LPG गैस एजेंसी कैसे खोलें? | Gas Agency Dealership Business
गैस सिलेंडर एक ऐसी चीज है। जिसके खत्म हो जाने से आपके पास पैसे रहते हुए भी आप दो वक्त की रोटी नहीं बना सकते हैं।
Gas Agency Dealership Business: गैस सिलेंडर यानी घरेलू ईंधन(LPG) हर परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। अब पहले की तरह लकड़ी के चूल्हे और कोयले वाले चूल्हे का इस्तेमाल लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है। अब हर घर में गैस चूल्हे का इस्तेमाल किया जाने लगा है। महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत गैस सिलेंडर और दूल्हा भी महिलाओं को दिया गया।
गैस सिलेंडर एक ऐसी चीज है। जिसके खत्म हो जाने से आपके पास पैसे रहते हुए भी आप दो वक्त की रोटी नहीं बना सकते हैं। ऐसे में गैस एजेंसी का बिजनेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।
अगर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर एजेंसी की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निर्माता कंपनी के यहां आवेदन करना होगा।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में जानें- LPG गैस एजेंसी कैसे खोलें? (Gas Agency Dealership Business in Hindi)
आज आप इस ब्लॉग में जानेंगें
- गैस सिलेंडर (एलपीजी) डीलरशिप कैसे लें
- एलपीजी के प्रकार
- गैस सिलेंडर एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए पात्रता मापदंड व शर्तें
- गैस एजेंसी डीलरशिप लेने की प्रक्रिया
- गैस सिलेंडर एजेंसी डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- एलपीजी डीलरशिप के लिए लगने वाले शुल्क
- एलपीजी गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट
- गैस सिलेंडर एजेंसी लेते समय ध्यान देने वाली बातें
- गैस सिलेंडर डीलरशिप में लगने वाली लागत
- एलपीजी डीलरशिप से होने वाला मुनाफा
गैस सिलेंडर (एलपीजी) डीलरशिप कैसे लें
गैस एजेंसी डीलरशिप(LPG Dealership) ले लेना थोड़ा कठिन जरूर है। लेकिन नामुमकिन नहीं है। इसके लिए आपके पास जमीन के साथ-साथ मोटी रकम भी होनी चाहिए। क्योंकि गैस सिलेंडर एजेंसी कम पैसों में मिलने वाली चीज नहीं है। इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे जमा करने होते हैं।
गैस सिलेंडर एजेंसी लेने के लिए आपको समय-समय पर अखबारों में देखते रहना चाहिए कि कहां पर गैस एजेंसी के लिए वैकेंसी निकली है। अगर आपके क्षेत्र में निकलती है तो आप उसके लिए आवेदन करते गैस सिलेंडर एजेंसी (Gas agency) डीलरशिप ले सकते हैं।
एलपीजी गैस की कंपनियां (LPG gas companies)
- भारत पैट्रोलियम एलपीजी
- हिंदुस्तान पैट्रोलियम एलपीजी
- इंडियन ऑयल एलपीजी
गैस सिलेंडर एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए पात्रता मापदंड व शर्तें
- आवेदक के पास स्थाई जमीन होना चाहिए।
- गैस एजेंसी ऑफिस और सिलेंडर के गोदाम के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
- आवेदक की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र 21 साल से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- स्वतंत्रता सेनानियों पर गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने का उम्र पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वह 60 वर्ष के बाद भी गैस सिलेंडर एजेंसी लेने के लिए समर्थ है।
- तेल कंपनी कर्मचारी के परिवार के नाम पर आवेदन नहीं किया जा सकता है।
- आवेदक के खिलाफ कोई भी केस नहीं होना चाहिए।
गैस एजेंसी डीलरशिप लेने की प्रक्रिया
- जिस कंपनी को इस क्षेत्र में गैस एजेंसी की आवश्यकता होती है। उसकी जानकारी आप अखबार में निकलने वाले विज्ञापन से ले सकते हैं।
- विज्ञापन देखने के बाद उस पर दी गई। ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन करना होगा।
- इसके बाद एक निर्धारित तिथि पर आवेदक का इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू में कई कैटेगरी पर आवेदक को नंबर दिए जाते हैं।
- इसके बाद कंपनी के द्वारा जमीन से लेकर अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच पड़ताल की जाती है।
