काम की खबरसोशल मीडिया

Paise Kamane Wala Apps: पैसा कमाने वाले ऐप्स की जानकारी, यहां पाएं

आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं। जिनमें कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

Paise Kamane Wala Apps: आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं। जिनमें कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

आसान भाषा में कहें तो स्मार्टफोन के माध्यम से आप पैसा कमाने के लिए कई ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। इन ऐप्स के माध्यम से, आप ऑनलाइन काम करके, ऑनलाइन खरीदारी करके, विज्ञापनों को देखकर और अन्य तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। 

आज हम आपको ऐसे ही पैसा कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala Apps) के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप आनलाइन पैसा आसानी से कमा सकते हैं। 

पैसे कमाने वाले ऐप्स | Paise Kamane Wala Apps

1.ब्लॉगर (Blogger)

ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है। इस पैसा कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala Apps) के माध्यम से आप फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉगर (Blogger) पर आपको रोजाना कंटेंट और ब्लॉग पब्लिश करना होगा। इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Markeiting) का इस्तेमाल कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोशन करते हैं और अगर कोई उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

आप अपने ब्लॉग पर स्पांसर्ड पोस्ट (sponsored post) भी पब्लिश कर सकते है इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है। 

आप अपने ब्लॉग पर अपने खुद के प्रोडक्ट भी सेल कर सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा।

अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है तो आप अपने ब्लॉग पर consulting सर्विस भी प्रोवाइड कर सकते है आप अपने एक्सपीरियंस और नॉलेज के आधार पर लोगों की हेल्प करके पैसे कमा सकते है।

2. फ्रीलांसर (Freelancer App)

आजकल बहुत से ऐसे freelancer app हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे- Fiverr, upwork ऐसे ही freelancer प्लेटफार्म हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।  

सबसे पहले आपको फ्रीलांसर ऐप पर साइन अप करना होगा। इसके लिए आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि को दर्ज करना होगा। अपना प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपने स्किल्स और एक्सपीरियंस को मेंशन करना होगा। इसे आपको प्रासंगिक प्रोजेक्ट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

जब आपका प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो आपको सीधे बैंक एकाउंट में भुगतान कर दिया जाता है। 

3-अपवर्क (Upwork)

अपवर्क (Upwork) एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala Apps)  है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आपको upwork पर भी ऐसे ही sign up करना होगा आप उपवर्क पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। अपवर्क आपको काम का आर्डर देता है। आर्डर कम्प्लीट हो जाने के बाद आपको पैसे देता है up-work पर बहुत से काम होता है। 

जैसे-

  • कार्टून बनाना
  • व्हाइटबोर्ड एनिमेशन वीडियो
  • ऑन – पेज और ऑफ – पेज एसईओ (SEO)
  • उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स
  • मोबाइल ऐप बनाकर
  • गीत लेखन
  • वेबसाइट बनाकर
  • ऑडियो फाइलों को लिपिबद्ध करके
  • प्रूफरीडिंग करके
  • वास्तुकला डिजाइन
  • वेबसाइट स्पीड 

4. फाइवर (Fiverr)

फाइवर ऐप (fiverr) भी upwork जैसा पैसा कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala Apps) है और इसमें भी sign up करके घर बैठे पैसे कमा सकते है और अपने क्लाइंट को ढूंढ़ सकते हैं। 

जैसे-

  • ग्राफिक डिजाइन
  • वेबसाइट डेवलपमेंट
  • ट्रांसलेशन
  • कॉपी राइटिंग
  • वर्चुअल असिस्टेंट
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग
  • कार्टून बनाकर
  • व्हाइटबोर्ड एनिमेशन वीडियो
  • ऑन पेज और ऑफ पेज- एसईओ
  • उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स
  • मोबाइल ऐप 
  • गीत लेखन
  • वेब विकास
  • प्रूफरीडिंग
  • वास्तुकला डिजाइन
  • वेबसाइट स्पीड में सुधार करके

5. मीशो ऐप (Meesho App)

मीशो (meesho) एक ऑनलाइन शॉपिंग reselling ऐप है जोकि एक online paise kaise kamaye app में एक है। इसमें आपको प्रोडक्ट सेल करके कमीशन कमा सकते है meesho को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट और ग्रुप्स पर प्रमोट कर सकते हैं और अगर कोई कस्टमर आपसे meesho के प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमिशन मिलता है।

