काम की खबरताजा खबरें

Google Web Story: वेबस्टोरी क्या है? यहां जानें

डिजिटल मीडिया में वेबस्टोरी (Web stories) एक ट्रेंडिंग शब्द है। यह गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप शार्ट कंटेंट को प्रकाशित कर सकते हैं।

Web Story Kya Hai: इनदिनों डिजिटल मीडिया में वेबस्टोरी (Web stories) बहुत ही ट्रेंडिंग शब्द है। यह गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप शार्ट कंटेंट को फोटो फीचर्स के रूप में प्रकाशित कर सकते हैं।

वेबस्टोरी में आप वीडियो में लगा सकते हैं। आम भाषा में कहें तो यह इंस्टाग्राम और फेसबुक की स्टोरी की तरह है, जहां आप अपने कंटेट को प्रकाशित कर सकते हैं। 

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि वेबस्टोरी के कंटेट कहां दिखते हैं तो आपको बता दें, यह गूगल के ऐप डिस्कवर ( Google Discover) पर दिखाई देता है। डिस्कवर फीड में आप बेवसाइट के कंटेट के साथ-साथ वेबस्टोरी के कंटेट देख सकते हैं। 

वेबस्टोरी (Web Story) का कंटेट कैसा दिखता है, तो इसके लिए आप द रूरल इंडिया के स्टोरी पेज विजिट करके ढेरों वेब स्टोरी देख सकते हैं। आप स्टोरी को टैप या स्वाइप करके एक पेज से दूसरी पेज पर जा सकते हैं। 

डिस्कवर क्या है

डिस्कवर गूगल का एक ऐप है जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। आमतौर पर यह ऐप पहले से ही सभी मोबाइल में इंस्टॉल होते हैं। जैसे आप गूगल पर सर्च करके किसी विषय के बारे में जानकारी लेते हैं उसी प्रकार आप गूगल के डिस्कवर ऐप पर भी सर्च करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

वेबस्टोरी की जरूरत क्यों पड़ी 

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी को कम समय में अधिक जानकारी चाहिए होती है। ऐसे में इंस्टाग्राम और फेसबुक के स्टोरी फीचर्स की तरह गूगल ने भारत, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में इसे लॉन्च किया है। इस तकनीके के माध्यम से कंटेट क्रियटर्स अपने कंटेट को फोटो फीचर्स की तरह प्रकाशित कर सकते हैं। इसके साथ ही इसके माध्यम से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ला सकते हैं। 

वेबस्टोरी कैसे बनाएं

वेबस्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट की जरूरत होती है। आप अपने वेबसाइट पर गूगल के वेबस्टोरी प्लगिन का इंस्टॉल करके स्टोरी बना सकते हैं। यदि आप ब्लॉगर का उपयोग करते हैं तो इसके लिए आप थर्ड पार्टी प्लगिन मेक स्टोरी (Make stories) का उपयोग करके वेबस्टोरी बना सकते हैं। 

वेबस्टोरी से पैसा कैसे कमाएं

वेबस्टोरी से आप केवल पैसा ही नहीं अपितु अपने ब्लॉग और वेबसाइट को प्रोमोट भी कर सकते हैं। 

गूगल ऐडसेंस के जरिए 

जिस तरह से आप अपने वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस से कमाई करते हैं उसी तरह वेबस्टोरी पर भी ऐड लगाकर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है। यदि आपके पास किसी वेबसाइट का पहले से ही अप्रूवल है तो उसी बेवसाइट पर वेबस्टोरी बनाकर ऐडसेंस का लिंक लगा सकते हैं। यदि आप नए वेबसाइट पर स्टोरी बनाना चाहते हैं, तो आपको फिर से ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा। 

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए

जिस तरह से आप अपने वेबसाइट में एफिलिएट मार्केटिंग लिंक लगाकर पैसा कमाते हैं, उसी तरह यहां भी आप किसी पेज पर लिंक लगा सकते हैं। यदि आपका कंटेट का टॉपिक एफिलिएट मार्केटिंग के मुताबिक है तो पैसा कमाने का अवसर बहुत ही ज्यादा होता है। 

स्पॉन्सरशिप के जरिए  

वेबस्टोरी में स्पॉन्सरशिप करना बेहद आसान होता है। यदि आप किसी कंपनी के बारे में अपने स्टोरी में बताते हैं या उसका प्रोमोशन करते हैं तो आपको उस कंपनी से अच्छी कमाई हो सकती है। 

वेबस्टोरी में SEO कैसे करें

  • गूगल डिस्कवर में अपने स्टोरी को रैंक कराने के लिए आपको थोड़ी बहुत एसईओ की नॉलेज होनी चाहिए। 
  • अपने स्टोरी को बहुत ही यूनिक और बेहतरीन बनाएं। 
  • स्टोरी के लिए अच्छे क्वालिटी का फोटो और वीडियो का प्रयोग करें। 
  • किसी दूसरे वेबसाइट से कंटेट चोरी ना करें। अपने शब्दों में ही कंटेट लिखें। 
  • एक पेज में 160 से 180 करैक्टर के बीच में ही कंटेट लिखें। 
  • स्टोरी में बहुत ही कम शब्दों में अच्छी जानकारी दें।
  • कम से कम 8-10 स्लाइड बनाएं। 
  • स्टोरी के टाइटल में कीवर्ड का प्रयोग करें।
  • ये तो थी, गूगल की प्रोडक्ट वेबस्टोरीज़ (Google Web stories) की जानकारी। ऐसे ही बिजनेस आइडिया, काम की खबर और ग्रामीण विकास की जानकारी के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।

    Related Articles

    Back to top button