पशुपालनबिजनेस आइडिया

खरगोश पालन कैसे शुरू करें? यहां जानें | Rabbit Farming in hindi

आज के समय में खरगोश की बहुत ज्यादा डिमांड है। अगर आप भी पशु पालन करना चाहते हैं, तो आपके लिए खरगोश पालन (khargosh palan) एक अच्छा ऑप्शन है।

Rabbit Farming Business: खरगोश एक ऐसा प्राणी है, जिसे हर शख्स पसंद करता हैं। बाजार में आज के समय में खरगोश की बहुत ज्यादा डिमांड है। यह दिखने में बहुत ही सुंदर और प्यारा होता है।

पशु प्रेमियों का खरगोश (karghosh) बहुत ही प्यारा जानवर होता है। लोग इसे शौक के तौर पर भी पालते हैं। खरगोश का पालन (khargosh palan) बहुत ही कम जगह में आसानी से किया जा सकता है। 

अगर आप भी पशुपालन करते है या करना चाहते हैं, तो आपके लिए खरगोश पालन व्यवसाय (khargosh palan business) मुनाफे का व्यापार साबित हो सकता है।

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में खरगोश पालन के व्यवसाय (rabbit farming business) के बारे में विस्तार से जानें।

इस लेख में आप जानेंगे

  1. खरगोश पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करें
  2. नस्लों का चुनाव
  3. खरगोश के लिए खाने की व्यवस्था
  4. व्यवसाय के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन 
  5. खरगोश पालन के लिए टिप्स 
  6. खरगोश पालन में लागत
  7. खरगोश पालन के लिए लोन 
  8. खरगोश पालन में लाभ
  9. खरगोश पालन में सावधानियां

खरगोश पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करें (how to start rabbit farming business)

खरगोश का बिजनेस (khargosh ka business) के लिए सर्वप्रथम ऐसी जगह का चयन करें, जहां वायु और ध्वनि प्रदूषण कम हो। साथ ही उचित तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड और सूर्य का प्रकाश आने की व्यवस्था हो। क्योंकि ऐसी जगह पर खरगोश का बिजनेस करना आसान हो जाता है। खरगोश ऐसी जगह पर अच्छे से वृद्धि करते हैं।

खरगोश पालन (khargosh palan) की शुरुआत आप 10 मादा खरगोश और 2 नर खरगोश से भी कर सकते हैं। अधिक मुनाफे के लिए कम से कम 100 खरगोश होने चाहिए। यदि आप खरगोश के बिजनेस से अधिक कमाई चाहते हैं, तो आप इससे भी अधिक खरगोश का पालन करें।

खरगोश पालन (khargosh palan) से पहले आपको इस बात की जानकारी होना बेहद जरूरी है, कि खरगोश पालन में किन-किन चीजों की जरूरत होती है और इसके लिए किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए आप किसी सफल किसान या पशु चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।

नस्लों का चुनाव (selection of breeds)

खरगोश पालने के लिए नस्लों का चुनाव बेहद जरूरी है। खरगोश पालन या व्यापार के लिए बाजार में कुछ नस्लों को ही उचित माना जाता है जैसे-

  • सफेद खरगोश
  • भूरा खरगोश
  • फ्लेमिश
  • न्यूजीलैंड सफेद
  • न्यूजीलैंड लाल
  • कैलिफोर्निया खरगोश
  • डच खरगोश
  • सोवियत चिंचिला खरगोश

खरगोश के लिए खाने की व्यवस्था (feeding arrangement for rabbits)

खरगोश पूर्णरुप से शाकाहारी पशु है। इन्हें आप चारे में हरी घास, हरी सरसों और हरी पत्तेदार सब्जियां दे सकते हैं। साथ ही आप इन्हें फल भी खिला सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि खरगोश को धूल भरा चारा या प्रदूषित खाना ना खिलाएं। खरगोश को दाना मिश्रण सुबह और शाम को ही देना चाहिए और हरा चारा खरगोश को शाम के बाद ही दें।