- इसके बाद कंपनी के द्वारा आवेदक को एक समय सीमा दे दी जाती है। कि इतने दिनों के अंदर आपको गैस एजेंसी चालू करनी है।
- अगर आप कंपनी के दौरान दिया द्वारा दिए गए समय पर गैस एजेंसी चालू नहीं करते हैं। तो आपका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है।
गैस सिलेंडर एजेंसी डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए सबसे पहले आप गैस निर्मात की वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद लॉगइन रजिस्टर में से रजिस्टर पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक पाउंड दिखाई देगा उसमें पूछी गई जानकारी ध्यान से भरे
- उसके बाद कैप्चा डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें
- जिसके बाद आपकी कस्टमर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा
- इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं
- जिन जिन जगहों पर गैस सिलेंडर एजेंसी की जरूरत होगी आपको डैशबोर्ड पर सभी नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
- अगर वैकेंसी वाले राज्यों के अंतर्गत आते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। नहीं तो आपको समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए
एलपीजी डीलरशिप के लिए लगने वाले शुल्क
- अगर आप जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं और शहरी क्षेत्र में एलपीजी डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन के समय ₹10,000 का भुगतान करना पड़ेगा।
- यदि आवेदक अन्य पिछड़ी जाति यानी ओबीसी के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें आवेदन के समय ₹5,000 की फीस देनी होती है।
- इसके अलावा आवेदक एसटी/ एससी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें 3,000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा।
- वही गांव में अगर गैस एजेंसी डीलरशिप लेने की बात करें तो जनरल कैटेगरी वाले आवेदक को 8000 रुपए, ओबीसी कैटेगरी में आने वाले आवेदकों को 4000 रुपए और एससी एसटी कैटेगरी में आने वाले आवेदक को 2500 रूपये का भुगतान करना होता है।
एलपीजी गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट
यदि आवेदक का फॉर्म कंपनी की तरफ से स्वीकृत हो जाता है। तो उसके बाद आवेदक को सिक्योरिटी डिपॉजिट करनी होती है। आपको बता दें कि सिक्योरिटी डिपॉजिट किया जाने वाला पैसा आपको किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। इसलिए सोच समझकर ही सिक्योरिटी डिपॉजिट करें।
अगर आप शहरी क्षेत्रों में गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं। तो आपको लगभग 50,0000 सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में गैस सिलेंडर एजेंसी डीलरशिप लेने की सोच रहे हैं तो आपको लगभग 40,0000 जमा करने होंगे।
गैस सिलेंडर एजेंसी लेते समय ध्यान देने वाली बातें
- जल्दबाजी में आवेदन फॉर्म ना भरें
- फॉर्म भरने के बाद अच्छी तरह से जांच कर लें।
- हर राज्य में गैस एजेंसी डीलरशिप की शुल्क अलग-अलग हो सकती है।
- फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर दें।
- पेमेंट करने से पहले अपने सभी डिटेल अच्छी तरह से जांच लें।
- अगर कोई सस्ते में या जल्दबाजी में गैस एजेंसी डीलरशिप दिलाने का झांसा दे तो वैसे लोगों से सतर्क रहें।
गैस सिलेंडर डीलरशिप में लगने वाली लागत (Investment in LPG Dealership)
जैसा के ऊपर भी कहा गया है गैस सिलेंडर एजेंसी लेना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन यह बिजनेस कम पैसे में भी नहीं हो सकता है। इसके लिए कम से कम आप को 15 से 20 लाख रुपए तक की लागत इकट्ठा कर लेनी चाहिए। इसके बाद ही गैस सिलेंडर डीलरशिप लेने के बारे में सोचना चाहिए।
एलपीजी डीलरशिप से होने वाला मुनाफा(Profit in LPG Agencies)
घरेलू ईंधन सभी परिवार के लिए बहुत जरूरी चीज है। इसलिए अगर आप एलपीजी डीलरशिप ले लेते हैं। तो यह कभी भी घाटे में जाने वाला बिजनेस नहीं है। अगर आपका यह बिजनेस अच्छी जगह पर हो गया तो आप हर महीने लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।
👉 बिजनेस संबंधित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।