कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
ताजा खबरेंबिजनेस आइडियासोशल मीडिया

YouTube से पैसे कैसे कमाएं | यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका

आज यूट्यूब पर हर दिन हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड हो रहे हैं। जो लोग यूट्यूब से पैसे कमाते है, उन्हें यूट्यूबर (Youtubers) कहते है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye: यूट्यूब (YouTube) आज के समय में गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यह विश्व का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है। यूट्यूब की शुरूआत 14 फरवरी 2005 को हुई थी। आज के इस समय में हर कोई यूट्यूब देखना पसंद करता है क्योंकि अभी यूट्यूब मे हर वो जानकारी मौजूद है जो आपको चाहिए। आज यूट्यूब (YouTube) मनोरंजन के साथ-साथ कमाई का जरिया बन गया है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप लाखों रुपए महीने आराम से कमा सकते हैं। 

 

आज यूट्यूब पर हर दिन हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड हो रहे हैं। जो लोग यूट्यूब से पैसे कमाते है, उन्हें यूट्यूबर (Youtubers) कहते है। यदि आपके पास कोई आइडिया, स्किल या जानकारी है तो आप इसे पूरी दुनिया को यूट्यूब के जरिये दिखा सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं। 

 

तो आइए, आज द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में यूट्यूब क्या है? और यूट्यूब से पैसा कैसे कमा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी जानें। जिससे आप भी बेरोजगारी के दौर में कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 

सबसे पहले जानते हैं, यूट्यूब क्या है?

 

यूट्यूब (YouTube)

आसान भाषा में कहें तो YouTube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। यहां आप वीडियो देखने के साथ-साथ अपनी वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। यदि आप वीडियो शेयरकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब आपको ‘YouTube पार्टनर प्रोग्राम’ से कमाई का मौका भी देता है। 

 

101+ बिजनेस आइडिया

आपको बता दें, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूट्यूब (YouTube) सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको वीडियो बनाना आनी चाहिए। यूट्यूब पर आप अपने स्किल या अपने अनुसार नाम चुनकर चैनल बना सकते हैं। आप अपने स्मार्ट फोन का उपयोग कर वीडियो बना सकते हैं।

 

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?  

  • कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें।
  • अपनी चैनल सूची पर जाएं।
  • नया चैनल बनाने का विकल्प चुनें।
  • नया चैनल बनाएं पर क्लिक करके, चैनल बनाएं.
  • अपने नए चैनल को नाम देने के लिए जानकारी भरें।
  • इसके बाद, बनाएं बटन पर क्लिक करें। इससे, आपका नया खाता बन जाएगा।

 

YouTube से पैसे कमाने का तरीका

यूट्यूब (YouTube) से पैसे कमाने के लिए, आपको ‘YouTube पार्टनर कार्यक्रम’ (YPP) में आवेदन करके उसका हिस्सा बनना होगा। इसे आसान भाषा में गूगल ऐडसेंस एकाउंट कहा जाता है।

 

आपको बता दें, गूगल ऐडसेंस एकाउंट सबको नहीं मिलता है। इसके लिए आपको गूगल की विज्ञापन नीति का पालन करना होगा। इसके अलावा आपको गूगल ऐडसेंस के लिए कुछ निर्धारित शर्तों का भी पालन करना होगा। वर्तमान समय में आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और आपके वीडियो पर 4000 घंटे का वाचटाइम होना अनिवार्य है। तभी आप यूट्यूब से पैसा कमा पाएंगे। 

 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

  • विज्ञापन से होने वाली आय जैसे- डिसप्ले और वीडियो विज्ञापनों से कमाई कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा चैनल की सदस्यता देकर भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। 
  • एफिलिएट लिंक और स्पांसर्ड लिंक या किसी अन्य कंपनियों का विज्ञापन से भी लाखों रुपए कमा सकते हैं।  

 

यूट्यूब (YouTube) से पैसे कमाने के लिए क्या करें

  • Video के लिए एक बेहतर Niche का चुनाव करें
  • Video का Niche चुनने के बाद आपको YouTube पर एक चैनल बनाना है।
  • Videos Upload करना शुरू करें
  • YouTube Channel को Monetize करें
  • जब आपका चैनल Monetize हो जाता है, तो आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर देते है।

 

यूट्यूब (YouTube) वीडियो बनाने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए

  • कैमरा/स्मार्ट फोन (Camera / Mobile
  • वायस रिकॉर्डर माइक Voice Recorder MIC
  • एलईडी लाइट LED Light
  • ट्राईपॉड Tripod
  • वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर  Video Editing Device
  • इंटरनेट Fast Internet Connection

इन विषयों पर बना सकते हैं यूट्यूब (YouTube) वीडियो 

  1. Tech Comedy
  2. Fact Based Video 
  3. Fitness/ Health Tips 
  4. Informational Videos
  5. Tutorials 
  6. Travel vlogs
  7. Social Experiments (Prank)
  8. Inspirational Quotes
  9. Lifestyle vlogging
  10. Music Videos
  11. Business Ideas example ke sath
  12. Dance Video
  13. Career Consultation 
  14. Personality Development
  15. Study Materials
  16. Men Fashion Tips
  17. Roast 
  18. Latest Technology
  19.  Android Apps Tutorial
  20. Website Development Tutorial
  21. Car Accessories Review
  22. Inspiring Interview
  23.  Money Saving, Tax Saving Tips
  24. Stock Market, Share Market
  25.  Magic Tricks
  26. Photography tips
  27. Video Making tips
  28. Product Reviews, Unboxing
  29. Acting Tips
  30. How to anything
  31. Biography
  32.  Smartphone hacks
  33.  Love tips
  34.  Pets ( Dog, Cat, Rabbit etc)
  35. Gaming
  36. Clothing Collection
  37. Makeup Tutorial
  38. Hair Tutorial
  39. Interior Designing
  40. Cooking
  41. Shopping Tips
  42. Tips & Tricks
  43. Astrology
  44. Trends
  45. Business
  46. Screen-cast
  47. App/Software Tricks
  48. Response video on politics
  49. Cartoon Comedy Video
  50. Hand craft, Art

ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी के लिए द रूरल इंडिया से जुड़े रहें।

Related Articles

Back to top button