ड्रोन की कीमत और प्रकार | drone farming
किसान खेतों में दवाओं का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का उपयोग करते हैं। इसके अलावा फसलों की निगरानी करने के लिए भी ड्रोन इस्तेमाल किया जाता है।
drone price in india: आजकल किसान उन्नत तकनीक की मदद से खेती कर रहे हैं। इससे उत्पादन भी अच्छा होता है और मेहनत भी कम लगती है। किसान खेतों में दवाओं का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का उपयोग करते हैं। इसके अलावा फसलों की निगरानी करने के लिए भी ड्रोन इस्तेमाल किया जाता है।
भविष्य में ड्रोन से खेती (Drone farming) होगी, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। ड्रोन की खरीद पर भी सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख रुपए) दी जाएगी। कृषि यंत्र अनुदान के तहत अब किसान ड्रोन कैमरा खरीदने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस लेख में जानें-
खेती में उपयोग होने वाले ड्रोन के प्रकार और इसकी कीमत (Use of drones in agriculture and drones price)
यदि आप खेती के लिए ड्रोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यहां 4 बेहतरीन ड्रोन के बारे में बता रहे हैं।
1. S550 स्पीकर ड्रोन
वॉटर प्रूफ बॉडी होने की वजह से इसे बारिश में भी चलाया जा सकता है। इसमें ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन और जीपीएस आधारित प्रणाली है। कृषि रसायन छिड़काव करने की क्षमता 10 लीटर है। इसका सेंसर बाधा आने से पहले ही अलर्ट कर देता है।
भारतीय बाजार में S550 स्पीकर ड्रोन की कीमत 4.5 लाख रुपए है।
2. केटी-डॉन ड्रोन
यह ड्रोन दिखने में काफी बड़ा होता है। इसमें क्लाउड इंटेलिजेंट मैनेजमेंट है। इस ड्रोन में 10 लीटर से लेकर 100 लीटर तक भार झेलने की क्षमता है। इसे मैप प्लानिंग फंक्शन और हैंडहेल्ड स्टेशन के साथ डिजाइन किया गया है।
भारतीय बाजार में केटी-डॉन ड्रोन की कीमत 3 लाख रुपए से शुरू है।
3. आईजी ड्रोन एग्री ड्रोन
यह ड्रोन लचीलेपन के कारण यह तेज गति में घूमने और नियत स्थानों पर पैंतरेबाज़ी करता है। इसके छिड़काव की क्षमता 5 लीटर से 20 लीटर तक है।
भारतीय बाजार में आईजी ड्रोन एग्री ड्रोन की कीमत (drone price) 4 लाख रूपए है।
4. मोड 2 कार्बन फाइबर कृषि ड्रोन
इस कृषि ड्रोन के मॉडल का नाम केसीआई हेक्साकॉप्टर है। इसमें 10 लीटर तक तरल पदार्थ का भार उठाने की क्षमता है। इसमें एनालॉग कैमरे की तकनीक है।
भारतीय बाजार में मोड 2 कार्बन फाइबर कृषि ड्रोन की कीमत 3.6 लाख रुपए तक है।
ये तो थी, खेती में उपयोग होने वाले ड्रोन के प्रकार और इसकी कीमत (Use of drones in agriculture and drones price) की जानकारी।
यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, बागवानी, पशुपालन, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया या ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर पढ़ने के लिए शेयर करें।