[100+] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | village business ideas in hindi
अब गांवों में भी विकास तेजी हो रहा है और गांव में भी बिजली, इंटरनेट, सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो शहरों में मिलती है।
village business ideas in hindi: गांव में जानकारी और जागरूकता की कमी होने के कारण अक्सर लोग गांव में बिजनेस (village business) शुरू करने से घबराते है। इसलिए बिजनेस शुरू करने के लिए गांव से शहर की ओर भागते है। लोगों को लगता है, कि गांव में खेती के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता है।
अब गांवों में भी विकास तेजी हो रहा है और गांव में भी बिजली, इंटरनेट, सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो शहरों में मिलती है। गांव में बिजनेस करना अब और आसान हो गया है।
अगर आप एक अच्छे विलेज बिजनेस आइडियाज (village business ideas) के तलाश में है तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। अतः आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
विलेज बिजनेस आइडियाज (village business ideas)
आज से कुछ साल पहले तक लोग पढ़-लिखकर नौकरी करना चाहते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज लोग बिजनेस करने की भी सोच रहे हैं। क्योंकि नौकरी में वह किसी और के लिए काम करते हैं और बॉस का दबाव भी रहता है और उसके हिसाब से पेमेंट भी कम मिलता है।
अगर आप गांव में शुरू करते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। आप अपने परिवार के साथ ही अपना बिजनेस (business village) शुरू कर सकते हैं और अपने फैमिली के साथ अपने जीवन का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप किसी शहर में जाकर काम करते हैं तो आपको फैमिली से दूर रहना पड़ता है। क्योंकि उसमें आपको इतनी तनख्वाह नहीं मिलती है कि आप अपने फैमिली को साथ लेकर रह सके।
तो आइए जानें, गांव में पैसे कमाने के तरीके (village business ideas in hindi)
गांव में पैसे कमाने के तरीके (village business ideas in hindi)
1. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)
आजकल हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई करे। लेकिन गांवों में लोग आमतौर पर ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं इसलिए वे अपने बच्चों को ट्यूशन भेजते हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन या बारहवीं तक पढ़ाई की है और आपको पढ़ाने का शौक है तो आप अपने गांव में कोचिंग क्लास (Coaching Classes) खोल सकते हैं।
इस साइड बिजनेस आइडिया (side business ideas) की सबसे खास बात यह है कि इसे शुरू करने के लिए बहुत कम निवेश की जरूरत होती है। इसके अलावा आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं। यह गांवों में रहने वालों के लिए सबसे अच्छा विलेज बिज़नेस आइडियाज में से एक है। इस तरह आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
2. अचार या जैम बनाने का बिजनेस (pickle or jam making business)
अचार या जैम बनाने का बिजनेस (pickle or jam making business) एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है। अचार और मुरब्बा एक खाद्य पदार्थ हैं जो गांव या शहर में रहने वाले लोगों को बहुत पसंद आते हैं। यह नए उद्यमियों के लिए सबसे अच्छा लघु विलेज बिजनेस आइडियाज (village business ideas) में से एक है।
अचार या जैम बनाने का बिजनेस (pickle or jam making business) को छोटे स्तर पर कम से कम 10 हजार रुपए से शुरू किया जा सकता है। गृहिणियां और महिलाएं घर से यह काम कर सकती हैं।
अगर आप अपने उत्पादों की गुणवत्ता और पैकिंग अच्छी रखते हैं तो आपका बिजनेस अवश्य ही बढ़ेगा और आप गांव में ही पैसा कमा पाएंगे।
3. पौधों की नर्सरी का बिजनेस (plant nursery business)