6 अपस्टॉक (Upstock App) 

अपस्टॉक (Up stock App)एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala Apps) है जहाँ पर आप शेयर मार्किट में ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं। आपको upstock पर sign करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।  

  • सबसे पहले upstock app डाउनलोड करें और अकाउंट क्रिएट करें।
  • अपना अकाउंट एक्टिव करें और अपनी KYC प्रोसेस पूरा करें।
  • Trending अकाउंट में funds ट्रांसफर करें और शेयर sell और buy करें।
  • मार्किट ट्रेंड्स और न्यूज़ को रोजाना ट्रैक करें और अपने इन्वेस्टमेंट को एडजस्ट करें।
  • अपने इन्वेस्टमेंट को diversify करें और रिस्क को minimize करें।
  • अपने ट्रेडस को ध्यान से एनालिसिस करें और अपने decision को लॉजिकली और इमोशनली लेना बंद  करें।

7. क्लास प्लस टीचिंग ऐप (Class-plus Teaching App)

अगर आप पढ़-लिखकर बेरोजगार बैठे हैं तो यह पैसा कमाने वाले ऐप (Paise Kamane Wala Apps) आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। आपको बता दें, क्लासप्लस टीचिंग ऐप एक शिक्षक और छात्रों के बीच ऑनलाइन शिक्षा का एक बेहतरीन माध्यम है। इस ऐप के जरिए आप अपने विषय में शिक्षा देकर पैसे कमा सकते हैं। 

8. इंस्टाग्राम (Instagram)

इंस्टाग्राम (Instagram) एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग आप व्यक्तिगत या व्यापारिक उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं। इस ऐप से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं। 

यदि आपके Instagram पेज पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं तो आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी उत्पाद या सेवा के बारे में एक पोस्ट शेयर करना होता है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

आप अपने Instagram पेज पर अन्य व्यापारिक उत्पादों का प्रचार करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप एक उत्पाद के बारे में एक पोस्ट शेयर कर सकते हैं और उसके बदले में उस उत्पाद का अफीलिएट कोड या लिंक शेयर कर सकते हैं जिससे उसकी बिक्री के समय आपको कमीशन मिलता है।

9- यूट्यूब (YouTube App)

पैसा कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala Apps) में यूट्यूब सबसे प्रभावी तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। आप अपने YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करके आय जेनरेट कर सकते हैं।

आप यूट्यूब पार्टनर बनकर अपने वीडियो से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पार्टनर बनने के लिए अप्लाई करना होगा।

आप अपने YouTube चैनल के लिए स्पॉन्सरशिप और प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं। यह आपके चैनल के उद्देश्यों और निचे पर निर्भर करता है।

10. पेटीएम (PayTm)

पेटीएम (Paytm) एक डिजिटल वॉलेट एवं एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है। जिसका उपयोग लोग विभिन्न इंटरनेट शॉपिंग, बिल भुगतान, रिचार्ज आदि के लिए करते हैं। इस प्लेटफार्म से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं।

Paytm कई बार अलग-अलग ऑफ़र्स प्रदान करता है। जिनमें उन्हें कुछ कैशबैक या छूट प्रदान की जाती है। आप इन ऑफ़र्स का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

Paytm एक पेमेंट गेटवे है जिसका उपयोग रीचार्ज करने के लिए किया जाता है। आप रीचार्ज के दौरान कुछ कैशबैक या डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

आप अपने बिजली, गैस, पानी, मोबाइल फोन बिल आदि का भुगतान Paytm वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं और इसके लिए कुछ कैशबैक या छूट प्राप्त कर सकते हैं।

11. ग्रो ऐप (Groww App)

ग्रो ऐप (Groww App) एक डिजिटल निवेश ऐप है जो भारतीय बाजार में निवेश करने के लिए एक आसान तरीका प्रदान करता है। आप Groww ऐप के माध्यम से निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Groww ऐप के माध्यम से निवेश करके आप पैसे कमा सकते हैं। आप इस ऐप के माध्यम से शेयर, म्यूचुअल फंड, डेबेंचर और अन्य निवेश कर सकते हैं। आपको अपने निवेशों से निर्माण की उम्मीद हो सकती है।

Groww ऐप में रेफरल प्रोग्राम उपलब्ध है, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। जब आप Groww ऐप को दूसरों को सुझाते हैं और वे ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आप एक निश्चित राशि कमा सकते हैं।

