खेती का सामान खरीदने के लिए टॉप वेबसाइट | Top Websites to Buy Agricultural Products
अगर आप भी दुकान के चक्कर काटने से बचना चाहते हैं। तो इन वेबसाइटों का इस्तेमाल करके कृषि संबंधित उपकरण, खाद, बीज मंगवा सकते हैं।
Top Websites to Buy Agricultural Products: हर किसान को अच्छी उपज के लिए बीज, उर्वरक और खाद की आवश्यकता होती है। कई बार सही उर्वरक समय पर ना मिलने के कारण किसानों का फसल नुकसान हो जाता है। किसान छोटे हो या बड़े हर किसान को समय पर अच्छे खाद और उर्वरक की जरूरत होती है।
आजकल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। तो भला किसान क्यूं ना डिजिटलाइजेशन का फायदा लें। ऐसे में किसान को अब उर्वरक और खाद मंगवाना और भी आसान हो गया है।
अगर आप भी दुकान के चक्कर काटने से बचना चाहते हैं। तो इन वेबसाइटों का इस्तेमाल करके बहुत आसानी से कृषि संबंधित उपकरण, खाद, बीज और अपनी जरूरत की चीजें मंगवा सकते हैं।
भारत में कृषि से जुड़े प्रोडक्ट खरीदने के लिए टॉप वेबसाइट (Top Websites to Buy Agricultural Products)
- उगाओ डॉट कॉम (https://www.ugaoo.com/)
- बिगहाट डॉट कॉम (https://www.bighaat.com/)
- इफको बाजार डॉट इन (https://www.iffcobazar.in/)
- एग्रीबेग्री डॉट कॉम (https://agribegri.com/)
- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम (https://www.flipkart.com/)
- ऐमेज़ॉन डॉट इन (https://www.amazon.in/)
उगाओ डॉट कॉम (ugaoo.com)
यदि आप छोटे किसान हैं या फिर आप बागवानी बगीचा का काम करते हैं तो आपको बड़े किसानों की तुलना में कम उर्वरक और खाद की आवश्यकता होगी। बगीचा या बागवानी के लिए उपयुक्त खाद बेचने वाले साइड की तलाश कर रहे हैं तो आप बेशक उगाओ डॉट कॉम पर विजिट कर सकते हैं। यहां अपनी जरूरत की चीजें की सही दामों में खरीद सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं गांव में ज्यादातर कम मात्रा में पोटेशियम, फॉस्फोरस युक्त खाद और उर्वरक उपलब्ध होता है। जिसकी मांग छोटे किसानों में अधिक होती है। तो आप ugao.com से खाद और उर्वरक खरीद कर अपनी बागवानी अच्छी कर सकते हैं।
बिगहाट डॉट कॉम (Bighat.com)
बिगहाट डॉट कॉम खेती से जुड़ी उर्वरक, मशीनरी के लिए बहुत ही विश्वसनीय वेबसाइट उभर कर सामने आई है। bighat.com पर सभी प्रकार के बीज से लेकर उर्वरक और मशीनरी उपलब्ध है। यह किसानों के कामों को और भी आसान बनाता है। अगर आप एक ही जगह से हर चीज लेना चाहते हैं तो बिग हाट एक ऐसी साइट है जिस पर आप सब कुछ खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप इस साइट पर खेती से जुड़े ऋण और बीमा के विषय में भी आसानी से जान सकते हैं। जोकि हर किसान के लिए बहुत ही जरूरी और फायदेमंद है।
इफको बाजार डॉट इन (IFFCO bazar.in)
इफको बाजार डॉट इन एक ऐसी वेबसाइट है। जहां पर खेती के लिए उर्वरक और खाद के साथ-साथ अगर आप मछली की खेती करते हैं। तो आपको फिश टैंक इसके अलावा अन्य सभी खेती से जुड़े जैसे मधुमक्खी पालन के आवश्यक सामान भी आसानी से मिल सकते हैं। इफको बाजार डॉट इन (IFFCObazar.in) पर किसानों के बजट में ही उर्वरक और खाद उपलब्ध होते हैं। आप अपने बजट के अनुसार सामानों का चयन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे अच्छे सामान उपलब्ध हैं।
एग्रीबेग्री डॉट कॉम (Agribegri.com)
एग्रीबेगरी डॉट कॉम ऐसी वेबसाइट है जो अपने उद्देश्य से ही किसानों में लोकप्रिय बनी हुई है। इसका उद्देश्य ही लोगों पर अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए हैं। एग्रीबेगरी डॉट कॉम का मुख्य उद्देश्य है कि जब तक किसानों को तकनीकी विकास का लाभ नहीं मिलता है। तब तक सच्ची प्रगति अधूरी है। यह वेबसाइट इसी पर खरे उतरने के लिए काम करती है यहां पर भी आपको किफायती दामों में जरूरत की छोटी से छोटी चीजों के साथ बड़ी से बड़ी चीजें आसानी से मिल जाएगी। एग्रीबेगरी डॉट कॉम (Agribegri.com) से आप एंजाइम रासायनिक से लेकर सूक्ष्म उर्वरक भी खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन (Flipkart and Amazon)
फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा। वैसे तो यह पूरी तरह से कृषि उपयोगी चीजों के लिए मशहूर ऑनलाइन साइट्स नहीं है। लेकिन इस पर घरेलू और फैशन के चीजों के साथ खाद और उर्वरक भी मिलते हैं। आप चाहे तो फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर भी अपनी जरूरत की चीजें सर्च करके मंगवा सकते हैं।
आइए, अब जानते हैं, इन साइटों पर बीज, खाद और उर्वरक ऑर्डर कैसे करें?
एग्री प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें (how to order agri product online)
सभी ऑनलाइन साइटों पर सामान ऑर्डर करने की प्रक्रिया लगभग समान ही है फिर भी आपको उदाहरण के तौर पर इफको डॉट कॉम की प्रक्रिया साझा की गई है।
- सबसे पहले गूगल पर जाकर इफको बाजार डॉट इन सर्च करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लें जिसमें आपसे कुछ जरूरी चीजें पूछे जाएंगे। उसे ध्यान से भरें इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- इसके बाद लॉगिन करें और अपना अकाउंट बनाएं। ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
- इसके बाद आप अपनी जरूरत की चीजें आर्डर कर पाएंगे।
- सामान ऑर्डर करने के लिए आपको सर्च बार में अपने जरूरत की चीजों को टाइप करना है।
- उसके बाद अगर आपको सामान पसंद आता है तो checkout पर क्लिक करें।
- इसके बाद डिलीवरी ऐड्रेस डालें।
- फिर आपको पेमेंट के विकल्प ढूंढने होंगे आप चाहे तो कैश ऑन डिलीवरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद अपना ऑर्डर कंफर्म करें।
- इस तरह से आप सामान ऑर्डर कर सकते हैं और दिए गए डिलीवरी डेट पर सामान आपके डिलीवरी एड्रेस पर पहुंच जाता है।
ये तो थी, भारत में कृषि से जुड़े प्रोडक्ट खरीदने के लिए टॉप वेबसाइट (Top Websites to Buy Agricultural Products) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।