बागवानी में रुचि रखने वालों के लिए प्लांट नर्सरी व्यवसाय (plant nursery business) गाँवों में एक बहुत अच्छा लघु व्यवसाय आइडिया (Small Village Business Ideas) है। प्लांट नर्सरी का अर्थ है विभिन्न प्रकार के पौधों को उगाना। यह कृषि क्षेत्र का एक हिस्सा है, जिसमें पेड़-पौधे, गमले, खाद आदि को बेचकर पैसा कमाना संभव है। इसके लिए आपको पेड़-पौधों की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
4. हर्बल खेती व्यवसाय (herbal farming business)
हर्बल खेती से गांवों में पैसा कमाने का एक आसान तरीका है। यह एक ऐसा विलेज बिजनेस आइडियाज है, जिसमें आप कम लागत में काफी अच्छा कमाई सकते हैं। आजकल लोग हर्बल कॉस्मेटिक्स और दवाओं की ओर रुख कर रहे हैं। हर्बल खेती में एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, आंवला, ब्राह्मी, पुदीना आदि जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधे शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल कई तरह की दवाएं बनाने में भी किया जाता है।
उन्हें बहुत अधिक पानी और देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है और वे कम समय में बढ़ते हैं। हर्बल पौधों और जड़ी-बूटियों को बाजार में बेचना बहुत आसान है क्योंकि इसकी मांग लगातार बनी रहती है। आप पास के बाजार में बेच सकते हैं या दवाई कंपनी को भी बेच सकते हैं। यह सबसे बड़ा रनिंग विलेज बिजनेस आइडियाज है।
5. फल और सब्जी की दुकान (fruit and vegetable shop)
फल और सब्जियों की जरूरत हर व्यक्ति को हर रोज होती है चाहे वह गांव में रहे या शहर में। फल और सब्जी व्यवसाय (fruit and vegetable shop) की मांग 12 महीने बनी रहती है।
यह गांवों में पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि शुरुआती निवेश भी बहुत कम होता है। फल और सब्जी के व्यापार में कभी घाटा नहीं होता और यह तुरंत मुनाफा देता है। इस बिजनेस में आप आसानी से 30% से 40% तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विलेज बिजनेस आइडियाज है जो गांवों में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
6. मोटरसाइकिल मरम्मत और सर्विसिंग की दुकान (Motorcycle Repair & Servicing Shop)
गांवों में भी आजकल आपको हर घर में मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है। और जब मोटरसाइकिल है तो उसमें हमेशा दिक्कतें आती रहती हैं। इसलिए आप इसकी रिपेयरिंग और सर्विसिंग (Motorcycle Repair & Servicing) का काम सीखकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
7. फलों का रस बिजनेस (fruit juice business)
भारत में फलों के रस का बिजनेस (fruit juice business) नए उद्यमियों के लिए सबसे लोकप्रिय लघु विलेज बिजनेस आइडियाज (Small Village Business Ideas) में से एक है।
आप किसी भी कस्बे या शहर में फ्रूट जूस स्टॉल या कियोस्क खोल सकते हैं जहां आप ताजा गन्ने का रस अन्य मौसमी फलों के रस लोगों को परोस सकते हैं।
8. दर्जी की दुकान (tailor shop)
पुरुष हो या महिला, आजकल हर कोई फैशन के प्रति जागरूक हो गया है। जो लोग इस काम को अच्छी तरह से करना जानते हैं, उनके लिए यह गांवों में पैसा कमाने के सबसे लाभदायक लघु विलेज बिजनेस आइडियाज (Small Village Business Ideas) में से एक है। बाजार में आए दिन तरह-तरह के फैशन आते रहते हैं।
ऐसे में अगर आपका सिलाई के काम की ओर झुकाव है तो इसे कोई भी घर से शुरू कर सकता है। इसके लिए आपको एक अच्छी सिलाई मशीन की जरूरत होगी जिसकी कीमत 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक होती है ।
9. हेयर सैलून व्यवसाय (hair salon business)
फैशन के मामले में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी सबसे आगे हैं। आज शहर हो या गांव, हर इंसान अच्छा दिखना चाहता है। हेयर सैलून का बिजनेस (hair salon business) भी आजकल काफी डिमांड में है क्योंकि पुरुष भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं।