12. रोजधन (Roz Dhan App)

रोजधन (Roz Dhan App) एक गेम खेलने की ऐप्लिकेशन है जो आपको पैसे कमाने का मौका देती है। आप निम्नलिखित तरीकों से Roz Dhan ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Roz Dhan App में रेफरल प्रोग्राम होता है जिसमें आप अपने दोस्तों और परिवार सदस्यों को ऐप डाउनलोड करने के लिए बुला सकते हैं और उन्हें अपने रेफरल कोड का उपयोग करने के लिए कह सकते हैं। जब वे रेफरल कोड का उपयोग करते हैं, तो आपको एक निश्चित राशि का बोनस मिलता है।

Roz Dhan App में दैनिक टास्क दिए जाते हैं जो आपको ऐप के उपयोग के लिए पैसे जीतने में मदद करते हैं। Rojdhan ऐप में विभिन्न खेल उपलब्ध हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।

13. फोनपे (PhonePe)

फोनपे PhonePe एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसका उपयोग ऑनलाइन बिल भुगतान, इंटरनेट से खरीदारी और पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, आप PhonePe के माध्यम से निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

PhonePe ऐप में रेफरल प्रोग्राम शामिल होता है। इस प्रोग्राम के तहत, आप अपने दोस्तों को PhonePe ऐप के लिए रेफर कर सकते हैं और जब वे आपके रेफरल लिंक का उपयोग करके अपने एकाउंट बनाते हैं और कुछ निश्चित शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको अलग-अलग राशि का बोनस मिलता है।

PhonePe ऐप पर कई कैशबैक और ऑफर उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप उपयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं। इन ऑफर का उपयोग करने के लिए, आपको ऐप पर उपलब्ध ऑफर लिंक पर जाना होगा।

इसके अलावा, आप अपने PhonePe ऐप का उपयोग करके अपने बिल पेमेंट और अन्य लेन-देनों को करते हुए भी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

14. विंजो (Winzo App)

विंजो (Winzo App) एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। निम्नलिखित तरीकों से आप Winzo से पैसे कमा सकते हैं।

Winzo ऐप में रेफरल प्रोग्राम शामिल होता है। इसके तहत, आप अपने दोस्तों को Winzo ऐप पर रेफर कर सकते हैं और जब वे आपके रेफरल लिंक का उपयोग करके ऐप पर साइन अप करते हैं, तो आपको अलग-अलग राशि का बोनस मिलता है।

Winzo ऐप में विभिन्न प्रकार के गेम उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इनमें शामिल होते हैं जैसे कि रमी, लूडो और विभिन्न प्रकार के कैसिनो गेम।

विन्जो ऐप में आपके लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर और प्रतियोगिताएं भी उपलब्ध होते हैं। इन ऑफर और प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए आपको अलग-अलग नियमों का पालन करना होगा, जैसे कि विशेष अवसरों पर सबसे अच्छे स्कोर प्राप्त करना।

15. गूगल पे (Google Pay)

गूगल पे (Google Pay) एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जो गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होता है और आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। निम्नलिखित तरीकों से आप Google Pay से पैसे कमा सकते हैं।

Google Pay ऐप में रेफरल प्रोग्राम शामिल होता है। इसके तहत, आप अपने दोस्तों को Google Pay ऐप पर रेफर कर सकते हैं और जब वे आपके रेफरल लिंक का उपयोग करके ऐप पर साइन अप करते हैं, तो आप दोनों को अलग-अलग राशि का बोनस मिलता है।

Google Pay ऐप में आपके लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर और कैशबैक भी उपलब्ध होते हैं। इन ऑफर और कैशबैक का उपयोग करके आप अपने ऑनलाइन शॉपिंग या बिल भुगतान के दौरान आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Google Pay ऐप के माध्यम से आप गूगल पे स्टोर क्रेडिट भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा और इससे आप अपने गूगल प्ले स्टोर से बिक्री की मांग में उपयोग करने के लिए पैसे कमा सकते हैं।

16. एमसेंट (mCent App)

