काम की खबरग्रामीण उद्योगबिजनेस आइडिया

bamboo furniture business: बांस के फर्नीचर बिजनेस की संपूर्ण जानकारी

यदि आप आप भी कोई नया बिजनेस या रोजगार करना चाहते हैं। तो बांस से बने बर्तनों का बिजनेस आप कम लागत से शुरू कर सकते हैं।

bamboo furniture business: आजकल लोग अपने घर को डेकोरेट करने के लिए कई महंगे से महंगे डेकोरेटिव आईटम्स को खरीदने में नहीं झिझकते हैं। घरों की सजावट के लिए बड़ी बड़ी दुकानों से लेकर मॉल्स से शॉपिंग करते हैं, इसमें बांस से बनें सामानों की भी भारी डिमांड रहती है।

बैंबू यानी बांस से बनें प्रोडक्ट्स घर से लेकर ऑफिस इसके साथ ही रेस्टोरेंट्स को खूबसूरत बनाने के काम आते हैं। इसी वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। 

बांस से बने फर्नीचर की विदेशों में भारी मांग हैं। साथ ही कस्टमर्स इसके प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन भी खरीदना पसंद करते है। इसलिए बांस से बने प्रोडक्ट्स बड़ी-बड़ी शॉपिंग वेबसाइट्स से लेकर इंटीरियर डिजाइन वेबसाइट पर भी नजर आते हैं। फर्नीचर तो हर घर की जरूरत है, गांव से लेकर शहरों में बांस से बनें फर्नीचर की मांग है।

बड़े घरों में लॉन या बाग में बांस के आउटडोर फर्नीचर का यूज करते हैं,साथ ही अपार्टमेंट के गैलैरी से लेकर बालकनी में बांस से बनें फर्नीचर आपको नजर आ जाएंगे। 

बांस से बने फर्नीचरों के व्यवसाय

यदि आप आप भी कोई नया बिजनेस या रोजगार करना चाहते हैं। तो बांस से बने बर्तनों का बिजनेस आप कम लागत से शुरू कर सकते हैं जिससे आप इससे मोटी कमाई कर सकते हैं। तो आइए इस लेख में बांस से बने फर्नीचरों के व्यवसाय को विस्तार से जानें। 

बांस के व्यवसाय की शुरूआत और लागत 

इसका बिजनेस आप छोटे स्तर पर एक लाख से 2 लाख रूपये की कीमत से शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बांस की जरूरत पड़ेगी इसके साथ ही अच्छे बांस से बने प्रोडक्ट बनाने वाले करीगर की। व्यापार शुरू करने के लिए आपको अपने शहर की नगर पालिका से या संबंधित निकायों से ट्रेड लाइसेंस लेना होगा। बांस के व्यापार के लिए सबसे जरूरी बांस के साथ ही बेंत की भी जरूरत पड़ेगी जो सामान को बनाने में काम आती है। 

सरकार हुनर सीखने में करती है मदद

अगर आप बांस से बने सामान बनाने में स्किल डेपलप करना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए कई प्रकार की स्कीम चला रही है। नेशनल बैंबू मिशन के अंतर्गत संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है, जो बिल्कुल मुक्त है। राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत बड़ी संस्थाओं के साथ करार किया जाता है, जिसमें इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्य और हुनर सिखाया जाता है। 

बांस पेड़ की कैटेगरी से हटाया गया

बांस पेड़ की कैटेगरी से हटाया गया 

हम आपको बता दें कि साल 2018 में केंद्र सरकार ने बांस को पेड़ की कैटेगरी से हटा दिया है, जिससे किसान काफी आसानी से इसकी खेती करते हैं। बांस की खेती पर किसानों को 50 हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है। 

किस प्रकार बढ़ाएं प्रोडक्शन  

बांस के बिजनेस जब शुरू हो जाए तो आप कारीगरों की संख्या भी बढ़ा दें, जिससे इसका प्रोडक्शन अधिक हो। काफी खरीददार अपने मन के मुताबिक ऑर्डर पर भी फर्नीचर से लेकर झूले, बोतल, पर्दे आदि बनवाते हैं। 

