ताजा खबरेंबिजनेस आइडिया

गांव में पैसे कमाने के तरीके | gaon mein paise kamane ke tarike

गांव में पैसे कमाने के तरीके कई हैं, जिसकी चर्चा, आज हम इस लेख में करने वाले हैं। ये व्यवसाय आपकी जीविका चलाने में बेहद मददगार साबित होंगेI

gaon mein paise kamane ke tarike: दोस्तों! आज हम आपको कुछ ऐसे व्यवसाय के बारे में बताएंगे,  जो आप अपने गांव में भी रह कर आसानी से कर सकते हैं।

गांव में पैसे कमाने के तरीके कई हैं, जिसकी चर्चा, आज हम इस लेख में करने वाले हैं। ये व्यवसाय आपकी जीविका चलाने में बेहद मददगार साबित होंगेI इसमें आपको बहुत ज्यादा शिक्षा या पैसों की जरूरत नहीं होगी। दसवीं पास भी इन व्यवसायों को कर सकते हैं। 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में गांव में पैसे कमाने के तरीके (gaon mein paise kamane ke tarike) जानते हैं। 

1. खाद एवं उर्वरक की दुकान (Fertilizer Shop)

खाद दुकान गांव के लिए बेहद लाभकारी व्यवसाय है, क्योंकि अधिकतर किसानों को अपने खेती के लिए खाद एवं उर्वरक की आवश्यकता होती है। खाद एवं उर्वरक की दुकान से आप किसान भाइयों की मदद भी कर सकतें हैं। 

इसके लिए आपको लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र या फिर निवासी प्रमाण पत्र अथवा पैन कार्ड की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको करीब 5 लाख से 10 लाख तक का स्टॉक रखना होगा।

2. बीज भंडार (seed store)

ग्रामीण भारत में लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। कृषि में बीज पहली जरूरत होती है। इसके लिए आप बीज भंडार का व्यवसाय अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको लगभग 50 हजार रूपये की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको लाइसेंस लेना होगा। क्योंकि गांव में सभी किसान लोग बीज खरीदते हैं, यदि आप अच्छी क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराएंगे तो वो बाहर से बीज नहीं लेंगे और आपके लिए भी लाभकारी होगा। इसके लिए सरकार द्वारा मुद्रा लोन भी दिया जाता है।

3. CSC सेंटर (CSC Center)

कोई भी व्यक्ति जो 18 साल बेरोजगार जो 10 वीं पास है। सीएससी सेंटर (CSC Center) के लिए अप्लाई कर सकता है। CSC सेंटर से आप 3 से 4 हज़ार रूपये हर महीने कमा सकता है। CSC Center माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को नागरिकों तक पहुंचाया जाता है

इस CSC Centre Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। जो लाभार्थी जन सेवा केंद्र शुरू करना चाहते हैं, तो वह डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और आगे भविष्य में इसका लाभ उठा सकते है। 

4. मिट्टी परीक्षण केंद्र (soil testing center)

मिट्टी परीक्षण केंद्र के द्वारा भी गांव में अच्छी आय कमाई जा सकती है। मिट्टी परीक्षण केंद्र (soil testing center) के लिए 11 सदस्यों का होना ज़रूरी है। ये एक बड़े परिवार के लिए आय का अच्छा साधन बन सकता है। इसके लिए आपको मिट्टी परीक्षण की मशीन लेने की आवशकता होगी।

मिट्टी परीक्षण केंद्र (soil testing center) में अपनी ज़मीन की मिट्टी का परिक्षण कराकर सभी किसान अच्छी फसल ऊगा सकते हैं। इस तरह की मिट्टी परीक्षण की सुविधा सभी गांववासियों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसमें सरकार की भी भागीदारी होती है और इसके लिए लोन की व्यवस्था है।

5. नर्सरी (Nursery)

गांव में नर्सरी को भी आय का साधन बनाया जा सकता है। अगर आपके पास थोड़ी भी ज़मीन है तो उसमें कुछ फूल के पौधे और ऐसे कुछ पेड़ लगाए जा सकते हैं जो क्राफ्ट के सामान जैसे टोकरी, बैग में काम आते हैं।

इस व्यवसाय को आप 10 से 50 हजार रुपए में बड़े आराम से शुरू कर सकते हैं। इससे आप हर महीने में 10 हजार रुपए तक बड़े आराम से कमा सकते हैं। 

