प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है? यहां जानिए | PM Kisan Mandhan Yojana
प्रधानमंत्री किसान मानधन (pm kisan mandhan yojana) किसानों की बुढ़ापे की लाठी है। इस योजना को किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है।
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana: हमारे देश में किसान दिन-रात खेतों में पसीना बहाकर हमारे लिए अनाज पैदा करते हैं। हमारा किसान ही हमारा अन्नदाता और राष्ट्रनिर्माता है। लेकिन 60 वर्ष के उम्र के बाद अन्नदाता किसान के लिए खेतों में काम करना काफी कठिन होता है।
इस अवस्था में किसानों को आराम और सामाजिक सुरक्षा की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana) की शुरूआत की है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन (pm kisan mandhan yojana) किसानों की बुढ़ापे की लाठी है। इस योजना को किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है।
तो आइए, इस ब्लॉग में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana) को आसान भाषा में समझते हैं।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana)
पीएम किसान मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana) एक सरकारी योजना है जो छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इससे योजना में 18 से 40 वर्ष के जिसके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। वे बहुत ही कम प्रीमियम राशि देकर 60 साल बाद पेंशन के रुप में हर महीने एक निश्चित धनराशि ले सकते हैं।
इस योजना के तहत, किसानों को 60 साल के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी। यदि किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान की पत्नी को परिवार पेंशन के रूप में 50% पेंशन दी जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा प्रदना करना है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana) से जुड़कर किसानों को भविष्य में जीवनयापन के लिए आर्थिक रूप से संतुष्टि रहेगी। इसकी मदद से वर्तमान में किसान लाभार्थी निश्चिंत होकर खेती करके देश के विकास में योगदान दे सकेंगे।
पीएम किसान मानधन योजना के लिए पात्रता
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana) के अंतर्गत आवेदन के लिए किसान की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होना अनिवार्य है।
- किसान के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।
- किसान का लघु और सीमांत किसान के अंतर्गत होना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए प्रीमियम का भुगतान
- आवेदनकर्ता किसान को हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक (अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार) प्रीमियम देना होगा।
- किसान पेंशन योजना के लाभार्थी किसानों को प्रीमियम के रूप में 50% राशि जमा करना होगा बाकि 50% राशि सरकार की तरफ से जमा होती है।
- इस योजना के तहत किसान लाभार्थी जितनी प्रीमियम की राशि का भुगतान करेगा, उतनी ही राशि सरकार भी पेंशन योजना में देती है।
- उदाहरण के लिए, किसान द्वारा 100 रुपये महिने की राशि का भुगतान करने पर सरकार भी 100 रुपये की राशि देगी।
पीएम किसान योजना की विशेषताएं
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना या किसान पेंशन योजना (pm kisan mandhan yojana) की खासियत यह है कि अगर कई वर्षों तक लगातार, हर माह भुगतान करने के बाद किसान लाभार्थी पेंशन योजना से बाहर निकलना चाहता है। तो अब तक जोड़ी गई धनराशि डूबेगी नहीं, बल्कि बैंक बचत खाते की ब्याज दर को मिलाकर लाभार्थी किसान को वापस लौटा दी जायेगी।
इसके अलावा अगर किसी कारणवश पेंशन लेने वाले लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो सरकार लाभार्थी की पेंशन बंद नहीं करेगी। बल्कि लाभार्थी के उत्तराधिकारी या उनकी पत्नी को पेंशन की राशि का भुगतान किया जाता रहेगा। सरकार द्वारा किसान लाभार्थी की पेंशन का आधा हिस्सा यानी 1500 रुपये माह का भुगतान किया जायेगा। जिससे लाभार्थी किसान के बाद उसका उत्तराधिकारी भी किसान पेंशन योजना का हकदार बन जायेगा।
प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना या किसान पेशन योजना का लाभार्थी बनने की आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है। सबसे पहले किसान आवेदनकर्ता का बैंक अकॉउंट/खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है, जिससे कि वृद्धावस्था में मिलने वाली पेंशन की राशि लाभार्थी किसान को सीधे बैंक खाते में मिल जाये। किसान मानधन योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी की तरह काम कर रही है।
किसान पेंशन योजना में आवेदन करने के लिये किसान अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC) की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
योजना के लिए जरूरी कागजात
- किसान का आधार कार्ड,
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- खेत की खसरा-खतौनी
- बैंक खाते की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- और मोबाइल नंबर
जनसेवा केंद्र (CSC) में किसान का व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण के साथ-साथ सभी दस्तावेजों की कॉपी और आवेदन पत्र जोड़ दी जायेगी। इसके बाद किसान की उम्र के हिसाब से उसकी मासिक पेंशन की राशि की गणना की जायेगी और आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर के साथ सभी दस्तावेजों के साथ स्कैन किया जायेगा।
स्कैन किए हुये दस्तावेजों को ऑनलाइन पेंशन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। जन सेवा केंद्र (CSC) में आवेदन पूरा होते ही लाभार्थी का पेंशन खाता खुल जायेगा और उसे पेशन खाता संख्या के साथ-साथ प्रधानमंत्री मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana) का किसान लाभार्थी कार्ड दे दिया जाता है।
खुद कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
डिजीटलीकरण के दौर में हमारे किसान भाई-बहन खुद भी टैक्ऩोलॉजी से जुड़ चुके हैं। कोविड़-19 महामारी के दौर में सरकार की गाइड़लाइंस के तहत अगर जन सेवा केंद्र (CSC) बंद हैं, तो आप खुद भी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ के लॉगिन पेज पर जाकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए आवेदनकर्ता को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसे सीधा पंजीकरण नंबर से जोड़ा जायेगा।
- पंजीकरण के बाद आवेदनकर्ता को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरना है, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी मिलेगा।
- अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को खाली बॉक्स में भरें, जिसके बाद आवेदन का फॉर्म अपने आप स्क्रीन पर खुल जायेगा।
- अपना आवेदन फॉर्म में ध्यान से सभी जानकारी भरकर अपने दस्तावेज अटैच करें।
योजना के लिए ट्रोल फ्री नंबर
अधिक जानकारी के लिए संयुक्त सचिव और महानिदेशक (श्रम कल्याण) श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के टोलफ्री नंबर – 1800 267 6888 पर संपर्क कर सकते हैं।
E-Mail: vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in
ये तो थी, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana) की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इस लेख को शेयर सकते हैं।