पीएफ एकाउंट क्या है? यहां जानें, PF अकाउंट के फायदे
आइए, The Rural India के इस ब्लॉग में जानें- प्रोविडेंट फण्ड (भविष्य निधि- PF) क्या है (PF account kya hota hai?)

pf account in hindi: भविष्य की चिंता सभी को होती है। बात भविष्य में खर्चे की हो इसकी चिंता और बढ़ जाती है। इसलिए सरकार भी नौकरीपेशा वर्ग के लिए उनके कमाई का कुछ भाग भविष्य के लिए जमा करने को प्रोत्साहित करती है। जिससे भविष्य के खर्चे सुगम रुप से हो सके। इसके लिए सरकार कर्मचारी भविष्य निधि की स्थापना 1952 हुई है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारत की एक राज्य प्रोत्साहित अनिवार्य अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला सरकारी संस्था है।
तो आइए, The Rural India के इस ब्लॉग में जानें- प्रोविडेंट फण्ड (भविष्य निधि- PF) क्या है (PF account kya hota hai?)
इस ब्लॉग में आप जानेंगे-
- यू ए एन (UAN) नम्बर क्या होता है
- पीएफ क्या है
- पीएफ अकाउंट के प्रकार
- पी एफ एकाउंट कैसे खोले
- पी एफ बैलेंस कैसे चैक करें
- पी एफ के फ़ायदे
- पी एफ की चुनौतियां
पीएफ (PF) का फुल फॉर्म होता है प्रोविडेंट फण्ड (भविष्य निधि)। आसान भाषा में कहें तो आगे जाकर होने वाला खर्चा। जैसे भारत में हर इंसान किसी न किसी काम से जुड़ा होता है जिससे पैसे कमा कर उसकी जिंदगी चलती है। लेकिन कभी अगर उसके पैसे आने बंद हो जाए या फिर उसकी जॉब चली जाए तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उदाहरण के तौर पर समझे तो पीएफ एक गुल्लक की तरह होता है। जिसे सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य के लिए बनाया है। जिसका नाम है पीएफ़ यानी- प्रोविडेंट फंड।
कुछ लोगों को यूएएन नंबर और पीएफ की जानकारी होती है लेकिन कुछ लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होती है या फिर जानकारी ही नहीं होती है जैसे गांव के लोग कहीं प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो वह इस दुविधा में रहते हैं कि उन्हें पीएफ मिलेगा या नहीं इसलिए पीएफ की पूरी जानकारी रखना बहुत जरूरी है।
पीएफ के बारे में विस्तार से जानने से पहले यूएएन नंबर (UAN number) के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि बिना यू ए एन नंबर के पी एफ नहीं बनता।
यूएएन नम्बर क्या होता है (what is uan number)
- UAN का फुल फॉर्म यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (Universal Account Number) है।
- यह 12 अंकों का एक नंबर होता है, जो EPFO (Employee Provident Fund Organisation) के माध्यम से पी एफ खाताधारकों को दिया जाता है।
EPFO की किसी भी प्रकार की सूचना के लिए यूएएन (UAN) नंबर अनिवार्य होता। और अगर आप EPFO की ऑनलाइन सर्विस का यूज़ करना चाहते हैं तोआपका UAN नंबर एक्टिव होना जरूरी है।
पीएफ एकाउंट क्या है (PF kya hai)
प्रोविडेंट फंड एक तरह का खाता है जो आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक काटकर पीएफ अकाउंट में रख दिया जाता है। यह लंबी अवधि के लिए अपने भविष्य के लिए रखा जाता है इसलिए इसे भविष्य निधि भी कहा जाता है इसकी सुरक्षा की गारंटी सरकार लेती है।
वैसे तो पीएफ मुख्य रूप से रिटारमेंट और नौकरी छोड़ने के समय दिया जाता है परंतु अगर आप चाहें तो इसे पहले भी अपना पी एफ चैक कर सकते है और पी एफ निकलवा सकते है इसके लिए आपको कुछ टर्म और कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है।
पीएफ अकाउंट के प्रकार (Types of PF Account)
