कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
काम की खबरपशुपालन

पशुओं का टीकाकरण कब कराएं? यहां जानें

पशुओं को कुछ जानलेवा रोगों से बचाने के लिए सही समय पर टीकाकरण (pashu ka tikakaran) कराना बहुत आवश्यक होता है। 

pashu tikakaran: पशुओं को कई तरह के घातक रोग होते हैं। कई बार विभिन्न रोगों से पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है। ऐसे में पशुओं को कुछ जानलेवा रोगों से बचाने के लिए सही समय पर टीकाकरण (pashu ka tikakaran) कराना बहुत आवश्यक होता है। 

टीकाकारण (vaccination) के द्वारा हम पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग, गलघोंटू रोग, संक्रमक गर्भपात, लंगड़ा बुखार आदि कई रोगों से बचा सकते हैं। 

 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस लेख में पशुओं में टीकाकरण का सही समय, इसका महत्व एवं टीकाकरण के समय ध्यान में रखने वाली बातों को जानें। 

 

पशुओं में टीकाकरण का सही समय (Right time for vaccination in animals)

  • 3 माह से 6 माह की आयु तक पशुओं की खाल के नीचे एफ.एम.डी. (FMD) टीका लगवाएं।
  • 6 माह की आयु से अधिक के पशुओं को खाल के नीचे एच.एस. (H.S.) टीका लगवाएं।
  • 6 माह की आयु से अधिक के पशुओं को मांस वाले भाग में दवा उत्पादक कम्पनी के निर्देश के अनुसार बी.क्यू. (BQ) टीका लगवाएं।

पशुओं के लिए टीकाकरण का महत्व (Importance of vaccination for animals)

  • पशुओं में विभिन्न संक्रमण रोग होने का खतरा कम हो जाता है।
  • पशुओं को जीवाणु, विषाणु, कवक, संक्रमण, आदि से लड़ने की शक्ति मिलती है।
  • पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि होती है।
  • स्वस्थ पशुओं को संक्रमण से बचाया जा सकता है।
  • दवाइयों पर होने वाले खर्च में कमी आती है।
  • पशुओं को गर्भपात रोग से बचाया जा सकता है।
  • पकई ऐसे रोग हैं जो पशुओं से फैल कर इंसानों को भी सकते हैं। टीकाकरण से पशुओं के साथ पशु पालकों का भी बचाव होता है।

पशुओं के टीकाकरण के समय ध्यान में रखने वाली बातें (Things to keep in mind while vaccinating animals)

  • पशुओं का सही समय पर टीका (Vaccine) लगवाएं।
  • केवल स्वस्थ पशुओं का ही टीकाकरण (vaccination) कराना चाहिए।
  • टीकाकरण से पहले पशुओं को कृमि नाशक दवा (पेट के कीड़े मारने की दवा) पिलाएं।
  • गर्भावस्था के समय पशुओं को टीका नहीं लगवाना चाहिए।

पशुओं में टीकाकरण की संपूर्ण जानकारी की पीडीएफ

ये तो थी, पशुओं में टीकाकरण (animal vaccination) और इसके महत्व की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें। 

Related Articles

Back to top button