आप भी लेटेस्ट ट्रेंड पर नजर डालते हुए बांस से बने सामानों को बनाएं, साथ ही आप इंटीरियर डिजाइनर्स के साथ हाथ मिलाकर काम कर सकते है। ऑफिसों , रेस्टोरेंट्स के साथ डील कर सकते हैं। उनके बताएं डिजाइन से आप प्रोडक्ट बनाएं, इससे आपका मुनाफा बढ़ेगा। 

बिजनेस को लाएं ऑनलाइन

आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाएं इससे आपको मुनाफा और बढ़ेगा क्योंकि आज के वक्त में लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करने लगे हैं। उनको बस एक क्लिक पर सब कुछ चाहिए इसलिए आप अपना बिजनेस बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर आ जाएं ऑर वहां से बेचना शुरू करें। अमेजन, फ्लिपकार्ट तो इस प्रकार के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। 

बड़े खरीदारों से समझौता 

बड़े फर्नीचर हाउस से भी समझौता करके अपने काम को बढ़ा सकते हैं। बिल्डर्स, ठेकेदारों के साथ भी आप कर सकते हैं क्योंकि मकान, अपार्टमेंट बनाने में भी बांस का इस्तेमाल होता है, आंतरिक डिजाइन में बांस का यूज करते हैं जो खूबसूरती बढ़ाती है, साथ ही घर के बाहर भी बांस से बनें सामानों से सजाया जाता है।

बांस से बने फर्नीचरों का व्यवसाय

बांस से बनीं मोमबत्तियां 

मैंने आजकल कई ऐसे शो पीस भी देखें है जिसमें बांस से बने डिजाइन में मोमबत्ती की लौ लहरा रही थी। इससे इस बिजनेस के साथ ही आप एक नया बिजनेस भी इसी के अंतर्गत आप कैंडल बनाना भी शुरू कर सकते हैं। बांस के बनें ढांचे से आप मोमबत्ती के डिजाइन बनाना शुरू कर सकते हैं। 

मोमबत्ती घर को रौशन करने के साथ ही सजाने के काम भी आती है। कई बड़े-बड़े होम डेकोर शो रूम में कैंडिल्स की डिजाइन देखी जो खूबसूरत होने के साथ ही खुशबूदार भी थी,,, आप भी बांस के बिजनेस में कैंडिल बिजनेस को ऐड करके अपना व्यापार बढ़ा सकते है। इसका कच्चा माल भी आपको आसपास की दुकानों से आराम से मिल जाता है। बिजनेस के लिए मोम की गुणवत्ता का आपको ख्याल रखना होगा। हाथ से बनीं मोमबत्तियां महंगी बिकती हैं।

अगर आप चाहें तो मशीन भी लगवा सकते हैं। आप जहां बांस का फर्नीचर तैयार करते हैं वहीं छोटे से स्थान पर कैंडिल बिजनेस भी आराम से शुरू कर सकते है, इससे फायदा ये होगा कि जो खरीदादन घर को सजाने के लिए फर्नीचर खरीदने आएगा वो खूबसूरत मोमबत्तियों को भी खरीदेगा अपने घरों सजाने के लिए। साथ ही रेस्टोरेंस्ट्स, होटल्स में भी फर्नीचर के साथ ही सजाने के लिए कैंडिल्स की भी मांग होती है जो उनकी ये मांग एक ही स्थान पर पूरू हो सकती है। 

अगर आप स्टार्टअप शुरू करने की सोंच रहे हैं तो आज ही बांस से बने फर्नीचरों का व्यवसाय की शुरूआत कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें।

बांस के बिजनेस पर एक्सपर्ट की राय

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो इसे मित्रों तक जरूर पहुंचाए। जिससे दूसरे मित्र भी बांस से बने फर्नीचरों का व्यवसाय (bamboo furniture business) की जानकारी प्राप्त कर सकें।

Related Articles

Back to top button