अगर आपके पास हेयर स्टाइल बनाने का टैलेंट है तो आप कम लागत में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको एक छोटी सी जगह की जरूरत होगी। जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता है, आप पुरुषों की सौंदर्य संबंधी सेवाएं जैसे फेशियल, फेस मसाज भी प्रदान कर सकते हैं।
10. मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry business)
पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय (Poultry business) सबसे लोकप्रिय विलेज बिजनेस आइडियाज (village business ideas) में से एक है, क्योंकि चिकन और अंडे की हमेशा मांग रहती है। गांव में पैसे कमाने के इस आसान तरीके को आप अपने घर से छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप इसे बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो आप किसी भी सरकारी बैंक से लोन ले सकते हैं।
11. मौसमी व्यवसाय (seasonal business)
मौसमी व्यवसाय वे हैं जिन्हें आप केवल विशिष्ट समय पर ही कर सकते हैं। जैसे दिवाली के समय पटाखों का बिजनेस, रक्षाबंधन के समय राखी, होली में रंग आदि। इसके साथ ही आप गर्मियों में आइसक्रीम का बिजनेस, सर्दियों में मूंगफली का बिजनेस भी कर सकते हैं।
12. स्नैक कॉर्नर बिजनेस (snack corner business)
एक समय था जब गांवों में लोग चाइनीज फूड के बारे में नहीं जानते थे। लेकिन समय के साथ गांवों के लोग भी बदल गए हैं। आज गांवों में रहने वाले लोग भी चाइनीज खाने के शौकीन हैं। चाइनीज फूड के साथ-साथ आप चाट, समोसा और कचौरी जैसे अन्य स्नैक्स भी बेच सकते हैं।
यदि आप इन स्नैक्स को बनाना जानते हैं, तो यह सबसे अच्छी बात है, अन्यथा आप किसी ऐसे व्यक्ति को रख सकते हैं जो यह सब बनाना जानता हो। यह सबसे अच्छा विलेज बिजनेस आइडियाज (village business ideas) में से एक है जहाँ आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
13. पोस्टर बैनर छपाई का व्यवसाय (Poster Banner Printing Business)
गांवों में लघु विलेज बिजनेस आइडियाज की सूची में पोस्टर बैनर प्रिंटिंग का व्यवसाय (Poster Banner Printing Business) भी है। आजकल गांवों में भी लोग निमंत्रण कार्ड, शादी के कार्ड, बिजनेस कार्ड, टी-शर्ट की छपाई आदि का काम स्क्रीन प्रिंटिंग की दुकान से करवाते हैं।
आप भी अपने क्षेत्र में पोस्टर बैनर का काम शुरू कर सकते हैं। पर्याप्त ग्राहक होने के बाद यह काम आपको बहुत लाभ देगा।
14. केले का चिप्स बनाने का व्यवसाय (Banana Chips Business)
चाहे गांव हो या शहर केले के चिप्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है केले के चिप्स को बनाकर आप अपने लोकल मार्केट की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं यह विलेज बिजनेस आइडिया (village business ideas) अगर आप शुरू करते हैं तो इसमें भी आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होगी।
15. छोटे स्तर पर सुपर शॉप (small scale super shop)
आप गांव में छोटे स्तर पर सुपर शॉप (small scale super shop) खोल सकते हैं। सुपर शॉप में कोई विक्रेता नहीं होता है सुपर शॉप मैं डेली यूज़ की समान को व्यवस्थित ढंग से शॉप में रखा जाता है और कस्टमर आकर अपने से समान को उठाते हैं और बिल कटवाते हैं यह गांव में शुरू करना कठिन हो सकता है लेकिन आप इसे चैलेंज के तौर पर शुरू करेंगे तो कुछ भी कठिन नहीं है।
इसलिए यह बिजनेस भी एक अच्छा विलेज बिजनेस आइडियाज साबित हो सकता है इसको शुरू करने के लिए आपको काफी जानकारी इकट्ठा करनी पड़ेगी तब जाकर उसको शुरू कर सकेंगे।
16. सौर ऊर्जा का बिजनेस (solar power business)
सौर ऊर्जा की डिमांड इन दिनों काफी तेजी से बढ़ गई है। अब लोग अपनी छतों पर सोलर पैनल (solar panels) का इस्तेमाल बहुत तेजी से कर रहे हैं इसलिए यह बिजनेस वी बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है। अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है तो आप सोलर बिजनेस (solar power business) को शुरू कर सकते हैं आप दूर-दराज गांव में जहां पर बिजली उपलब्ध नहीं है या बहुत महंगी है वहां पर सोलर पैनल (solar panels) लगा सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
