काम की खबरबिजनेस आइडिया

टेलरिंग बुटीक का बिजनेस | tailoring business in hindi

ग्रामीण महिलाओं के लिए भी सिलाई का व्यवसाय (tailoring business) आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

कपड़े सिलाई का बिजनेस कैसे शुरु करें?

tailoring business in hindi: हमारे दैनिक जीवन में 3 चीजें रोटी, कपड़ा और मकान बेहद जरुरी होती हैं। इसमें कपड़ा हमारे तन को ढकने के लिए काम आती है। गरीब हो या अमीर प्रत्येक व्यक्ति को कपड़े की जरुरत होती है। इसी क्रम में आज हम बात करने वाले है टेलरिंग बिजनेस (tailoring business) की। साथियों यह ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं हो सकता है। 

इस फैशन के दौर में कपड़े को लेकर जो बेशुमारी दिख रही है। इससे साफ है कि कपड़ा व्यवसाई या टेलरिंग बिजनेस (tailoring business) करने वाले को सालभर आमदनी होती रहती है। आजकल हर त्योहारों पर खासतौर पर युवा और महिलाओं को नए और स्टाइलिश कपड़ों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

तो आइए, इस लेख में टेलरिंग बिजनेस (tailoring business in hindi) को विस्तार से जानें। 

इस ब्लॉग में आप जानेंगे।

  • टेलरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
  • सिलाई व्यवसाय में स्कोप 
  • सिलाई व्यवसाय के प्रकार 
  • सिलाई में लगने वाले जरूरी सामान
  • दुकान के लिए जगह का चुनाव
  • सिलाई बिजनेस में लगने वाली लागत
  • टेलरिंग बिजनेस कि मार्केट बारे में कैसे जाने 
  • टेलरिंग बिजनेस के लिए प्रशिक्षण कैसे लें
  • अपने बिजनेस को लोगों तक कैसे पहुंचाएं
  • ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें?
  • सिलाई के बिजनेस में  कितना मुनाफा हो सकता है 
  • सरकार से मिलने वाली सुविधाएं
  • टेलरिंग बिजनेस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

टेलरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

आप कपड़े सिलाई का बिजनेस घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत होगी। आपको सिलाई मशीन और साथ में कुछ छोटे सामान कैंची, फीता, चाक इत्यादि की जरूरत पड़ती है। इतने सामान के साथ आप घर बैठे सिलाई का काम कर सकते है। इसमें आपके ग्राहक जो है वह घर के आसपास ही होंगे। आप अगर हाउसवाइफ हैं तो आप इसे घर से कर सकते हैं।

सिलाई व्यवसाय में स्कोप 

आज के इस भाग दौड़ भरी समय में सरकारी नौकरी पाना सपने से कम नहीं है इसलिए लोगों का मानना है कि नौकरी की तैयारी के साथ साथ व्यवसाय भी करना जीवन यापन के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

अगर गांव की करें तो ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं। फसल अच्छी होने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान होती है वरना कुछ भी हाथ नहीं लगता। देश के अन्नदाता दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो जाते हैं।

इसलिए ग्रामीण महिलाओं के लिए भी सिलाई का व्यवसाय (tailoring business) आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। महिलाएं चाहे तो सिलाई का काम करके अपने घर के कुछ खर्चा निकाल सकती हैं और अपने पति की आर्थिक मदद भी कर सकती हैं। क्योंकि गांव हो या शहर रंग-बिरंगे तरह-तरह के कपड़े पहनने का शौक हर किसी को होता है लेकिन कपड़े सिलना सबको नहीं आता है।

सिलाई व्यवसाय के प्रकार (types of sewing business)

फैशन वाले कपड़ों की सिलाई 

बदलते मांग के अनुसार नई-नई डिजाइन के कपड़े बनाते है तो आप भी इस प्रकार के कपड़ो का कार्य कर सकते हैं। फैशनेबल कपड़ों की सिलाई के लिए आपको किसी बुटीक से संपर्क करना होगा। इसके बाद अनुसार बदलते ट्रेंड के साथ कपड़ों की डिजाइन और फैशन के अनुसार भी कार्य कर सकते है।

बैग की सिलाई 

अगर आपको बैग बनाना पसंद है तो आप बैंग की सिलाई और कढ़ाई कर के भी अपने व्यवयसाय को आरम्भ कर सकते है। आज के समय मे नए-नए फैशन वाले बैग की काफी डिमांड बढ़ रही है। आप भी इन मांगों के अनुसार बैग की सिलाई करके और नए-नए प्रकार के बैग बनाकर अपने व्यवसाय को एक नया आयाम दे सकते है।