- इपीएफ- ईपीएफ उन लोगों के लिए होता है जो कहीं नौकरी कर रहे हो ई पी एफ का फुल फॉर्म होता है (एंप्लॉयड प्रोविडेंट फंड)। 1952 में बनाया गया था
- पीपीएफ- पीपीएफ दुकानदारों व्यापारियों के लिए होता है जिसकी नौकरी कहीं पर निश्चित नहीं होती है। पीपीएफ का फुल फॉर्म होता है पीपल प्रोविडेंट फंड। यह 1968 में बनाया गया था
- जीपीएफ– जीपीएफ यानी की जनरल प्रोविडेंट फंड। इस प्रकार का पीएफ अकाउंट वही खुलवा सकता है जो सरकारी कर्मचारी हूं और उसमें 12% से अधिक पीएफ कटवाना चाहते हो।
- बीपीएफ- बीपी अप का मतलब होता है वॉलंटरी प्रोविडेंट फंड या अकाउंट प्राइवेट कर्मचारी खुलवा सकते हैं और अपनी मर्जी से 12% से अधिक राशि अपने पीएफ अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
पी एफ एकाउंट कैसे खोलें (how to open pf account)
- प्राइवेट कर्मचारी किसी भी बैंक में अपना पी एफ एकाउंट खुलवा सकते हैं।
- सरकारी कर्मचारियों का पीएफ एकाउंट इ पी एफ ओ के द्वारा खोला जाता है।
- एक कर्मचारी का पीएफ एकाउंट हमेशा एक ही होता है।
- दोनो ही कर्मचारियों का भारतीय होना अनिवार्य है।
पी एफ बैलेंस कैसे चैक करें (how to check pf balance)
आप निम्निलिखित तरीको से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
- 011-22901406 मिस कॉल करके आप पीएफ बैलेंस चैक कर सकते हैं।
- 7738299899 पर एसएमएस करके भी आप पीएफ बैलेंस चैक कर सकते है।
- उमंग ऐप से भी आप पीएफ बैलेंस चैक कर सकते है।
पी एफ एकाउंट के फायदे (Benefits of pf account)
पीएफ एक ऐसी स्किम है जो किसी भी कर्मचारी के लिए बचत करने का एक बहतरीन तरीका है। जिसमे आपको कई तरह के फायदे मिलते है जो इस प्रकार है।
EDLI यानी Employee Deposit Linked Insurance स्किम के तहत आपके पीएफ अकाउंट खुलते ही आपको 6 लाख रूपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है।
टैक्स फ्री
पीएफ खाते में जमा राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है और पैसे निकलवाने पर भी आपको किसी तरह का कोई टैक्स नही देना पड़ता है।
यू ए एन नंबर
अब आप UAN number की सहायता से नौकरी बदलने की दशा में अपने पी एफ एकाउंट को लिंक कर सकते है जिसे आप अपने पीएफ के रूप में जमा पैसे को आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
कर्मचारी पेंशन स्कीम
कंपनी की तरफ से हर कर्मचारी के खातों में 12 प्रतिशत की राशि जमा की जाती है जिसमें से 3.67% कर्मचारी के EPF(Employee Provident Fund) और 8.33% EPS(Employee Pension Scheme) में जमा किया जाता है जो आपके रिटारमेंट के बाद आपको किस्तों में दिया जाता है।
बचत का बेहतर जरिया
पीएफ सेविंग करने का एक बेहतरीन तरीका भी है क्योंकि इस जमा पूंजी पर आपको किसी तरह का कोई टैक्स नही देना पड़ता बल्कि सरकार द्वारा आपको इस पर ब्याज़ भी दिया जाता है जो 8% से अधिक होता है। इसलिए पीएफ के जरिये आप लम्बे समय तक जमा पूंजी जोड़ सकते है।
पैसे निकालने में आसानी
नये नियमो के अनुसार अब पीएफ के पैसे निकलवाना बहुत आसान हो चूका है अब आप ख़ास परिस्थितियों और अपनी आर्थिक जरूरतों के आधार पर 90 प्रतिशत पीएफ का पैसा निकलवा सकते है।
पी एफ की चुनौतियां (PF’s Challenges)
- दिन पर दिन सरकार पी एफ की ब्याज दर कम कम कर रही है।
- अगर आप अपना पीएफ बैलेंस निकलना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल रुकना होगा।
- अगर पांच साल के बाद भी आप पैसा निकालना चाहते हैं तो उसकी कागजी करवाई में लगभग 1-2 महीने का समय लग जाता है।