सुकन्या समृद्धि योजना | sukanya samridhi yojana
‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (sukanya samridhi yojana) योजना में पैसे निवेश करके आप अपनी बेटी के आर्थिक परेशानियां दूर कर पाएंगे।
sukanya samridhi yojana in hindi: हमारे देश का गरीब रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत चीजों से जूझता रहता है। ऐसे में अगर बेटी की शादी की बात हो तो यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है। लेकिन इसके लिए आप महीने में कुछ बचत कर अपने बेटी की जीवन को उज्जवल बना सकते हैं।
इसके लिए केंद्र सरकार गरीबों के लिए ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (sukanya samridhi yojana) लॉन्च की है। इस योजना में पैसे निवेश करके भविष्य की चिन्ताओं से मुक्ति पाकर अपनी बेटी के प्रति सारी परेशानियां दूर कर पाएंगे।
आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana in hindi) को करीब से जानें।
इस लेख में आप जानेंगे
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
- योजना का उद्देश्य
- सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के नियम
- योजना के लिए आवश्यक कागजात
- सुकन्या समृद्धि खाते में कितनी रकम जमा करवा सकते हैं?
- सुकन्या समृद्धि खाते में कैसे रकम जमा होती है?
- सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दरें
- अकाउंट ट्रांसफर की जानकारी
- सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) एक छोटी बचत योजना है। इस योजना में बेटी के 10 साल के होने से पहले कभी भी खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 से की गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) में बेटियों के लिए शिक्षा से लेकर शादी-ब्याह तक धन एकत्रित करने में मदद मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी के लिए किसी भी राष्ट्रीय बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर एक बचत खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में आप 250 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ भी खाता खुलवा सकते हैं।
गौरतलब है कि सुकन्या समृद्धि खाते (sukanya samridhi account) से उच्च शिक्षा के लिए बेटी के 18 साल पूरे हो जाने पर 50 प्रतिशत रकम को निकाल सकते हैं। इससे आपकी बेटी की उच्च शिक्षा में पैसों की दिक्कत नहीं होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
- बेटियों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाना
- बेटियों की शादी के समय पैसे की कमी नहीं आने देना
- देश की बेटियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन
- इससे देश में भ्रूण हत्या को रोकना
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के नियम
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) के तहत बेटी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बेटी के नाम से sukanya samridhi account खुलवा सकते हैं। इस खाते को बेटी के जन्म से उसके 10 साल के होने तक खुलवाया जा सकता है। नियम के अनुसार, एक बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है जिसमें आसानी से अपनी बेटी के भविष्य के लिए रकम को जमा करवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि खाता योजना (sukanya samridhi yojana) के लिए आवश्यक दस्तावेज
- sukanya samriddhi yojana form
- आधार कार्ड
- बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र)
- बेटी और माता-पिता की पहचान पत्र(पैन कार्ड/निवास प्रमाण पत्र)
- माता-पिता और बेटी की एक-एक फोटो
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) की कुछ आवश्यक नियम
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। लेकिन किसी भी एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जरूर जमा करवाने पड़ते हैं। ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
नियम के अनुसार आप सुकन्या समृद्धि खाते (sukanya samridhi account) को खुलवाने के 15 साल तक अपनी बेटी के लिए पैसे जमा करवा सकते हैं। बेटी के 24 से 30 साल की उम्र तक खाते में जमा रकम पर ब्याज मिलता रहता है।
अगर किसी कारणवश आपका खाता अनियमित हो जाता है तो आप 50 रुपये सालाना की पेनाल्टी देकर नियमित करवा सकते है और साथ ही हर साल के लिए कम से कम जमा कराई गई रकम भी खाते में जमा करवानी पड़ती है।
सुकन्या समृद्धि खाते में कैसे रकम जमा होती है?
सुकन्या समृद्धि खाते (sukanya samridhi account) में आप आसानी से अपनी बेटी के लिए पैसे को जमा करवा सकते है। अपनी रकम को आप चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ई-ट्रांसफर या किसी भी इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से जिसे बैंक स्वीकार करता है। उससे आप अपनी रकम को खाते में जमा करवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) में ब्याज दरें
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi) के अंतर्गत ब्याज की गणना सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती है। वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 7.6% ब्याज दर निर्धारित की गई है। सुकन्या समृद्धि खाते में केंद्र सरकार के द्वारा हर साल ब्याज की दरों को बदला जाता है और साथ ही ब्याज की रकम को साल के अंत तक लाभार्थियों के खाते में जमा की जाता है।
देश में कहीं भी अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा
गौरतलब है कि सुकन्या समृद्धि खाता (sukanya samridhi account) देश के किसी भी कोने में ट्रांसफर की जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति खाता खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया है। तो इस अवस्था में वह अपनी बेटी के खाते को आसानी और फ्री में ट्रांसफर करवा सकता है। हालांकि नियम के अनुसार उसे अपने घर बदलने का सबूत दिखाना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) के लिए अधिकृत बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) के द्वारा सुकन्या समृद्धि खाते (sukanya samridhi account) खोलने के लिए कुल 28 बैक हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) खाते पर ब्याज की गणना
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों तक जरूर पहुचाएं। ताकि वे भी सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojana) का सही तरीके से लाभ उठा सके और अपनी बेटियों का भविष्य उज्जवल कर सके।
sukanya samriddhi yojana form in hindi
ये भी देखें 👇