काम की खबरपशुपालनस्वास्थ्य
टीटासूल लिक्विड स्प्रे किट: पशुओं में थनैला रोग की दवा
जब मौसम में नमी अधिक होती है या बारिश का मौसम होता है, तब थनैला रोग (tonella disease) के होने की संभावना बढ़ जाती है।

tetasool liquid spray kit: पशुपालक पशुओं में होने वाले थनैला रोग से काफी परेशान रहते हैं। इस रोग का प्रभाव दूध उत्पादन पर पड़ता है। जिससे किसानों को भरी नुकसान होता है। यह रोग पशुओं में थन पर गोबर लगने, कीचड़, थनों में चोट लगने और यूरिन का संक्रमण होने पर हो जाता है। साथ ही पशु बाड़े की नियमित रूप से साफ-सफाई न करना या दूध दुहने के समय साफ-सफाई न होने से भी यह बीमारी हो जाती है।
आपको बता दें, जब मौसम में नमी अधिक होती है या बारिश का मौसम होता है, तब थनैला रोग (tonella disease) के होने की संभावना बढ़ जाती है।
तो आइए, द रूरल इंडिया के इस पशुपालन ब्लॉग में जानें- पशुओं में होने वाला थनैला रोग के लक्षण और इसका उपाय
थनैला रोग के लक्षण (Symptoms of Tonella Disease in hindi)
- पशु के थन में सूजन हो जाता है।
- थन की बालियां गर्म हो जाती है।
- थन का रंग हल्का लाल हो जाता है।
- थनैला रोग का संक्रमण बढ़ने पर दूध निकालने का रास्ता एक दम बारीक हो जाता है।
- दूध का फटकर आता है।
थनैला रोग का निदान (Diagnosis of tonsil disease in hindi)
- आप टीटासूल लिक्विड स्प्रे किट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह एक पैक में टीटासूल नंबर -1 तथा टीटासूल नंबर-2 की 30 मिली स्प्रे बोतल आती है।
- जिसे रोगी पशुओं को सुबह और शाम दिए गए निर्देशों के मुताबिक देना है या फिर पशु चिकित्सक के मुताबिक दवा का उपयोग करें।
टीटासूल लिक्विड स्प्रे किट के फायदे (Benefits of Tetasool Liquid Spray Kit)
- टीटासूल लिक्विड स्प्रे किट दुग्ध ग्रंथियों में दुग्ध स्त्राव को नियमित करता है।
- थनों की सूजन पुरानी पड़ने लगे, तो टीटासूल थनों के कड़ेपन को दूर करता है और दुग्ध ग्रंथियों को कार्यशील बनाता है।
- टीटासूल लिक्विड स्प्रे किट स्प्रे थन की सूजन व थनैला रोग में एंटीबायोटिक, इंजेक्शन और दवाओं से ज्यादा अच्छा आराम देता है।
- टीटासूल लिक्विड स्प्रे किट तब भी आराम देता है, जब एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करती।
- थनों के कड़ेपन को और थनों में खिंचाव आदि को ठीक करता है।