औरतों के लिए कपड़े बनाना

आज के समय मे महिलाएं जितने कपड़े खरीदती है उतने तो पुरूष भी नही खरीदते है. अगर आपके पास महिलाओं के कपडे बनाने की विशेष कला है तो आप इस प्रकार के कपड़ों की सिलाई कर सकते है और उन्हे बाजारों मे बेच सकते है।

कढ़ाई-बुनाई करना

महिलाएं चाहे तो साड़ी सूट या अन्य कपड़ों पर कढ़ाई  बुनाई कर अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं।

घर बैठे शुरू करें टेलरिंग बिजनेस

टेलरिंग बिजनेस में लगने वाली मशीन और सामान?

  • सिलाई मशीन 
  • टेबल 
  •  कैची
  • बटन
  • बॉबिन
  • चेयर
  • धागा

दुकान के लिए जगह का चुनाव

टेलरिंग बुटीक का बिजनेस (tailoring business) में काम करने के लिए कितनी जगह लगेगी टेलरिंग बिजनेस के लिए आपको कम से 200 Square Foot की जगह की जरूरत होगी। इसमें आपकी सिलाई मशीन कपडे कटाई का table सोफा आराम से आयेगा। आपको एक चेंजिंग रूम की जरूरत पड़ेगी वह आप भी आप आराम से इतनी जगह में रख सकते है।

सिलाई बिजनेस में लगने वाली लागत

अगर घर से काम करना चाहते है। तो आपको 30 हज़ार में भी हो सकती है। टेलरिंग बिजनेस में अगर आप अपनी शॉप रखना चाहते है। तो आपको कम से कम 1 लाख रूपए की लागत लगेगी। 

टेलरिंग बिजनेस की मार्केट बारे में कैसे जानें 

किसी भी बिजनेस को करने से पहले अपने ग्राहक और बाजार के बारे में जाने। आपको ये पता चलता है कि इस बिजनेस की मार्किट में डिमांड है या नहीं। 

आपको मार्केट रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आप जहा भी ये बिजनेस करना चाहते है। वहां पर पहले से ये बिजनेस करने वाले लोगों से बात करनी चाहिए। आप चाहे तो कपड़े बेचने वाले लोगो से भी पूछ सकते है कि यहां के लोगों की क्या डिमांड है।

टेलरिंग बिजनेस के लिए प्रशिक्षण कहां से लें

सिलाई सीखने के लिए आप किसी भी पास के प्रशिक्षण केंद्र में जा सकते है। आप इसमें डिप्लोमा या फैशन डिजाइनिंग कोर्स भी कर सकते है। आप सिलाई काम को 6 महीने में सिख सकते है और फिर आगे काम कर सकते है। 

इस बिजनेस में आपको खुद को अपडेट रखना भी जरूरी है। आज फैशन के चलते लोगों की पसंद काफी बदल चुकी है। आपको नए-नए कपड़ों के डिज़ाइन सीखना जरूरी है। प्रशिक्षण के लिए आप किसी पुराने टेलर से मदद ले सकते हैं।

अपने बिजनेस को लोगों तक कैसे पहुंचाएं

आर्डर लेने के लिए आप अपने पड़ोस में सभी को अपने काम के बारे में बता सकते है और इसके साथ ही आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी अपने बिजनेस के बारे में बात कर सकते है। आप अपने आर्डर लेने के लिए अपने सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते है और पेम्पलेट भी बांट सकते है। आप मार्केट में बड़ी-बड़ी कपड़े की दुकानों से भी सम्पर्क कर सकते है।

यदि आप बड़े स्तर पर कपड़े सिलाई का बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको मार्केटिंग भी उसी स्तर की करनी पड़ेगी। जैसे अपने बिजनेस का विज्ञापन अखबार, पेम्पलैट में कर सकते हैं। 

यदि आप दुकान से काम शुरू कर रहे है तो आप कुछ सैम्पल अपने पास रखे। जब भी कोई कस्टमर आये तो दिखाने के लिए काम आ सके।

आप अपने बिजनेस का ऑनलाइन विज्ञापन भी कर सकते है, जिससे आपको काफी ऑर्डर्स मिल सकते है और बिजनेस की वेबसाइट भी बना सकते है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यदि आप काम अच्छे से करेंगे तो आपका काम ज्यादा लोगों को पसंद आएगा तो आर्डर भी अधिक आने लगेंगे।

ऑनलाइन सिलाई का बिजनेस कैसे करें?

