बिजनेस आइडिया

गन्ने के जूस के व्यापार से होगी अच्छी कमाई, यहां जानें कैसे

गर्मी शुरू होते ही गन्ने के जूस की मांग मार्केट में तेजी से होने लगती है। हर वक्त मार्केट में इसका जूस पीने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।

ऐसे में गन्ने के रस को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

गन्ने का जूस बनाने के लिए सामग्री गन्ना नमक बर्फ नींबू पुदीना अदरक पतीला और गिलास

मशीन जूस निकालने की प्रक्रिया गन्ने को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। गन्ने को छीलकर या बिना छीले मशीन में डालकर पेराई करें।

मशीन जूस निकालने की प्रक्रिया एक बार में चार से पांच गन्ने के साथ नींबू, पुदीना और अदरक भी डाल दें। उसके बाद रस तैयार होने के बाद बर्फ और स्वादानुसार नमक डाल सकते हैं।

जूस की कीमत छोटे गिलास की कीमत 10 से ₹30 बड़े क्लास की कीमत 30 से ₹50

जूस का मार्केट जूस को बेचने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके का चयन करें। स्कूल, कॉलेज या मंडी में इस व्यवसाय को कर सकते हैं।

आपको बता दें, इसके साथ आप अन्य व्यापार भी कर सकते हैं। जैसे गाजर, अनार आदि का जूस भी बेच सकते हैं।

ये तो थी, गन्ने के जूस का बिजनेस आइडिया। ऐसे ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।