17. जैविक खेती (Organic farming)
रासायनिक खाद मुक्त उत्पादों की मांग में वृद्धि के कारण भारत में जैविक खेती बहुत तेजी से बढ़ रही है। यदि आप जैविक खेती का व्यवसाय (organic farming business) शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस हो सकता है।
आप अपने शहर के पास के गाँवों में जैविक खेती का बिजनेस (organic farming business) शुरू कर सकते हैं। जैविक खाद्य पदार्थ शहर में महंगे हैं लेकिन गाँव में, वे बहुत सस्ते होते हैं।
अगर आप अपने खेत में जैविक खेती करके सब्जियां उगाते हैं तो इसकी डिमांड शहरों में हमेशा बनी रहती है और आपको अच्छा दाम मिलता है।
18. राइस मिल (rice mill)
भारत में चावल का व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में जहां धान की खेती अधिक होती है यदि वहां आप राइस मिल लगाते हैं तो अब अच्छे मुनाफा कमा सकते हैं धान को प्रोसेस करके चावल को अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
19. बेकरी का व्यवसाय (bakery business)
बेकरी का बिजनेस (bakery business) भी एक कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला विलेज बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस को शुरू करके आप अनेक तरह के ब्रेड बिस्किट रश्क आदि बना सकते हैं जो लोग गांव में भी खाना पसंद करते हैं और आपको गांव में गेहूं आराम से मिल जाता है वह भी सस्ते दामों पर इसलिए बेकरी का बिजनेस (bakery business) भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
20. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (agarbatti making business)
अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में विलेज बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे हैं तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (agarbatti making business) आप शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती की डिमांड 12 महीने बनी रहती है क्योंकि कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान त्योहार व्रत भारत में होता ही रहता है।
अगरबत्ती के बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही कम जगह और बहुत ही कम व्यक्तियों के साथ इसको शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा बिजनेस बना सकते हैं।
21. पास्ता बनाने का बिजनेस (pasta making business)
अब भारत में भी नूडल्स, फास्ट फूड बहुत तेजी से खाया जा रहा है। ऐसे में एक इटालियन पास्ता का प्रयोग हमारे खाने में बहुत तेजी से हो रहा है। आप पास्ता बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसे आप अपने गांव से बहुत ही आराम से शुरू कर सकते हैं इसमें आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है यह भी बिजनेस लगभग 4 से ₹5 लाख में शुरू को कर सकते हैं।
22. सीमेंट के ईंटें बनाने का बिजनेस (business of making cement bricks)
यदि आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसा है, तो सीमेंट ईंट बनाने का व्यवसाय (business of making cement bricks) आपके लिए एक अच्छा लघु विलेज बिजनेस आइडियाज हो सकता है।
आप उन गाँवों में फैक्ट्री शुरू कर सकते हैं जहाँ सीमेंट सस्ता उपलब्ध हो और लेबर भी सस्ता हो।
23. इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop)
इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप (Electronic Repair Shop) एक अच्छा विलेज बिजनेस आइडिया है। आप अपने गांव के मार्केट या गांव में भी इसे शुरू कर सकते हैं। बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट का बिजनेस है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर करने की स्किल सीखनी होगी। क्योंकि यह बिजनेस स्किल बेस्ड बिजनेस है इसमें आप किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे टीवी, रेडियो, इनवर्टर आदि चीजों का रिपेयर करते हैं।
24. बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस (building material business)
दोस्तों अगर आप गांव में रहकर बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह बिजनेस काफी तेजी से फैल रहा है। बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस (building material business) इसलिए बहुत तेजी से फल-फूल रहा है क्योंकि आज भी बहुत से लोगों के पास अपना पक्का घर नहीं है। बहुत से लोग झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे हैं और ऐसे में यह बिजनेस कभी भी बंद होने वाला नहीं है।
इसलिए आप बिल्डिंग मैटेरियल का बिजनेस (building material business) शुरू कर सकते इसमें आप गिट्टी, बालू ,सीमेंट आदि चीजों को सेल कर सकते हैं।
25. वाटर प्यूरीफायर बिजनेस (water purifier business)
आज के दौर में लोग पानी को भी प्यूरिफाई करके पीना चाहते हैं इसलिए वाटर प्यूरीफायर बिजनेस तेजी से फल-फूल रहा है अपने गांव में वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाकर लोगों को अच्छा पानी दे सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है और यह भविष्य में भी बहुत तेजी से ग्रो करने वाला बिजनेस है क्योंकि भविष्य में पानी की शुद्धता घटती जाएगी और इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
26. स्टेशनरी शॉप (stationery shop)
अगर आप छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप स्टेशनरी शॉप शुरू कर सकते हैं इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है ऑफिसों स्कूल कालेजो या स्टूडेंट लोगों को स्टेशनरी शॉप (stationery shop) पर जाना ही पड़ता है इसलिए आप किसी स्कूल कॉलेज या मार्केट के पास स्टेशनरी साहब खोलते हैं तो आप अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं।
27. बकरी पालन- गोट फार्मिंग (Goat Farming)
अगर आप गांव में शुरू होने वाले विलेज बिजनेस आइडियाज सोच रहे हैं तो सबसे प्रॉफिटेबल बिजनेस के तौर पर गोट फार्मिंग का बिजनेस (goat farming business) है कम से कम 10 बकरियों को लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आप हर साल कम से कम 3 से 4 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं और जैसे-जैसे बकरियों की संख्या बढ़ती जाएगी कमाई का ग्राफ बढ़ता जाएगा।
28. खाद और बीज भंडार (Fertilizer and Seed Store)
गांव में लोगों को उर्वरक बीज खरीदने के लिए अपने गांव से दूर कस्बों या शहरों में जाना पड़ता है इसलिए अगर आप खाद और बीज भंडार की दुकान (Fertilizer and Seed Store) अपने गांव में डालते हैं तो आप गांव के लोगों की मदद कर सकते हैं और आप अपने बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं।
एक गाँव में इस छोटे पैमाने के विलेज बिजनेस आइडियाज (village business ideas) के लिए बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि कोई भी इसे केवल एक स्टोर से बीज और खाद खरीदकर शुरू कर सकता है।
29. कपड़ा की दुकान (clothing store)
अगर आप गांव में बिजनेस करने के लिए सोच रहे हैं तो गांव में आप कपड़े की दुकान (clothing store) को खोल सकते हैं क्योंकि आज के दौर में लोग फैशनेबल बल कपड़े पहनना पसंद कर रहे हैं ऐसे में अगर आप अपने स्टोर पर फैशनेबल कपड़े रखते हैं और लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं तो आपका बिजनेस बहुत तेजी से चल पड़ेगा इसमें आपको लोगों को अच्छे से अच्छे क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध कराना पड़ेगा।
30. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business)
