गर्मी में करें खेत की गहरी जुताई, पाए अनेक फायदे और अच्छी उपज

यहां जानें

हमारे देश के ज्यादातर किसान गर्मियों के मौसम में बिना जुताई किए खेत को खाली छोड़ देते हैं जबकि खेत की गहरी जुताई करके छोड़ने से कई फायदे होते हैं।

जो किसान गर्मी के मौसम में खेत को खाली छोड़ देते हैं, तो वह ऐसा न करें, बल्कि खेत की अच्छी तरह से जुताई करें।

तो आइए, द रूरल इंडिया के इस वेबस्टोरी में जानें- गर्मियों में खेत की गहरी जुताई के लाभ

सबसे पहले खेत की जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करनी चाहिए। इसके बाद कल्टीवेटर से जुताई करें।

कल्टीवेटर से खेत में 2 से 3 बार अच्छे से जुताई करने से खेत में मौजूद खतरनाक कीट और रोग नष्ट हो जाते हैं।

खेत की जुताई करने के बाद जमीन अच्छे से भुरभुरी हो जाती है और उसमें हवा का अच्छे से संचार होता है।

गहरी जुताई से मिट्टी को भरपूर धूप मिलती है। ऐसा करने से खेत के खरपतवार नष्ट हो जाते हैं और खेत से अच्छी उपज प्राप्त होती है।

जुताई के लिए इन कृषि यंत्रों का करें उपयोग

रोटावेटर (Rotavator) ट्रैक्टर चलित पटेला (Tractor Driven Patella) सब्स्वॉयलर हल (Subsoiler Hull)

जुताई के लिए इन कृषि यंत्रों का करें उपयोग

डक फुट कल्टीवेटर (Duck Foot Cultivator) डिस्क हैरो (Disc Harrow) मिट्टी पलट हल (Soil Turning Plow)

किसान भाइयों, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि गर्मी के मौसम में खेत खाली नहीं छोड़ने चाहिए। बल्कि जुताई करते रहना चाहिए।

खेती-किसानी और ग्रामीण विकास की ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आज ही द रूरल इंडिया वेबसाइट विजिट करें।