सिलाई के काम को आप चाहे तो ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है। आप खुद कपडे खरीद के उनके कपडे या बैग यैसी चीज़ बना सकते है। उन्हें अच्छे दे डिज़ाइन के साथ ऑनलाइन अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर लिस्ट करे। जैसे किसी को आपके कपडे या बैग्स अच्छे लगेंगे तो वहा से आपको आर्डर मिलना शुरु हो जायेंगे। जैसे आपको ऑर्डर मिलेगा आप उसे अच्छे से पैक करके डिलवेरी पर्सन को दे सकते है।

आप चाहे तो Social Media पर भी इनकी Marketing कर सकते है। Instagram एक सबसे अच्छा Social Media है आप यहाँ आप सिलाई करें कपड़ो की Images पोस्ट कर सकते है। आपकी यहाँ से भी अच्छी मार्केटिंग हो सकती है।

अगर आपकी दुकान यैसे जगा है जहां Internet के उपभोक्ता कम है तो आप अख़बार में भी अपनी शॉप की ऐड दे सकते है। आप अपने दुकान के नाम से बैग्स भी प्रिंट कर सकते है।

टेलरिंग बिजनेस में आप मार्केटिंग के लिए Online Marketing का उपयोग कर सकते है। जैसे आप सर्च इंजन में अपनी Ads चला सकते है ये एक अच्छा तरीका है जैसे से कोई सर्च करता है ”Tailoring Shop Near Me” ”Best Tailor Near Me” तो आपकी ही Add सबसे पहले आयेगी।

सिलाई के बिजनेस में  कितना मुनाफा हो सकता है 

अब आते है मेन सवाल पर की प्रॉफिट पर। क्योंकि हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले उससे होने वाले प्रॉफिट के बारे में सोचते हैं तो अगर आप बिजनेस में अच्छे से काम करते है तो लगभग 30 हज़ार प्रति महीने तक कमा सकते है। अगर आप बड़े शहर में रहते है तो आप लगभग 50 हज़ार तक प्रति महीना भी कमा सकते है। 

सरकार से मिलने वाली सुविधाएं

भारत सरकार के द्वारा सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर वर्ष सशक्त बनाने के लिए महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दिया जा रहा है। यदि आप एक महिला हैं और यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको मशीन खरीदने के लिए भी ज्यादा खर्च नहीं करना है, आपको भारत सरकार के द्वारा फ्री में मशीन भी मिल जाएगा।

भारत सरकार के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति बढ़ावा मिले, इसके लिए महिलाओं को उनके पैर पर खड़ा करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। भारत सरकार ने इस योजना को प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के नाम से शुरू किया है। सरकार के द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन यह जाने के बाद महिलाएं घर बैठे सिलाई का कार्य शुरू कर सकती हैं और एक अच्छा इनकम कर सकती हैं।

पात्रता मापदंड

  • यदि आप एक महिला हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आप इस योजना कल आप तभी प्राप्त कर पाएंगे जब आपके वार्षिक आय ₹12000 से कम हो।
  • आवेदन करने के लिए गरीब एवं विधवा और विकलांग महिलाएं पात्र हाेंगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधारकार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

टेलरिंग बिजनेस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- सिलाई का बिजनेस (tailoring business) किस स्थान पर शुरू करें?

उत्तर- सिलाई के लिए यदि आप दुकान शुरू कर रहे है तो आप बाजार में शुरू करें, जहां भीड़ ज्यादा रहती हो और अधिक लोग आते जाते रहते हो।

प्रश्न- सिलाई का व्यापार शुरू करने के लिए कितना खर्च करना पड़ सकता है?

उत्तर- सिलाई मशीन की क्वालिटी और आपके प्रशिक्षण में जितना खर्च आएगा, केवल उतना ही खर्च करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त आपको सिलाई में काम आने वाले समान के लिए 8 से 10 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है।

प्रश्न- प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के द्वारा किन लोगों को प्रदान किया जा रहा है सिलाई मशीन?

उत्तर- गरीब, विधवा और विकलांग महिलाओं को।

प्रश्न- प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों से आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button