स्वास्थ्य

Bhagya lakshmi yojana 2024: यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना क्या है, यहां जानें

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार की लड़कियों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।

bhagya lakshmi yojana 2024: बेटी घर की लक्ष्मी होती है। लेकिन जब यही लक्ष्मी पैदा होती है तब मां-बाप के चेहरे पर परेशानी दिखने लगती है। आखिर क्या वजह है कि लोग बेटियों के जन्म से दुखी हो जाते है। दरअसल भारतीय समाज बेटियों की पैदाइश को खर्चे का कारण समझता है।

यही वजह है कि कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ावा मिलता है। यदि यही बेटी गरीब परिवार में पैदा हो जाए तब तो उसकी पढाई-लिखाई से लेकर शादी तक की चिंता उसके जन्म से ही होने लगती है। ऐसे में मां-बाप बेटी की शादी के लिए पैसे अभी से जोड़ना शुरू कर देते है।

इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya lakshmi yojana 2024) की शुरूआत की है।

इस योजना से न सिर्फ बेटियों का भविष्य बल्कि कन्या भ्रूण हत्या को भी रोका जा सकेगा। यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और इस योजना के माध्यम से अपनी बेटी का  भविष्य  संवारना चाहते हैं तो इस योजना के बारे में जरूर जानें।

तो आइए, जानें- भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya lakshmi yojana) क्या है? और आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं?

इस लेख में आप जानेंगे-

  • भाग्य लक्ष्मी योजना 2024 क्या है 
  • भाग्य लक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है
  • इस योजना का लाभ कैसे मिलता है
  • भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता 
  • इस योजना के लिए आवश्यक कागजात
  • भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें

भाग्य लक्ष्मी योजना क्या है? (bhagya laxmi yojana kya hai)

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार की लड़कियों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म होने 50000 रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में बेटी की मां को भी 5100 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

भाग्य लक्ष्मी योजना का उद्देश्य 

विशेष रूप से उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना-2024 कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोकने के लिए बनाई गई है। बहुत से ऐसे लोग है जो बेटी को पैदा से होने से पहले से मार देते है। कई गरीब परिवार ऐसे भी हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से लड़कियों को पैदा ही नहीं करना चाहते हैं। जिसकी वजह से लड़कियों की संख्या कम हो रही है।

इन सभी समस्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के जरिये राज्य के गरीब परिवारों में पैदा होने वाली बेटियों को पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्चा उठाया जाएगा।

भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ 

  • इस योजना का लाभ राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को दिया जाएगा।
  • यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya lakshmi yojana) के तहत बेटी के जन्म होने पर उसके खाते में 50000 रूपये की धनराशि जमा की जाएगी और माँ को भी 5100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3,000 रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर 5,000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7,000 रुपये तथा कक्षा 12 में पहुंचने पर 8,000 रुपये दिये जाएंगे।
  • जब लड़की 21 साल की उम्र में पहुँच जाएगी तब 2 लाख रुपये सरकार द्वारा उसके माता-पिता को दिए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
  • बेटी की पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकारी स्कूल में ही दाखिला जरुरी है।
  • अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya lakshmi yojana) का लाभ लेने के लिए पात्रता 

  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर बच्चे के जन्म के एक वर्ष तक जन्म नामांकन किया जाना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत लड़की  की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए।
  • माता-पिता को उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • बेटी का स्वास्थ्य विभाग से रोग प्रतिरक्षी यानी किसी भी तरह की बीमारी नहीं होने का सर्टिफिकेट बनवाना होगा।
  • 31 मार्च 2006 के बाद गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों में जन्म लेने वाली सभी बालिकाएं इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya lakshmi yojana) के लिए आवश्यक कागजात

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बेटी का जन्म जहां हुआ है उस अस्पताल से निर्गत बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें (bhagyalakshmi yojana online registration)

  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) यानी ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा। ध्यान रहे कि यहां आपको कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें पूछी गयी जानकारी भरे जैसे की नाम, पता, जन्म तिथि, आदि की जानकारी दें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज़ इसके साथ अटैच कर दें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करा दें। 
  • इस तह आप उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

जो लोग उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya lakshmi yojana 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आज ही आंगनबाड़ी या नजदीकी सीएसी सेंटर से संपर्क करें। 

Related Articles

Back to top button