खरगोश के भोजन पर एक नजर

पोषक तत्व मात्रा

गेंहू, मक्का

28  प्रतिशत

मूंगफली की खल

20 प्रतिशत

तिल की खल

5 प्रतिशत

चावल पॉलिश/ चापड़

35 प्रतिशत

चना/छोले

10 प्रतिशत

खरगोश पालन व्यवसाय के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

खरगोश पालन (khargosh palan) के लिए किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है। इसे आप अपने गांव या शहरे में आसानी से कर सकते हैं।

यदि आपको खरगोश पालन के लिए वित्तीय सहायता या अनुदान की जरूरत है तो आपको खरगोश पालन के व्यवसाय के लिए रजिस्ट्रेशन आप अपनी नजदीक के पशु विभाग में करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास करंट अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि होना चाहिए।

खरगोश पालन के लिए टिप्स

  • खरगोश पालन के लिए सबसे जरूरी है आवास में हवा और रोशनी की व्यवस्था करें।
  • गर्भवती और छोटे खरगोश का ध्यान रखें।
  • 10 मादा खरगोश पर एक नर खरगोश रखें।
  • पिंजरों को हमेशा साफ रखें।
  • साल में दो बार शेड की पुताई करें।
  • गर्मी में शेड ठंडा रखें, पानी का छिड़काव करते रहें।
  • बीमार होने पर पशु चिकित्सक से संपर्क करें।

खरगोश पालन में लागत (cost of rabbit farming)

जैसा कि आप जानते है खरगोश पालन का व्यवसाय (Rabbit Farming Business Plan) आप 100 खरगोश के साथ कर सकते हैं। इनका मूल्य लगभग 2 लाख रुपए तक पड़ेगा और साथ ही आपको इसके लिए पिंजर, उनके खाने पीने की व्यवस्था आदि के लिए कम से कम ढाई से तीन लाख रूपए खर्च करने होंगे। इस व्यवसाय में एक बार पैसा लगाने से मुनाफा अच्छा होता है।

खरगोश पालन के लिए लोन (Loan for rabbit farming)

अगर आपके पास खरगोश पालन के लिए पर्याप्त धन नहीं है, तो घबराएं नहीं इस व्यवसाय के लिए आपको सरकार के द्वारा नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (NLM) और NABARD के तहत IDSRR के अंतर्गत बैंक से लोन आसानी से दिया जाता है, जिससे आप अपने बिजनेस को शुरू कर अच्छे से आगे बढ़ा सकते हैं।

खरगोश पालन में लाभ (benefits of rabbit farming)

  • खरगोश पालन में किसी भी तरह की कुशल श्रमिक की जरूरत नहीं होती है।
  • खरगोश का पालन अधिकतर मांस और ऊन के लिए अधिक किया जाता है।
  • बाजार में इसकी मांस उत्पादकता अन्य सभी पशुओं से अधिक है।
  • खरगोश का मांस अधिक पौष्टिक व कम वसा वाला होता है, इसलिए इसे मोटापा, हृदय रोग, उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर आदि रोगों में फायदेमंद होता है। जिस कारण से भी बाजार में इसकी अधिक मांग है।
  • एक खरगोश 35 से 45 दिनों के अंदर अपने बच्चों को जन्म दे देते हैं और यह बच्चे 4 महीने के अंदर अच्छे से बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाते है, जिससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

खरगोश पालन में सावधानियां (precautions in rabbit farming)

  • खरगोश पालन के स्थान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • खरगोश को समय-समय पर चारा और पानी देना जरूरी है, जिससे ये अच्छे से वृद्धि कर सकें।
  • समय-समय पर इनका चेकअप करवाएं ताकि ये रोगमुक्त रहें।
  • गर्मियों के समय में खरगोश का ध्यान अधिक रखा जाता है। फार्म वाले स्थान पर गर्मियों के समय तापमान 30 डिग्री उचित माना गया है।
 

Related Articles

Back to top button