एमसेंट (mCent) एक पैसा कमाने वाले ऐप (Paise Kamane Wala Apps)  है जो आपको अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से निम्नलिखित तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं। 

mCent ऐप पर आपको अलग-अलग ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए विभिन्न ऑफर्स मिलते हैं। आपको उन्हें इंस्टॉल करना होगा और फिर इन ऐप्स का उपयोग करके कुछ विज्ञापन देखने के लिए मिलेंगे। आप अलग-अलग ऑफर्स पर आधारित ऐप को इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं।

mCent ऐप में दैनिक ऑफर भी उपलब्ध हैं। ये ऑफर आपको अलग-अलग ऐप्स को इंस्टॉल करने और उन्हें उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं जिनसे आपको कुछ मात्रा में पैसे मिलते हैं। mCent ऐप में आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

17. टॉस्क बक्स (Task Bucks)

टॉस्क बक्स (Task Bucks) एक पैसा कमाने वाले ऐप (Paise Kamane Wala Apps) है जो आपको अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से निम्नलिखित तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं। 

टॉस्क बक्स (Task Bucks) ऐप पर आपको अलग-अलग ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए विभिन्न ऑफर्स मिलते हैं। आपको उन्हें इंस्टॉल करना होगा और फिर इन ऐप्स का उपयोग करके कुछ विज्ञापन देखने के लिए मिलेंगे।

आप अलग-अलग ऑफर्स पर आधारित ऐप्स को इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं। Task Bucks ऐप में विभिन्न ऑफर्स उपलब्ध होते हैं जिनमें से कुछ ऑफर्स आपको उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इन ऑफर्स के अंतिम चरण में आपको अपने Taskbucks अकाउंट में पैसे मिलते हैं। Task Bucks ऐप में आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

18. स्वैग बक्स (Swag bucks)

स्वैग बक्स (Swagbucks) एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप (Paise Kamane Wala Apps) है जो आपको अपने समय का उपयोग करके पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

स्वैग बक्स (Swag bucks) पर सर्वेक्षणों का विस्तृत संग्रह होता है। आप सर्वेक्षण पूरा करके अपने अकउंट में पैसे कमा सकते हैं। स्वैग बक्स (Swag bucks) पर अन्य ऑफर भी उपलब्ध होते हैं। आप इन ऑफरों को पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

इन ऑफरों में कुछ ऑफर इंटरनेट सर्फिंग, विज्ञापन देखने या ऑनलाइन खरीदारी करने को आमंत्रित करते हैं। स्वैग बक्स (Swag bucks) ऐप में रेफरल प्रोग्राम भी होता है। आप अपने दोस्तों और परिवार से लिंक को साझा कर सकते हैं और जब वे Swagbucks ऐप का उपयोग करते हैं, तो आप अपने अकाउंट में कुछ पैसे कमा सकते हैं।

19. पैक्ट ऐप (Pact App)

पैक्ट ऐप (Pact App) एक स्वस्थ जीवन ऐप है, जो आपको फिटनेस गोल्स पूरे करने और अपने स्वस्थ जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

सबसे पहले, आपको Pact ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, आपको अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर करना होगा। 

20. फेसबुक (Facebook)

आप अपने फेसबुक संपर्कों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप फेसबुक पेज बनाकर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक व्यवसाय के बारे में जानकारी रखनी होगी और उसे प्रमोट करने के लिए विज्ञापन बनाने होंगे। 

आप अपने फेसबुक एप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाकर अन्य कंपनियों से जुड़ सकते हैं जहां आपको विज्ञापनों के माध्यम से पैसे कमाने का मौका मिलता है। 

पैसा कमाने वाले ऐप्स के फायदे (Paise Kamane Wala Apps)

  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐप्स का उपयोग करना बहुत आसान होता है। आपको इनस्टॉल करने के बाद उन्हें उपयोग करने के लिए सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर लॉग इन करना होगा।
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐप्स का उपयोग करने से आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
  • आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है और आप जब चाहें तब काम कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐप्स आजकल लोगों के लिए आय का एक अत्यधिक स्रोत बन गए हैं।
  • पैसा कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala Apps) का उपयोग करने से लोग अपनी महीने की कमाई बढ़ा सकते हैं और एक अत्यधिक स्वतंत्र जीवन जी सकते हैं।

ये तो थी, पैसे कमाने वाले 20 ऐप्स (Paise Kamane Wala 20 Apps) की बात। ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी के लिए द रूरल इंडिया का बिजनेस ब्लॉग पढ़ें।

Related Articles

Back to top button