कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले 101+ बिजनेस आइडिया

Click here
ताजा खबरेंबिजनेस आइडिया

Tent house business: टेंट हाउस बिजनेस कैसे करें, यहां जानें

टेंट हाउस के बिजनेस (Tent House Business) में आपको मार्केटिंग के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं  है।

Tent House Business: टेंट हाउस का बिजनेस कैसे शुरू करें, यहां जानें

tent house business: मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। हमारे समाज में छोटे-बड़े कई मांगलिक कार्यक्रम जैसे- शादी, तिलकोत्सव, जन्मोत्सव होते रहते हैं। इन आयोजनों के लिए टेंट हाउस की जरूरत पड़ती ही है। जोकि अपने घर में कर पाना संभव नहीं है। इसके लिए कुर्सी, टेबल, दरी, लाइट, बर्तन आदि की आवश्यकता होती है। जिसे आप टेंट हाउस से किराए पर लेते हैं। ऐसे में इस समय टेंट हाउस का बिजनेस बहुत ही सफल व्यवसाय है। अगर आप भी कुछ करने की सोच रहे हैं तो टेंट हाउस का बिजनेस (tent house business hindi) अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

 

तो आइए, द रुरल इंडिया के इस ब्लॉग में टेंट हाउस का बिजनेस कैसे करें (tent house ka business kaise shuru karen), इसकी संपूर्ण जानकारी जानें। 

 

आप इस ब्लॉग में जानेंगे-

  • टेंट हाउस बिजनेस में स्कोप
  • टेंट हाउस का बिजनेस कैसे शुरू करें
  • टेंट हाउस में लगने वाले सामान
  • सामान कहां से खरीदें
  • टेंट हाउस की मार्केटिंग कैसे करें
  • टेंट हाउस के बिजनेस में लागत
  • टेंट हाउस के बिजनेस में मुनाफा
  • टेंट हाउस बिजनेस में ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

 

टेंट हाउस के बिजनेस में स्कोप (Scope in Tent House Business)

टेंट हाउस के बिजनेस (tent house business) में हम भविष्य की बात करें तो यह काफी अच्छा है। क्योंकि हमारे देश में मंगल कार्यक्रम लगभग साल भर ही चलते रहते हैं। और हम बात करे टेंट हाउस के इस्तेमाल की तो यह ज्यादातर शादी विवाह में किया जाता है। 

 

आजकल टेंट भी कई तरह के आने लगे हैं जो आप के जलसे को काफी आकर्षित बनाने में मदद करते हैं। तो आप अगर अच्छा टेंट रखते हैं तो आप का मुनाफा अच्छा होगा। इसके अलावा टेंट में लगने वाले सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। यह  बिजनेस सिर्फ शहर में ही नहीं गांव में भी काफी अच्छा चलता है। आप चाहे तो शादी विवाह में स्टेज और मंडप सजावट का भी काम कर सकते हैं।

 

101+ बिजनेस आइडिया

टेंट हाउस का बिजनेस कैसे शुरू करें (tent house ka business kaise shuru karen)

टेंट हाउस का बिजनेस (Tent House Business) शुरू करने से पहले योजना बना लें। क्योंकि यह बिजनेस कम लागत का बिजनेस नहीं है। इसके लिए आपको अच्छी खासी पूंजी लगानी पड़ेगी। टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने से पहले आप जगह का चुनाव कर लें। क्योंकि आपको इस काम के लिए एक बड़े हॉल या स्टोर रूम की जरूरत पड़ेगी। आप चाहे तो किराए पर ले सकते हैं। या फिर अपने घर में भी सामान रख सकते हैं। इसके साथ ही आपको सामान लाने और ले जाने के लिए मजदूरों की आवश्यकता भी पड़ेगी। आपको समान कहां से कितना लेना है यह सोच लें। किराए पर या खुद की एक ट्रैक्टर या कोई भी गाड़ी रखें। उसके बाद ही टेंट हाउस का काम शुरू करें।

 

टेंट हाउस में लगने वाले सामान

  • लोहे के खंभे 
  • लाइट
  •  सीढ़ी
  • दरी 
  • गद्दा 
  • चारपाई 
  • रजाई 
  • बांस के खंभे या आने डिजाइनर खंभे
  • टेंट में लगाने वाले कपड़े 
  • पर्दा
  •  प्लास्टिक वाटर प्रूफ टेंट के कपड़े

इसके अलावा खाना बनाने और खाना रखने के लिए बर्तन रखना पड़ता है। जैसे- 

  • भट्टी 
  • तंदूर 
  • बड़ी कड़ाही
  • कराह
  • बड़े भगौने
  • बाल्टी
  • छानने के लिए सामान

 

