गधे का नाम सुनकर लोगों के मन में केवल भार ढोने का ख्याल आता है।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे।
आपको बता दें, बाजार में गधी का दूध 5000 रूपए प्रति लीटर तक बिकता है।
गधी का दूध (Donkey Milk) बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
गधी के दूध में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग और रीजेनेरेटिंग कंपाउंड्स होते हैं। इससे त्वचा मुलायम रहती है।
गधी के दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन ई, ए, बी1, बी6, सी, डी, ओमेगा 3, 6 और अमीनो एसीड जैसे औषधीय तत्व पाए जाते हैं।
इसका दूध इतना ज्यादा महंगा इसलिए बिकता है क्योंकि इसके दूध से कई तरह के सौन्दर्य प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं।
भारत में गधे सभी प्रदेशों में पाए जाते हैं और यह लोगों के लिए रोटी कमाने का एक मात्र साधन भी बना हुआ है।
गधा पालन आप भेड़-बकरी पालन की तरह से कर सकते हैं। आपको सबसे पहले उचित स्थान को चुनना होगा।
गधी पालन की शुरुआत आप 5-6 गधी और एक गधे से कर सकते हैं। इसके बाद आपको गधी के आहार और समुचित देखभाल की जरूरत पड़ेगी।