विभिन्न धर्मों के त्योहारों में मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता है और सजावट के लिए भी मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता है इसलिए मोमबत्ती की डिमांड हमेशा बनी रहती है चाहे वह बर्थडे हो एनिवर्सरी लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल हमेशा से ही करते आ रहे हैं और करते रहेंगे ऐसे में अगर आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (candle making business) शुरू करते हैं तो आप इसे कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को महिलाएं अपने घर से शुरू कर सकती हैं।
31. डेरी फार्मिंग (dairy farming)
क्यों न दूध को एक आकर्षक व्यवसाय का अवसर बनाया जाए क्योंकि यह हमारे देश के ग्रामीण और कृषक समुदायों में व्यापक रूप से उपलब्ध है? एक गाँव में सबसे अच्छे विलेज बिजनेस आइडियाज में से एक डेयरी फार्मिंग (dairy farming) शुरू करना है जहाँ आप अपने गांव के किसानों से दूध खरीद कर और शहरों में बिजनेस को बेच सकते हैं। इस तरह, न केवल आप बल्कि किसान भी कुछ पैसे कमाते हैं।
32. जूट के बैग बनाने का बिजनेस (jute bag making business)
दुनिया भर में आसानी से उपलब्ध सबसे शक्तिशाली प्राकृतिक रेशों में से एक जूट है। जूट फाइबर बायोडिग्रेडेबल और पुन: प्रयोज्य है। इसलिए, यदि आप गांव में एक छोटा व्यवसाय स्थापित करना चाह रहे हैं, तो जूट के बैग बनाने बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा भी कई बिजनेस आइडिया हैं जिसे करके आप अपने गांव में ही पैसा कमाकर जीविकोपार्जन कर सकते हैं।
गांव में शुरू होने वाले अन्य बिजनेस आइडिया (village business ideas)
1. पेट्रोल पंप का बिजनेस
2. काफी बनाने का बिजनेस
3. कॉफी बनाने का बिजनेस
4. रेस्टोरेंट खोलना
5. कुरकुरे बनाने का बिजनेस
6. घड़ी की दुकान
7. फोटोस्टेट की दुकान
8. ट्रैक्टर से खेत की जुताई और फसल की मड़ाई करने का बिजनेस
9. घर बनाने का बिजनेस
10. अनाज खरीदने बेचने का बिजनेस
11. खोवा बनाने का बिजनेस
12. टैक्सी सर्विस देने का बिजनेस
13. बाइक रिपेयरिंग का बिजनेस
14. मोटर पार्ट्स का बिजनेस
15. मधुमक्खी पालन करना
16. सब्जी की खेती करना
17. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस
18. इ कॉमर्स बिजनेस
19. ब्लॉगिंग करना
20. यूट्यूब वीडियो बनाना
21. आर्टिकल राइटिंग
22. एफिलिएट मार्केटिंग
23. डिजिटल मार्केटिंग करना
24. जिम खोलना
25. मेडिकल स्टोर खोलना
26. हार्डवेयर की दुकान
27. ऑनलाइन फार्म भरने की दुकान
28. सीएससी सेंटर
29. किसी भी बिजनेस की फ्रेंचाइजी लेना
30. पापड़ बनाने का बिजनेस
31. अचार बनाने का बिजनेस
32. किसी भी बैंक की फ्रेंचाइजी लेना
33. केक बनाने का बिजनेस
34. टेंट का बिजनेस
35. फर्नीचर बनाने का बिजनेस
36. कोल्ड स्टोर खोलना
37. जानवरों के चारा बनाने का बिजनेस
38. पालतू जानवरों की क्लीनिक खोलना
39. किराने की दुकान
40. टमाटर के स्वास बनाने का बिजनेस
41. मिठाई की दुकान
42. कॉस्मेटिक की दुकान
43. आटा चक्की का बिजनेस
44. पेपर का कप और प्लेट बनाने का बिजनेस
45. हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस
46. एलईडी लाइट बनाने का बिजनेस
47. जूट वॉल हैंगिंग बनाने का बिजनेस
48. खिलौना बनाने का बिजनेस
49. इंश्योरेंस एजेंसी
50. टॉफी बनाने का बिजनेस
51. फाइबर का दरवाजा बनाने का बिजनेस
52. पेंटिंग करने का बिजनेस
53. लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिजनेस
54. गांव में अस्पताल खोलने का बिजनेस
55. एक्सरे करने का बिजनेस
56. खून जांच करने का बिजनेस
57. सरसों का तेल बनाने का बिजनेस
58. खेतों में दवा छिड़कने का बिजनेस
59. शादी ब्याह में डीजे का बिजनेस
60. शादी ब्याह के कार्ड छापने का बिजनेस
61. प्रिंटिंग प्रेस
62. गाड़ी के डेंटिंग पेंटिंग का बिजनेस
63. ईट बनाने का बिजनेस
64. मछली पालन
65. साबुन बनाने का बिजनेस
66. सेवई बनाने का बिजनेस
67. देसी घी बनाने का बिजनेस