टेंट हाउस के लिए सामान कहां से खरीदें

टेंट के बिजनेस (Tent House Business) में लगने वाले सामान जो लोहे के हो। आप चाहे तो उसे खुद बनवा सकते हैं। या अपने आसपास की दुकान से खरीद सकते हैं। टेंट का सामान खरीदने से पहले किसी पुराने टेंट बिजनेस वाले व्यक्ति से बात कर लें। और समझे कि क्या कैसा लेना चाहिए। अच्छा होगा कि सामान खरीदते समय उन्हें अपने साथ ले जाएं।  इसके अलावा आप किसी अच्छे दुकानदार से संपर्क करें और थोक में सभी सामान ले सकते हैं बर्तन पर्दा प्लेट आदि। लाइट और सजावट के सामान के लिए भी किसी बड़े दुकानदार से ही संपर्क करें। जो होलसेल के दाम में आपको सारे सामान दें।

 

टेंट हाउस की मार्केटिंग कैसे करें (How to Marketing a Tent House)

टेंट हाउस के बिजनेस (Tent House Business) में आपको मार्केटिंग के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं  है। गांव या शहर में आप चाहे तो अपने आसपास के लोगों को बोल सकते हैं। आप और भी लोगों से सिर्फ गुजारिश ही कर सकते हैं कि किसी भी मांगलिक कार्यक्रम पर वह आपका टेंट बुक करें। 

 

अगर समय पर आप अपने ग्राहकों तक समय से सामान पहुंचाते हैं और ले जाते हैं तो आपका यह बिजनेस अच्छे से चलेगा। इसके अलावा मार्केटिंग में आप सिर्फ भाड़े पर अपना सामान देकर ही कर सकते हैं। अगर आप सामान अच्छा देते हैं और आप के सजावट अच्छे रहते हैं तो लोग आपसे से ही टेंट हाउस बुक करेंगे।

टेंट हाउस बिजनेस में लागत (Tent House Business Cost)

टेंट हाउस के बिजनेस के लिए आपको लागत में मजबूती रखनी होगी। क्योंकि बिना लागत के यह बिजनेस शुरू नहीं किया जा सकता है। आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 4-5 लाख तक का इंतजाम करना होगा। तभी इस बिजनेस के बारे में सोच सकते हैं।

 

अगर आप छोटे स्तर पर काम कर रहे हैं तो आप चाहे तो किसी बड़े टेंट हाउस वाले से जयमाला की कुर्सियां व अन्य कुर्सियां भाड़े पर ले सकते हैं। लेकिन अगर आप खुद ही यह बिजनेस बड़े पैमाने पर करने की सोच रहे हैं तो आपको कुर्सियां खरीदने में ही लगभग 1-2 लाख तक का लागत लगाना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य सामानों में अपने हिसाब से लागत लगा सकते हैं। लेकिन सजावट के सामान जो चलन में हो उन्हीं का इस्तेमाल करें।

 

टेंट हाउस बिजनेस में मुनाफा (profit in tent house business)

टेंट हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है। जो हमारे देश में कभी भी बंद नहीं हो सकता है। सालों भर कुछ ना कुछ कार्यक्रम होते ही रहते हैं। तो अगर आप अपने टेंट हाउस में अच्छे सामान रखते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा मिल सकता है। ध्यान रहे कि उन्हीं सारे चीजों का इस्तेमाल करे जो ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि सजावट अच्छी होगी तो लोग आपके ही टेंट हाउस की बुकिंग करेंगे। 

 

समय-समय पर पुरानी चीजों को बदलते रहे। शुरुआत के कुछ दिनों के मुनाफे को अपने बिजनेस में ही लगाएं। और अपना बिजनेस बढ़ाएं। इससे आपको आगे और मुनाफा मिल सकता है।

 

टेंट हाउस के बिजनेस में ध्यान रखने वाली बातें 

  • समान अच्छा रखें।
  • टेंट हाउस के समान अगर आप एक बार खरीदते हैं तो कई सालों तक चल सकता है।
  • पर्दा और बर्तन के लिए खासकर सफाई का ध्यान दें।
  • ट्रेंड करने वाली सजावट को ही रखें।
  • नए लोगों से मनमानी पैसे ना ले।
  • काम करने वाले लेबर मजदूरों से अच्छे से पेश आएं।
  • अपने ग्राहकों से भी अच्छा व्यवहार रखें।

 

बिजनेस के लिए सरकार से मिलने वाली मदद

आजकल सरकार युवाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए बहुत से प्रोत्साहन दे रही है। अगर आपके पास टेंट हाउस के बिजनेस के लिए पूंजी की कमी है। तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन ले सकते हैं। इसके अलावा सभी बैंकों में बिजनेस के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है।

Related Articles

Back to top button