6. ढाबा (Dhaba)

अगर आप खाने बनाने का शौकीन हैं और आपका गांव किसी मेन रोड से लगा हुआ है तो आप के लिए ढाबा (Dhaba) एक का साधन बन सकता है। अगर आपके यहां खेती होती है तब आप अपने ही खेत में सब्जी उगाकर और ज़्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। गांव से सभी चीज़ें आपको काम रेट में उपलब्ध हो सकती हैं।

ढाबा खोले के लिए आपको फ़ूड लाइसेंस और GSTN नंबर की आवश्यकता होगी, लेकिन ढाबा आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं।

7. किराना दुकान (grocery store)

किराना दुकान गांव का सबसे अच्छा व्यवसाय है। क्योंकि गांव में सभी जरूरी चीजों के लिए तत्काल शहर नहीं जाया सकता है। गांव में रहने वालों को साबुन, बिस्कुट, चाय आदि सामान की ज़रुरत रहती है। अगर उनकी आवश्यक्ता वस्तुएं उनके घर के पास ही पूरी हो जाती है तो वो दूर जाना पसंद नहीं करेंगे।

आपको अपनी दुकान के लिए सामान कुछ सामान कंपनी कुछ दिनों की उधारी पर भी दे सकती हैं। इससे महीने के आप 10 हजार रुपए तक बड़े आराम से कर सकते हैं। अपनी दुकान आप अपने घर में भी खोल सकते हैं। अगर आपके पास फ़ोन की सुविधा है तो ग्राहक का आर्डर फ़ोन पर ले कर उसके घर डिलीवरी कर  आप दूर के ग्राहकों को अपना सामान बेच सकते हैं ।

8. पोल्ट्री फार्म (poultry farm)

गांव में रहकर आप एक अच्छा पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं। पोल्ट्री फार्म आप 50 हजार से 1 लाख रुपए से शुरू कर सकते हैं। अगर आपका गांव शहर से जुड़ा हुआ है तब आप शहर में जाकर अंडे और चिकन बेचकर अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं। अगर आप अपने कस्टमर के साथ व्हाट्सप्प से जुड़े हैं तो आप अपने व्यवसाय को और अच्छे से कर सकते हैं।

9. बकरी पालन (goat farming)

बकरी पालन कम लागत का एक अच्छा व्यवसाय है। इसमें आपको 2-3 लाख रुपए का लोन भी मिल सकता है। सरकार आजकल बकरी पालन को प्रोत्साहित भी कर रही है। बकरी के रखरखाव में बहुत ही कम लागत है। इसमें सरकार की तरफ से 30-80% तक सब्सिडी भी दी जा रही है।

10. दूध का व्यवसाय (Milk business)

गांव के व्यक्ति के लिए दूध व्यवसाय करना सबसे अच्छा और सबसे सरल साधन है। इसके जरिए आप कम समय में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। दूध व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले डेयरी फार्म से संपर्क करना होगा। दूध व्यवसाय के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत होगी।

जैसे- बिलिंग मशीन, दूध का फैट नापने वाली मशीन इत्यादि। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 3- 4 लाख का निवेश करना होगा। इसके लिए आप बैंक आदि से भी लोन ले सकते हैं। डेयरी फार्म की शुरुआत करने के लिए बैंक आपको 75% लोन दे सकती है। यदि आप इस बिजनेस को सही तरह से करना चाहे तो आप इसमें सालाना 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

11. पशुपालन (animal husbandry)

पशुपालन गांव में एक प्रमुख व्यवसाय है। गांव में हर घर में कोई न कोई पशु होता है। अगर आपको पशुपालन (animal husbandry) का व्यवसाय करना है तो सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जाती है और आप बैंक से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। लोन के लिए आपको एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर पशु पालन विभाग में देनी होगी।

लोन लेने के बाद आपको केवल 10% लागत ही अपने पास से देनी होगी। इस तरह से आप बहुत कम लागत में अपना पशुपालन का व्यवसाय कर सकते हैं।

संक्षेप में कहें तो आज के समय में गांव में पैसे कमाने के तरीके (gaon mein paise kamane ke tarike) के कोई कमी नहीं है। आप गांव में भी रहकर आसानी से अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button