68. पेन बनाने का बिजनेस
69. रबर बनाने का बिजनेस
70. रेशम बनाने का बिजनेस
71. मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस
72. समरसेबल पंप रिपेयरिंग
73. सूजी मैदा बनाने का बिजनेस
74. चाऊमीन बनाने का बिजनेस
75. वायरिंग करने का बिजनेस
76. मशरूम की खेती
77. अचार बनाने वाले मिर्चा की खेती
78. गन्ने से गुड़ बनाने का बिजनेस
79. गाय भैंस रख के दूध उत्पादन करना
80. जूते चप्पल की दुकान
81. चश्मे की दुकान
82. जनरल स्टोर
83. आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक की दुकान
84. दांत का क्लीनिक
85. कैटरिंग सर्विसेज
86. किराने की सामान का होम डिलीवरी
87. कार ड्राइविंग स्कूल
88. ज्वेलरी की दुकान
89. ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
90. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
91. छोटे बच्चों के लिए प्री प्राइमरी स्कूल
92. टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस
93. यूएसबी केबल मेकिंग बिजनेस
94. सिलाई ट्रेनिंग सेंटर
95. राखी बनाने का बिजनेस
96. कुल्लड़ बनाने का बिजनेस
97. मूर्ति बनाने का बिजनेस
98. छोटे-मोटे कामों का कॉन्ट्रैक्ट लेने का बिजनेस
99. माचिस बनाने का बिजनेस
100. अलमारी या बॉक्स बनाने का बिजनेस
विलेज बिज़नेस आइडियाज (village business ideas) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न- गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
उत्तर- कोई भी बिजनेस या धंधा बुरा नहीं होता लेकिन उसको करने के लिए कड़ी मेहनत और पैसे की आवश्यकता होती है अगर गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस की बात करें तो किराने की दुकान, बीज एवं खाद भंडार, दुग्ध उत्पादन, मेडिकल स्टोर, क्लीनिक आदि।
प्रश्न- गांव में कौन-कौन से बिजनेस किए जा सकते हैं?
उत्तर- गांव में बहुत सारे बिजनेस किए जा सकते हैं जैसे किराने की दुकान मेडिकल स्टोर क्लीनिक और वह सारे विलेज बिजनेस आईडियाज की लिस्ट इस आर्टिकल में ऊपर दिया गया है आप उसे शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न- भारत में कौन सा व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है?
उत्तर- भारत में ऑनलाइन व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसलिए जैसे- ई-कॉमर्स ऑनलाइन मार्केटिंग ड्रॉपशिपिंग इस तरह के बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न- गांव में क्या रोजगार कर सकते हैं?
उत्तर- गांव में बहुत सारे रोजगार शुरू कर सकते हैं बस आपको मेहनत और कड़ी लगन के साथ काम करने की जरूरत है गांव में खेती को रोजगार के रूप में कर सकते हैं दुग्ध उत्पादन को रोजगार के रूप में कर सकते हैं।
प्रश्न- गांव में कौन सा दुकान खोलें?
उत्तर- गांव में किराने की दुकान और खाद और बीज भंडार की दुकान की काफी डिमांड रहती है इसलिए अगर आपको गांव में प्रॉपर दुकान खोलना है जो किराने और बीज भंडार की दुकान को खोल सकते हैं।
प्रश्न- कौन से काम में सबसे ज्यादा पैसा है?
उत्तर- आज के समय में सभी कामों में अच्छा पैसा है आपने कुछ दिन पहले देखा होगा की बहुत सारे ऐसे बिजनेस आए जो लोग पारंपरिक ढंग से बहुत दिनों से करते आ रहे हैं लेकिन कुछ लोग उसे एक ब्रांड बनाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं जैसे एमबीए चायवाला तो इससे पता लगता है कि कोई भी बिजनेस अगर अच्छे ढंग से सही ढंग से शुरू किया जाए तो सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों! इस ब्लॉग/आर्टिकल के माध्यम से हमने 100+ से ज्यादा बिजनेस आईडियाज (village business ideas in hindi) के बारे में बताया है जिसे आप अपने गांव में शुरू कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको इसमें पूरी जानकारी मिली होगी। ऐसे बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी पढ़ने के लिए द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।