ग्रामीण उद्योगग्रामीण विकास

Business ideas for village: गांव में रहकर करें ये 10 व्यवसाय

अगर आप चाहें तो गांव में ही खेती-किसानी के साथ-साथ दूसरे बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं।

top 10 business ideas for village: कई किसान गांव में रहकर खेती करके अपना गुजर-बसर करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो गांव में ही खेती-किसानी के साथ-साथ दूसरे बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं।

गांव में भी ऐसे कई बिजनेस ऑप्शन (business ideas for village) है जिसे गांव में ही करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें गांव रहकर करने वाले वाले 10 व्यवसाय (top 10 business ideas for village) के बारे में। 

1. मुर्गी पालन/पोल्ट्री फार्म का बिजनेस 

मुर्गी पालन आप अपने खेत या घर पर कुछ जगह में शुरू कर सकते हैं। आप इसकी शुरुआत कम मुर्गियों से भी कर सकते हैं। सबसे पहले अच्छी नस्ल का चुनाव कर लें। इसके बाद इनके भोजन की व्यवस्था कर लें। इन्हें अनाज और दाने खिला सकते हैं।

बाजार में इनके मांस और अंडे की काफी मांग है।1000 मुर्गियों को पालकर आप प्रति माह 30 से 50 हजार रुपए तक आराम से कमा सकते हैं। 

2. बकरी पालन का बिजनेस 

बकरी पालन का बिजनेस काफी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। बाजार में बकरी के दूध और मांस की बहुत मांग है। इस बिजनेस में कम लागत आती है, साथ ही अच्छा मुनाफा भी होता है। इसके भोजन और रहने की व्यवस्था करनी होगी। वैसे बकरी के आहार की भी कोई विशेष व्यवस्था की जरूरत नहीं पड़ती है। बकरी जंगली पौधों की पत्तियों को खाकर भी रह लेती हैं। 

3. सूअर पालन बिजनेस 

सूअर पालन का बिजनेस भी कम लागत शुरू किया जा सकता है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम खर्च में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। इनके खाना के लिए ज्यादा व्यवस्था नहीं करनी पड़ती, ये गंदगी खाकर रहे लेते हैं।

मादा सूअर 8 से 9 माह में प्रजनन के लायक हो जाती है, यह एक बार में 4 से 10 बच्चे पैदा कर सकती है और ऐसा यह साल में 2 बार कर सकती है। यही कारण है कि यह बिजनेस काफी मुनाफा देता है। 

4. अनाज खरीद और बिक्री का बिजनेस 

आप गांव में रहकर आसानी से अनाज खरीद और बिक्री का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए अनाज खरीद कर रखने के लिए गोदाम की जरूरत होगी। इस बिजनेस में जरूरी है कि आप अपने गांव के किसानों से बेहतर व्यवहार बना कर रखें तथा उनसे अनाज खरीद कर गोदाम में स्टोर कर लें। इसके बाद जब बाजार में अनाज का़े दाम ऊंचे हों तब इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

5. खाद और बीज की बिक्री का बिजनेस 

गांव में किसान सबसे ज्यादा खेती का कार्य करते हैं। इस में उन्हें खाद और बीज खरीदने शहर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप खाद और बीज का बिजनेस खोलते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा। यह साल भर चलने वाला बिजनेस है। खाद बेचने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है। 

6. मधुमक्खी पालन बिजनेस 

मधुमक्खी पालन एक लाभकारी बिजनेस है। जिसे गांव में रहकर आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसे खेत में ही शुरू कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन शुरू करने से पहले आप इसका प्रशिक्षण जरूर लें। शहद की बिक्री आप इसके प्रस्कंरण करने वाले कंपनियों को सीधे बेज सकते हैं। 

7. दूध का बिजनेस/डेयरी 

गांव में अधिकांश घरों में गाय या भैंस पालन किया जाता है। ऐसे में आप दूध का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दूध के अलावा दूध से बने उत्पाद जैसे- दही, छाछ, मक्कखन, घी आदि बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। डेयरी खोलने के लिए बैंक लोन और सब्सिडी भी देते हैं। 

8. मशरूम का बिजनेस 

आप गांव में रहकर मशरूम उत्पादन करके इसे शहर में बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह बाजारों में काफी महंगा बिकता है। इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है। इसके लिए 20 से 40 हजार रुपए का खर्च आता है। आप मशरूम का पाउडर बनाकर भी बेच सकते हैं। 

9. हर्बल खेती का बिजनेस 

गांव में हर्बल खेती या आर्गेनिक खेती का बिजनेस भी किया जा सकता है। हर्बल खेती कर आप अपना उत्पाद बेचने के लिए पतंजलि, डॉबर आदि जैसी बड़ी कंपनियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

10. मछली पालन का बिजनेस 

गांव में रहकर मछली पालन का बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प है। आप इसकी शुरुआत आपके खेत में तालाब बनाकर कर सकते हैं। इसके अलावा टैंक में भी मछली पालन किया जा सकता है। इसमें मछलियों के खाने का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। इसके लिए बैंक से लोन ले सकते हैं, सरकार सब्सिडी भी देती है।

ये तो थी, गांव रहकर करने वाले वाले 10 व्यवसाय (top 10 business ideas for village) की जानकारी। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों के लिए भी फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।

Related Articles

Back to top button