black bengal goat farming: बकरी पालन पहले छोटे किसानों तक ही सीमित था। लेकिन इसे अब पशुपालक बड़े स्तर पर व्यवसायिक रूप से कर रहे हैं।
ऐसे में बकरी पालन एक लोकप्रिय व्यवसाय बन गया है। लोग अब बकरी पालन करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। बकरी पालन के लिए किसान उन्नत नस्लों का चयन करते हैं। इन्हीं नस्लों में ब्लैक बंगाल बकरी (Black Bengal goat) एक उन्नत बकरी है।
अगर आप बकरी पालन करके अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लैक बंगाल नस्ल आपके लिए बेहतर नस्ल है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस ब्लॉग में ब्लैक बंगाल बकरी की कीमत, पहचान और मुख्य विशेषताएं (Black Bengal goat price and identification) जानें।
ब्लैक बंगाल बकरी पर एक नज़र (Black Bengal goat facts)
ब्लैक बंगाल बकरी का मूल स्थान और पालन क्षेत्र
ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों को मूल स्थान बंगाल माना जाता है। ब्लैक बंगाल बकरी की नस्ल देश के पूर्वी क्षेत्र में पाई जाती है। आमतौर पर यह पश्चिम बंगाल झारखंड, असम उत्तरी उड़ीसा में पाली जाती है।
ब्लैक बंगाल बकरी की पहचान (Black Bengal goat identification)
- ब्लैक बंगाल बकरी की नस्ल काले रंग की होती है।
- कुछ बकरियों का रंग मिश्रित होता है।
- इस नस्ल की बकरी छोटे कद की होती है।
- इसका शरीर गठीला और आगे से पीछे की ओर ज्यादा चौड़ा होता है।
- ब्लैक बंगाल की बकरियों के कान छोटे, खड़े और सींग भी छोटी होती है।
- इस नस्ल की बकरियां अन्य नस्लों की तुलना में कम बीमार होती हैं।
- वयस्क नर का वजन 20-30 किलोग्राम जबकि मादा का वजन 15-20 किलोग्राम तक होता है।
ब्लैक बंगाल बकरी की मुख्य विशेषताएं
- ब्लैक बंगाल बकरियां छोटे कद की होती हैं।
- इस नस्ल की प्रजनन क्षमता काफी अच्छी होती है।
- इस नस्ल की बकरियों का मांस स्वादिष्ट और खाल भी अच्छे होते है।
- औसतन यह नस्ल 2 वर्ष में 3 से 4 बार बच्चा देती है।
- ब्लैक बंगाल बकरी का दूध टीवी, अस्थमा के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है
ब्लैक बंगाल बकरी की कीमत (Black Bengal goat price)
ब्लैक बंगाल नस्ल के मेमने 8 से 10 माह की उम्र तैयार हो जाते हैं। जिससे इनके कीमत जल्दी ही बढ़ जाती है। एक स्वस्थ और 20 किलोग्राम ब्लैक बंगाल बकरे की कीमत 12 से 15 हजार रुपए तक होती है।
ब्लैक बंगाल बकरियों का पालन कैसे करें
- सबसे पहले आवास या चारागाह की व्यवस्था कर लें।
- आवास में बिजली, पानी और हवा की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
- प्रारंभिक अवस्था में 10 बकरियों से ही इसकी शुरुआत करें।
- इसके बाद लाभ होने पर धीरे-धीरे बड़े स्तर पर बकरियों का पालन कर सकते हैं।
- ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों को पालने के लिए कुछ खास मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- इन्हें आप चारे में भूसा और हरे घास खिलाकर आसानी से रख सकते हैं।
- ध्यान रहे कि इन बकरियों को सामान्य तापमान वाले जगह में ही रखें।
- तो आप अगर चाहे तो छोटी बकरियां खरीद कर उन्हें लगभग 8 से 9 महीने तक पालकर भी अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।