ग्रामीण उद्योगग्रामीण विकासबिजनेस आइडिया

गांव में खोले जाने वाले टॉप 5 व्यवसाय | new business ideas in hindi

आज हम आपको इस ब्लॉग में ऐसे 5 व्यवसाय (Top 5 businesses ideas for village) के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने गांव में ही कर सकते हैं। 

Top 5 businesses ideas for village: आजकल हर कोई अपने गांव में ही खुद का व्यवसाय (business village) करना चाहता है लेकिन जानकारी के अभाव में अपना बिजनेस नहीं कर पाते हैं।

जबकि आज के समय में ऐसे कई व्यवसाय हैं जिसे आप अपने गांव में करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

आज हम आपको इस ब्लॉग में ऐसे 5 व्यवसाय (Top 5 businesses ideas for village) के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने गांव (Village) में ही कर सकते हैं। 

मुर्गी पालन फार्म (poultry farm)

मुर्गीपालन एक ऐसा व्यवसाय (business village) है जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है क्योंकि इसे हर जगह स्थापित किया जा सकता है। यदि आपके पास मुर्गी की अच्छी नस्ल है तो यह प्रति माह 20-25 अंडे देगी।

आप इस बिजनेस को अपने घर से और बिना किसी की मदद के भी शुरू कर सकते हैं। यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है जिससे आप सिर्फ एक महीने में ही कमाई शुरू कर सकते हैं। 

जैविक खेती और वर्मीकल्चर (Organic Farming and Vermiculture)

इस खेती में जैविक अपशिष्ट उत्पाद (भोजन, पेड़ के पत्ते, गोबर आदि) का उपयोग किया जाता है। यह कम निवेश के साथ सबसे अधिक लाभदायक स्टार्टअप है। आज के समय में जैविक उत्पादों की बहुत मांग है लेकिन डिमांड के हिसाब से ये काफी कम हैं इसलिए आपके पास इस बिज़नेस को खोलने का सुनहरा मौका है। 

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको जैविक खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यह स्टार्टअप भविष्य के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि जैविक उत्पाद की बहुत मांग है, सरकार भी इस व्यवसाय में लोगों का समर्थन करती है। जैविक खेती के लिए कुछ सरकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। जैसे: परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) व मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन (एसएचएम) 

वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद) (vermicompost)

केंचुआ खाद भी जैविक खेती में शामिल है इसलिए केंचुआ को किसान का मित्र भी कहा जाता है। केंचुए अपशिष्ट पदार्थ को विघटित करते हैं और मिट्टी को पोषक तत्वों से भरपूर बनाते हैं। अगर आपको केंचुए की नस्ल के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है तो आप एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

आप अपना वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी उत्पाद लॉन्चकर उसका ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं। कम निवेश और बड़ी कमाई के साथ यह आसान व्यवसाय है।

डेरी फार्मिंग (पशुपालन) Dairy Farming (Animal Husbandry)

यह भारत में सबसे अच्छा कृषि व्यवसाय है क्योंकि दिन-ब-दिन दूध की उच्च मांग होती है। यह पूरे कृषि व्यवसाय में सबसे अधिक लाभदायक व्यवसाय माना जाता है। भारत सरकार और नाबार्ड इस व्यवसाय में व्यक्ति का पूरा सहयोग भी करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कई बैंक डेयरी फार्मिंग के लिए 10 लाख तक का कर्ज भी देते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको डेयरी फार्मिंग के बारे में उचित जानकारी होनी चाहिए। 

मछली पालन (Fisheries)

मछली का व्यापार भारत में लोकप्रिय बिज़नेस बनकर उभरा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएसवाई) भी शुरू की हुई है। इस योजना के तहत उम्मीदवार के कुल खर्च का 75% सब्सिडी के रूप में वापस दिया जाता है। मछली की कई प्रजातियों का उपयोग औषधि के लिए भी किया जाता है और इससे तेल भी तैयार किया जाता है। 
 
ऐसे में यदि आप मछली पालन का बिज़नेस को पूरी जानकारी लेकर खोलते हैं तो मछली फार्म (business village) आपके लिए बहुत लाभदायक व्यवसाय साबित होगा।

Related Articles

Back to top button