुनाफे को देखते हुए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेपर बैग बनाने के लिए श्रमिकों का चुनाव
अगर आप अर्ध स्वचालित मशीन से काम कर रहे हैं तो आपको श्रमिकों की संख्या ज्यादा रखने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन आप स्वचालित मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको थोड़े कम श्रमिकों को रखने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आप अपने व्यवसाय के अनुसार श्रमिकों की संख्या घटा-बढ़ा सकते हैं। ध्यान रहे, ऐसे ही लोगों को काम पर रखें जो मेहनती हो नाकि आपको काम का झांसा देकर टाइम पास करें।
पेपर बैग बिजनेस के लिए विज्ञापन (Advertisement for Paper Bag Business)
यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि आजकल कोई भी चीज बिना प्रचार के नहीं बिकती चाहे वह पेपर बैग हो या सोने का गहना इसलिए आपको इसमें भी विज्ञापन के लिए थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी आप चाहे तो अपने आसपास के इलाकों में आने वाले समाचार पत्रों में विज्ञापन दे सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट करके अपने इस बिजनेस की जानकारी अपने ग्राहकों तक साझा कर सकते हैं
पेपर बैग के लिए आने वाली लागत-निवेश (Investment in paper bag business)
पेपर बैग बनाने के बिजनेस में लागत आपके बिजनेस के जगह के ऊपर भी निर्भर करता है। कि आप कितने बड़े पैमाने पर बिजनेस(Paper bag banane ka bijness) कर रहे हैं। सबसे पहले तो आपको पेपर बैग बनाने वाली मशीन का चयन करना होगा कि आप किस तरह की मशीन रखना चाहते हैं।
आपको उसमें भी लागत लगानी पड़ेगी। इसके अलावा आपको बैग बनाने के लिए कच्चे माल खरीदने में भी लागत लगानी पड़ेगी। आप चाहे तो अपने स्टॉक में कच्चे माल रख सकते हैं। उसके बाद आपको बिजली पानी और श्रमिकों का खर्च इकट्ठा करना होगा।
पेपर बैग की मार्केटिंग कैसे करें (Paper bag ki marketing)
किसी भी चीज की मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ग्राहकों को पहचानना जरूरी है। उसी तरह से पेपरबैग की मार्केटिंग के लिए भी आपको सबसे पहले अपने ग्राहकों को पहचानना चाहिए।
इस बिजनेस में ज्यादा पेपर बैग का इस्तेमाल किया जाता है वह निम्नलिखित हैं।
- रेस्टोरेंट्स
- किराना दुकान
- स्वीट हाउस
- मेडिकल स्टोर
- शॉपिंग मॉल्स
- ज्वेलरी आउटलेट
- रिटेलर्स
पेपर बैग बनाने के बिजनेस में मुनाफा (profit in Paper bag business)
पेपर बैग का इस्तेमाल इतना ज्यादा हो गया है कि अगर आप पेपरबैग का बिजनेस शुरू करते हैं। यह शत-प्रतिशत आपको कभी घाटे में नहीं ले जाएगा क्योंकि पेपर बैग का इस्तेमाल हमारी सेहत से लेकर हमारे पर्यावरण सबके लिए ही लाभदायक है। अगर आप मेहनत लगन के साथ इस बिजनेस में काम करते हैं तो आप महीनों के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं।
ये तो थी, पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Paper Bag making Business in hindi) की बात।
यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।